पाकिस्तान के सेना प्रमुख ने नियंत्रण रेखा का दौरा किया, सैनिकों की तयारी से पूर्ण संतुष्ट

pakistan-army-chief-raheel-sharif, pakistan news, india paksitan war, bharat pakistan, india pakistan tension
pakistan-army-chief-raheel-sharif

इस्लामाबाद, 9 अक्टूबर: पाकिस्तान के सेना प्रमुख जनरल राहील शरीफ ने रविवार को नियंत्रण रेखा (एलओसी) का दौरा किया और वहां तैनात सैनिकों की अग्रिम पंक्ति की 'तैयारियों' पर संतोष व्यक्त किया। 'न्यूज इंटरनेशनल' की रिपोर्ट के मुताबिक, जनरल शरीफ ने पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर के हाजी पीर क्षेत्र का दौरा किया।

समाचार पत्र के अनुसार, स्थानीय फॉरमेशन कमांडर ने जनरल को एलओसी की स्थिति का विस्तृत ब्योरा दिया।

समाचार पत्र के अनुसार, "जनरल शरीफ ने नियंत्रण रेखा पर सैनिकों के मनोबल, उनकी तैयारियों और निगरानी पर पूर्ण संतुष्टि व्यक्त की।"

समाचार पत्र ने भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव की स्थिति के मद्देनजर सेना प्रमुख के दौरे को महत्वपूर्ण बताया है।

रिपोर्ट के अनुसार जनरल शरीफ इससे पहले 10 कॉर्प्स मुख्यालय गए थे, जिस पर पूरे एलओसी की जिम्मेदारी है।
फेसबुक, WhatsApp, ट्विटर पर शेयर करें

International

Post A Comment:

0 comments: