कालेधन पर लगाम के लिए 1000, 500 के नोट बंद, राष्ट्रपति ने की प्रधानमंत्री मोदी की तारीफ

president-praised-pm-modi-decison-for-stopping-1000-500-notes
president-praised-pm-modi-decison-for-stopping-1000-500-notes

नई दिल्ली, 8 नवंबर: राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने मंगलवार को मोदी सरकार द्वारा 1000 रुपये और 500 रुपये के नोट अवैध घोषित करने के निर्णय का स्वागत किया और इसे एक साहसी कदम बताया। इसके साथ ही उन्होंने लोगों से आग्रह किया कि इसे लेकर अफरा-तफरी न मचाएं। 

इसके पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुखर्जी से मुलाकात की और उन्हें सरकार के निर्णय से अवगत कराया।

राष्ट्रपति भवन की ओर से जारी एक बयान में कहा गया है, "राष्ट्रपति मुखर्जी ने सरकार द्वारा उठाए गए साहसी कदम का स्वागत किया, जो काला धन और नकली नोटों के खुलासे में मदद करेगा। उन्होंने लोगों से आग्रह किया कि वे अफरा-तफरी न मचाएं और 1000/500 के नोट बदलने के लिए सरकार के दिशानिर्देशों का पालन करें।"
फेसबुक, WhatsApp, ट्विटर पर शेयर करें

India

Post A Comment:

0 comments: