बुलेट ट्रेन की सवारी के बाद बोले PM MODI 'भारत में भी जल्द दौड़ाऊँगा यही बुलेट ट्रेन'

india-pm-modi-travelled-in-bullet-train-from-kobe-to-tokyo
india-pm-modi-travelled-in-bullet-train-from-kobe-to-tokyo

टोक्यो, 12 नवंबर: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को जापान के प्रधानमंत्री शिंजो आबे के साथ टोक्यो से शिंकनसेन बुलेट ट्रेन में सवार होकर कोबे के लिए रवाना हुए। मोदी द्विपक्षीय वार्षिक शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए जापान में हैं। 

बुलेट ट्रेन की सवारी के बाद प्रधानमंत्री मोदी से जब मीडियाकर्मियों ने बातचीत की तो मोदी ने बताया कि मैंने जापान की बुलेट ट्रेन देखने और सवारी का अनुभव लेने आया हूँ ताकि भारत में भी जल्द बुलेट ट्रेन चला सकूँ, उन्होंने कहा कि जापान के साथ करार हो चुका है और वे जल्द ही भारत में भी बुलेट ट्रेन दौड़ाएंगे। 

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता विकास स्वरूप ने ट्वीट कर कहा, "भारत, जापान के बीच संबंधों में गति आई है। प्रधानमंत्री मोदी और जापान के प्रधानमंत्री शिंजो आबे शिंकानसेन बुलेट ट्रेन में सवार होने के लिए टोक्यो स्टेशन पहुंचे।"

स्वरूप ने एक अन्य ट्वीट में दोनों नेताओं की बुलेट ट्रेन के भीतर की एक तस्वीर साझा करते हुए कहा, "अद्भुत रेल यात्रा के दौरान दोनों नेताओं के बीच अद्भुत मित्रता। प्रधानमंत्री मोदी और आबे कोबे में शिनकानसेन बुलेट ट्रेन में।"

मोदी और आबे बुलेट ट्रेन के जरिए कोबे का दौरा करेंगे। मुंबई-अहमदाबाद हाईस्पीड रेलवे में भी समान प्रौद्योगिकी का इस्तेमाल किया जाएगा।

आज तीन दिवसीय द्विपक्षीय वार्षिक शिखर सम्मेलन का आखिरी दिन है।

मोदी का पिछले दो वर्षो में जापान का यह दूसरा दौरा है।
फेसबुक, WhatsApp, ट्विटर पर शेयर करें

International

Post A Comment:

0 comments: