43 साल देश की सेवा करके सेवानिवृत्त हुए सेना प्रमुख दलबीर सिंह सुहाग, विपिन रावत को सौंपी कमान

ex-army-chief-dalbir-singh-sugah-retired-on-31-december
ex-army-chief-dalbir-singh-sugah-retired-on-31-december
नई दिल्ली, 31 दिसम्बर: भारतीय सेना प्रमुख जनरल दलबीर सिंह 43 साल देश की सेवा करने के बाद शनिवार को सेवानिवृत्त हो गए। उन्होंने सैन्य अभियानों के लिए सेना को 'पूरी छूट' देने के लिए सरकार को धन्यवाद दिया।उन्होंने अपने उत्तराधिकारी जनरल बिपिन रावत को सेना की कमान सौंप दी।

दलबीर सिंह ने नई दिल्ली में साउथ ब्लॉक स्थित मैदान में गार्ड ऑफ ऑनर का निरीक्षण करने के बाद कहा, "43 साल देश की सेवा करने के बाद आज मैं सेवानिवृत्त हो रहा हूं। मैं उन शहीदों को सलाम करता हूं, जिन्होंने कुर्बानियां दी।"

जनरल दलबीर ने पूर्व सैन्यकर्मियों को वन रैंक वन पेंशन (ओआरओपी) देने के लिए भी सरकार को धन्यवाद दिया।

दलबीर सिंह ने भारतीय सेना के साहस की सराहना करते हुए कहा, "भारतीय सेना दुनिया की सबसे कुशल और मजबूत सेना है। हमारे नेता सक्षम हैं और जवान बहादुर हैं।"
फेसबुक, WhatsApp, ट्विटर पर शेयर करें

India

Post A Comment:

0 comments: