मोदी किसानों को भूल गए, मायावती मजबूत हो गयीं, सपा का टायर पंचर था, अब फट गया: राहुल गाँधी

rahul gandhi khaat sabha, chitrakoot, rahul gandhi in chitrakoot, congress president rahul gandhi, up news up election
rahul gandhi went Chitrakoot attack modi in khaat sabha

चित्रकूट, 16 सितंबर: कांग्रेस के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राहुल गांधी की किसान यात्रा शुक्रवार को उत्तर प्रदेश के बुंदेलखंड क्षेत्र स्थित चित्रकूट पहुंची। यहां कामतानाथ मंदिर में पूजा के बाद राहुल ने खाट सभा की, जिसमें उन्होंने केंद्र की मोदी सरकार पर वार किया। पोद्दार इंटर कॉलेज में हुई खाट सभा में उन्होंने कहा कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को किसानों से कोई लेना-देना नहीं है। वह तो लोकसभा चुनाव में अंधाधुंध पैसे झोंकने के लिए कुछ उद्योगपतियों से जो कर्ज लिया था, उसे चुकाने में लगे हैं। उन्होंने चंद चहेते उद्योगपतियों का कर्ज माफ किया है, किसानों का नहीं।

राहुल ने कहा कि किसान अपनी दाल की फसल 10 रुपये प्रति किलो बेचत है और बाजार में बिक रही 140 रुपये। इसी तरह पेट्रोल की कीमत 140 रुपये प्रति बैरल है और जनता से वसूले जा रहे हैं 66 रुपये प्रति लीटर। यह सब केंद्र सरकार की गलत नीतियों की चलते हो रहा है। 

उन्होंने कहा कि आरएसएस और भाजपा सत्ता हथियाने के लिए मंदिर-मस्जिद के नाम पर जनता को लड़ाते हैं, इनसे सावधान रहने की जरूरत है। वहीं बसपा को प्रदेश की जनता से कोई लेना-देना नहीं है। इस पार्टी में सिर्फ एक व्यक्ति मजबूत हुआ, वह हैं पार्टी की मुखिया।

उत्तर प्रदेश में सत्तारूढ़ समाजवादी पार्टी (सपा) में चल रही सियासी तूफान पर भी कांग्रेस उपाध्यक्ष ने चुटकी ली। उन्होंने कहा कि सपा की साइकिल तो पहले से पंचर थी, अब तो टायर भी फट गया है। 

चित्रकूट में राहुल गांधी सबसे पहले कामतानाथ मंदिर गए। वहां उन्होंने महंत राम स्वरूपाचार्य और पुजारी मदन दास ने मुलाकात की और विधिवत दर्शन-पूजन कर किए। उनके मंदिर से निकले पर आंगनवाड़ी सेविकाओं ने राहुल को ज्ञापन सौंपा। राहुल ने उनकी बात संसद में उठाने का आश्वासन दिया।
फेसबुक, WhatsApp, ट्विटर पर शेयर करें

States

Uttar Pradesh

Post A Comment:

0 comments: