बाल दिवस पर राष्ट्रपति ने बांटे राष्ट्रीय पुरस्कार

Chindrens day news. President Pranab Mukherjee distributed national awards on Chindren day India
president-pranab-mukherjee-distributed-national-awards-children-day

नई दिल्ली, 14 नवंबर: राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने सोमवार को बाल दिवस के मौके पर राष्ट्रपति भवन में युवा पैरालम्पिक तैराक खिलाड़ी कुमारी रेवती नायका और शतरंज खिलाड़ी देव शाह को राष्ट्रीय पुरस्कर से सम्मानित किया। कुल 31 खिलाड़ियों को यह पुरस्कार दिए गए। 

यह राष्ट्रीय पुरस्कार असाधारण उपलब्धि के लिए राष्ट्रीय बाल पुरस्कार 2016, राष्ट्रीय बाल कल्याण पुरस्कार 2015 (संस्था), राष्ट्रीय बाल कल्याण पुरस्कार 2015(व्यक्तिगत), राजीव गांधी मानव सेवा पुरस्कार 2016 श्रेणियों में दिए गए। 

असाधारण उपलब्धि के लिए राष्ट्रीय बाल पुरस्कार 31 बच्चों को दिए गए। 

तैराकी में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए 16 वर्षीय रेवती नायका को स्वर्ण पदक दिया गया। नौ साल के देव शतरंज में यह पुरस्कार पाने वाले सबसे युवा खिलाड़ी रहे। 

अन्य 29 खिलाड़ियों को शिक्षा, खेल, कला, संस्कृति, संगीत श्रेणियों में यह पुरस्कार दिए गए। 

पांच संस्थाओं और तीन व्यक्तिगत शख्सियतों को 2015 में बाल विकास एवं कल्याण की दिशा में अच्छा काम करने वालों को पुरस्कार दिए गए। 

राजीव गांधी मानव सेवा पुरस्कार बिहार के देवेश नाथ दीक्षित, झारखंड की वंदना कुमारी और केरल के येसु एस को दिए गए। 

देशक की महिला एवं बाल विकास मंत्री मेनका गांधी भी इस मौके पर मौजूद रहीं। 
फेसबुक, WhatsApp, ट्विटर पर शेयर करें

India

Post A Comment:

0 comments: