कुछ लोग छोटी घटनाओं को बड़ा बनाकर कांटे को नासूर बना रहे हैं, ऐसे लोगों से बचें: मोहन भागवत

rss-chief-mohan-bhagwat-warn-to-aware-from-dirty-politician-india, mohan bhagwat, rss chief mohan bhagwan, dirty politician, modi, udi attack
rss-chief-mohan-bhagwat-warn-to-aware-from-dirty-politician-india

नागपुर, 11 अक्टूबर: राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) प्रमुख मोहन भागवत ने मंगलवार को छोटी घटनाओं को बड़ा बनाने को लेकर विपक्षी पार्टियों पर निशाना साधा और लोगों से ऐसी ताकतों से सतर्क रहने का आग्रह किया। 

भागवत ने यहां आरएसएस के 91वें स्थापना दिवस के दौरान अपने वार्षिक भाषण में कहा, "आजकल छोटी घटनाओं को बड़ा बनाया जा रहा है।"

उन्होंने कहा, "(वे) कांटे को नासूर बनाने का काम कर रहे हैं।"

उन्होंने साथ ही कहा कि कुछ लोग एकजुट नहीं होना चाहते और "हमें सभी लोगों को ऐसी ताकतों से सतर्क करने की जरूरत है।"

भागवत ने कहा, "हमें समाज को इस प्रथा के प्रति जागरुक करने की जरूरत है, ताकि वे उसका शिकार न बनें।"

केशव बलिराम हेडगेवार ने सितंबर 1925 में आरएसएस की स्थापना की थी। हर वर्ष विजयदशमी के दिन संघ का स्थापना दिवस मनाया जाता है।
फेसबुक, WhatsApp, ट्विटर पर शेयर करें

Maharashtra

States

Post A Comment:

0 comments: