पाकिस्तानी कलाकारों से इतना प्यार है तो सलमान खान क्यों नही चले जाते पाकिस्तान: साध्वी प्राची

sadhvi-prachi-attack-salman-khan-for-favoring-pakistani-actors, sadhvi prachi news, sadhvi prachi, salman khan, pakistani actors, india pakistan
sadhvi-prachi-attack-salman-khan-for-favoring-pakistani-actors

जबलपुर, 2 अक्टूबर: साध्वी प्राची ने भारत और पाकिस्तान के रिश्तों में चल रही तल्खी के बीच पाकिस्तानी कलाकारों पर हमला बोलते हुए कहा कि वे अपनी कला को अपने देश में ही दिखाएं, और अगर इन कलाकारों के प्रति सलमान, शाहरुख व अमिर खान सहित अन्य को हमदर्दी है तो वे भी पाकिस्तान चले जाएं। हमारे देश का खाकर पाकिस्तान से हमदर्दी नहीं चलेगी। पाकिस्तान कलाकारों के भारत में आकर कार्यक्रम देने पर कई हिंदूवादी संगठनों को सख्त ऐतराज है, इतना ही नहीं उनके भारत में होने वाले कार्यक्रमों पर भी विरोध जताया जा रहा है। इस पर सलमान खान पाक कलाकारों के समर्थन में सामने आए, जिसका भी विरोध हुआ है। साध्वी प्राची ने सलमान खान के नरमी वाले बयान पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की है।

जबलपुर प्रवास पर आई साध्वी प्राची ने रविवार को संवाददाताओं से कहा कि यह बात ठीक है कि पड़ोसी से मिलकर रहना चाहिए, लेकिन यदि पड़ोसी बदमाश हो तो उसे सबक सिखाना भी जरूरी है, क्योंकि लातों के भूत कभी बातों से नहीं मानते हैं।

उन्होंने महात्मा गांधी और कांग्रेस पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि महात्मा गांधी कभी उनके आदर्श नहीं हो सकते, वे तो गांधी जयंती पर गोडसे को नमन करती हैं, क्योंकि अगर वे गांधी के सीने में गोली नहीं मारते तो आज हिंदुस्तान मक्का-मदीना में नमाज पढ़ रहा होता। 

उन्होंने पाकिस्तान की समस्या का जनक गांधी को बताया। उन्होंने कहा कि कश्मीर की समस्या पैदा करने वाले भी वही हैं। जवाहरलाल नेहरू को प्रधानमंत्री बनवाकर गांधी ने ये समस्या पैदा की थी। इसी समस्या के चलते हजारों सैनिक शहीद हो रहे हैं। गांधी नहीं मेरे आदर्श चंद्र शेखर आजाद, भगत सिह व बिस्मिल हैं।

उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सराहना करते हुए कहा कि इस देश में लालबहादुर शास्त्री के बाद वे दूसरे ऐसे प्रधानमंत्री हैं, जिन्होंने देश के हजारों शहीदों की शहादत का बदला लिया है।

उन्होंने कहा कि कांग्रेस की सरकारें घोटालों की सरकारें रही, लेकिन वर्तमान सरकार के कार्यकाल में लोग घोटाले भूल गए हैं।

उन्होंने कहा कि चीन लगातार पाकिस्तान का समर्थन कर रहा है। मसूद अजहर जैसे आतंकी को वह आतंकी नहीं मान रहा। इस तरह आतंकी देश का समर्थक चीन भी आतंकी है इसलिए भारत में चीन का कोई सामान नहीं बिकना चाहिए। चीनी वस्तुओं की होली जलाकर रामदेव के उत्पादों का उपयोग करें ताकि देश का धन देश में ही रहे।
फेसबुक, WhatsApp, ट्विटर पर शेयर करें

Entertainment

Post A Comment:

0 comments: