AAAP वालों ने कहा 'हम चीनी सामानों का कर रहे हैं बहिष्कार’ गिफ्ट खोला तो निकला ‘मेड इन चाइना'

faridabad-news-aaap-boycotting-china-product-but-given-china-gift
faridabad-news-aaap-boycotting-china-product-but-given-china-gift

Faridabad, 21 October: पार्टियाँ कितना राजनीतिक दावे करती हैं इसका आज आपको अंदाजा हो जाएगा क्योंकि कुछ लोग जो कहते हैं वे खुस उस चीज को फॉलो नही करते या कभी कभी अनजाने में ही गलती कर बैठते हैं। 

आज नयी पार्टी आपकी अपनी अधिकार पार्टी - AAAP ने गठन के बाद पहली प्रेस कांफ्रेंस की और पत्रकारों के सवालों के जवाब दिए, इस दौरान पार्टी ने बताया की हमने स्वदेशी को बढ़ावा देने के लिए चीनी सामानों के बहिष्कार का अभियान चलाया है और अगले कुछ दिनों में हम घर घर जाकर लोगों को जागरूक करेंगे। 

प्रेस वार्ता के दौरान पार्टी पदाधिकारियों ने पत्रकारों को गिफ्ट देकर विदा किया लेकिन जब पत्रकारों ने घर जाकर गिफ्ट खोला तो गिफ्ट ही मेड इन चाइना निकल गया। 

अब सवाल यह उठता है कि जब पार्टी वाले खुस ही मेड इन चाइना सामान खरीदकर लोगों को गिफ्ट दे रहे हैं तो ये लोग देशवासियों ने चीनी सामानों के बहिष्कार का अनुरोध कैसे करेंगे। 
फेसबुक, WhatsApp, ट्विटर पर शेयर करें

Haryana

States

Post A Comment:

0 comments: