ISRO ने कर दिया कमाल, पृथ्वी की निगरानी करने वाले उपग्रह PSLV-C36 RESOURCESAT-2A को लाँच किया

isro-launched-PSLV-C36-RESOURCESAT-2A-from-sriharikota
isro-launched-PSLV-C36-RESOURCESAT-2A-from-sriharikota

चेन्नई, 7 दिसम्बर: भारतीय अंतरिक्ष एजेंसी ने 1,235 किलोग्राम के पृथ्वी अवलोकन उपग्रह रिसोर्ससैट -2 ए को ले जाने वाले ध्रुवीय उपग्रह प्रक्षेपण यान (पीएसएलवी) को आज श्रीहरिकोटा से लांच कर दिया। भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) के अनुसार, वास्तविक समय अनुकरण जांच और डेटा प्रसारण की जांच पूरी हो चुकी थी और उपग्रह को सुबह ही चालू कर दिया था।

रॉकेट के लिए 36 घंटों की उल्टी गिनती 5 दिसंबर रात 10.25 बजे से शुरू हुई थी।

इस रॉकेट को आंध्र प्रदेश के श्रीहरिकोटा रॉकेट रॉकेट पोर्ट के पहले लांच पैड से सुबह 10.25 बजे लांच किया गया।

इसरो के अनुसार, पीएसएलवी का 'एक्सएल' रॉकेट प्रकार रिसोर्ससैट-2ए को 817 किलोमीटर ध्रुवीय सूर्य समकालिक कक्षा में स्थापित कर देगा।

इसरो ने कहा कि वह अंतर्राष्ट्रीय ग्राहकों अपने उपग्रहों के प्रक्षेपण के लिए पीएसएलवी रॉकेट प्रदान करते हैं।

1994 से 2016 तक पीएसएलवी रॉकेट से 121 उपग्रहों का प्रक्षेपण हो चुका है, जिनमें 70 विदेशी और 42 भारतीय थे।
फेसबुक, WhatsApp, ट्विटर पर शेयर करें

India

Post A Comment:

0 comments: