नोटबंदी की समयसीमा समाप्त, कांग्रेस ने PM MODI पर की सवालों की बमबारी, क्या सब कुछ सही हो गया?

demonetisation-time-end-congress-ask-modi-series-of-questions
demonetisation-time-end-congress-ask-modi-series-of-questions

New Delhi, 30 December: पुराने नोटों को जमा कराने की समयसीमा आज समाप्त हो रही है। प्रधानमंत्री मोदी ने पैसे जमा करने और पैसे निकालने की समस्या ख़त्म होने के लिए 50 दिनों का समय माँगा था, कल 50 दिन ख़त्म हो गए हैं और आज 51 दिन है, आज के बाद बैंकों में पुराने नोट जमा नहीं होंगे, सिर्फ RBI में 31 मार्च तक पुराने नोट जमा किये जा सकेंगे लेकिन उसके लिए कई सारी प्रक्रियाओं से गुजरना होगा। नोटबंदी की समयसीमा समाप्त होने के बाद कांग्रेस ने प्रधानमंत्री मोदी पर सवालों की बमबारी कर दी है, कांग्रेस नेता रणदीप सूरजेवाला ने कहा कि नोटबंदी यानी देशबंदी की समय सीमा समाप्त हो गयी है, कांग्रेस ने मोदी से ये प्रश्न पूछे हैं - 
  1. मोदी ने वादा किया था कि 50 दिनों में सब कुछ सही हो जाएगा, क्या कल से लोग बैंकों से अपने पैसे निकाल सकेंगे?
  2. क्या कल के बाद लोगों को उसी प्रकार से पैसे मिलेंगे जिस प्रकार से पहले मिलते थे?
  3. क्या कल से सभी ATM काम करना शुरू कर देंगे। 
  4. नोटबंदी के बाद जिन लोगों को नुकसान हुआ है, क्या मोदीजी उनके नुकसान की भरपाई करेंगे?
  5. क्या मोदीजी किसानों को मिनिमम सपोर्ट प्राइस (MSP) से 20 फ़ीसदी अधिक राशि देंगे?
  6. क्या मोदीजी दुकानदारों और छोटे व्यापारियों को इनकम टैक्स में 50 फ़ीसदी की छूट देंगे?
  7. क्या आप किसानों की समस्याओं पर ध्यान देंगे?
  8. क्या MG NREGA के मजदूरों को डबल सैलरी मिलेगी?
  9. क्या आप 25 लाख लोगों को बेरोजगारी भत्ता देंगे जिनकी नौकरी नोटबंदी की वजह से जा चुकी है?
  10. क्या आप BPL परवारों की महिलाओं के बैंक खातों में 25000 रुपये जमा करेंगे?
सुरजेवाला ने कहा कि देश प्रधानमंत्री मोदी से इन सवालों के जवाब जानना चाहता है और उन्हें उत्तर देना चाहिए। 
फेसबुक, WhatsApp, ट्विटर पर शेयर करें

India

Post A Comment:

0 comments: