बुरे फंसे जस्टिस काटजू, सुप्रीम कोर्ट ने भेजा अवमानना का नोटिस

supreme-court-issued-notice-to-ex-justice-markandey-matju
supreme-court-issued-notice-to-ex-justice-markandey-matju

नई दिल्ली, 11 नवंबर: सर्वोच्च न्यायालय ने अपने पूर्व न्यायाधीश मरक डेय काटजू को शुक्रवार को अवमानना नोटिस जारी किया। अदालत ने उनसे पूछा कि एक ब्लॉग में न्यायाधीशों की निंदा करने के मामले में उनके खिलाफ अवमानना की कार्यवाही क्यों न शुरू की जाए। न्यायमूर्ति रंजन गोगोई, न्यायमूर्ति प्रफुल्ल सी. पंत और न्यायमूर्ति उदय उमेश ललित की पीठ ने नोटिस जारी किया। नोटिस जारी होने के वक्त काटजू अदालत में मौजूद थे।

अदालत ने महान्यायवादी मुकुल रोहतगी को ब्लॉग की प्रति दिखाई। रोहतगी ने कहा कि ब्लॉग के विशिष्ट अंश 'असंयमित' हैं लेकिन इनसे अवमानना का मामला नहीं बनता।

पीठ ने काटजू को जवाब के लिए आठ हफ्ते का समय दिया। पीठ ने कहा कि काटजू ने ब्लॉग में फैसले की नहीं, न्यायाधीशों की आलोचना की है।
फेसबुक, WhatsApp, ट्विटर पर शेयर करें

India

Post A Comment:

0 comments: