सिमी आतंकियों के मारे जाने पर मानवाधिकार आयोग ने रपट मांगी

simi-terrorists-encounter-human-right-commission-ask-detail-report
simi-terrorists-encounter-human-right-commission-ask-detail-report

नई दिल्ली, 1 नवंबर: राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (एनएचआरसी) ने कथित मुठभेड़ में सिमी के आठ आतंकियों के मारे जाने पर मध्य प्रदेश सरकार से विस्तृत रपट मांगी है। रपट छह हफ्ते के अंदर देनी है। आयोग ने राज्य के मुख्य सचिव, पुलिस महानिदेशक, महानिदेशक (कारागार) और महानिरीक्षक (कारागार) को नोटिस भेजा है।

एनएचआरसी ने एक बयान में कहा है, "आयोग ने भोपाल केंद्रीय कारागार से सिमी के आठ विचाराधीन कैदियों के भागने और उन्हें मारे जाने की मीडिया रपट का खुद से संज्ञान लिया है।"

सिमी के सभी आठ आतंकियों को भोपाल के बाहरी इलाके में सोमवार को मार गिराया गया था। पुलिस का कहना है कि ये सभी प्लेट और चम्मच की मदद से एक पुलिस प्रहरी की हत्या कर फरार हुए थे और इन्होंने जेल का ताला टूथब्रश और लकड़ी की मदद से खोला था।

पुलिस का कहना है कि जब इन्हें घेरा गया और इनसे समर्पण के लिए कहा गया, तो उस वक्त ये सभी हथियारों से लैस थे।

घटना के सिलसिले में पांच जेल अधिकारियों को निलंबित किया गया है।
फेसबुक, WhatsApp, ट्विटर पर शेयर करें

Madhya Pradesh

States

Post A Comment:

0 comments: