उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी का एक कारनामा बताते हुए आज PM MODI को भी लगा ‘डर’: पढ़ें

pm-narendra-modi-gonda-rally-smachar-in-hindi
गोंडा: आज प्रधानमंत्री मोदी ने उत्तर प्रदेश के गोंडा में चुनावी रैली को संबोधित किया, उन्होंने आज समाजवादी पार्टी के एक ऐसे कारनामे के बारे में बताया जिसे बताते हुए उन्हें भी डर लग रहा था, उन्हें भी टेंशन हो रही थी लेकिन मोदी ने सपा के इस कारनामे को बता ही दिया। 

मोदी ने बताया कि एक थोक व्यापार होता है और एक फुटकर व्यापार होता है। मैं देख रहा हूँ कि हिंदुस्तान के हर राज्य की परीक्षाओं में छोटी मोटी चोरी की घटनाएं होती हैं, कहीं कोई विद्यार्थी चोरी करता है, कभी कोई मास्टर जी करते हैं लेकिन गोंडा में तो जत्थाबंद चोरी का व्यापार चलता है, यहाँ पर चोरी करने की नीलामी चलती है, यहाँ पर टेंडर निकलते हैं कि अगर हमारे यहाँ पर परीक्षा का केंद्र लगा दो तो इतना पैसा दे दूंगा और जिस स्कूल वाले को परीक्षा केंद्र मिलता है वह हर विद्यार्थी के माँ-बाप को कहता है कि 3000, 4000, 5000 डेली का लगेगा और नक़ल मिलेगी। 

मोदी ने बताया कि अगर गणित का पेपर है तो इतना, विज्ञान का पेपर है तो इतना। मोदी ने लोगों से पूछा - आप बताइए ये होता है कि नहीं होता है। मोदी ने पूछा - इस चोरी से किसी का भला होता है क्या ? जो चोरी करके निकलता है उसका भला होता है क्या? जिस माँ बाप के हाथ से रूपया जाता है उनका भला होता है क्या? जो माँ-बाप पैसे नहीं दे पाते और उनका होनहार बच्चा पीछे रह जाता है उनका भला हो पाता है क्या?

मोदी ने कहा - ये ठेकेदारी बंद होनी चाहिए या नहीं होनी चाहिए? ये बेईमानी बंद होनी चाहिए या नहीं होनी चाहिए? ये परीक्षा केन्द्रों की नालामी बंद होनी चाहिए या नहीं होनी चाहिए?

मोदी ने कहा कि आज मैं इस विषय पर बोलूं या ना बोलूं, मैं सच बताता हूँ मुझे डर लग रहा था। मैं इसलिए डर रहा था क्योंकि मेरा भाषण टीवी पर पूरे देश के लोग देखते हैं, मैंने सोचा कहीं कुछ लोगों को आइडिया ना मिल जाए कि बेईमानी का ये भी बढ़िया रास्ता है। मुझे ये डर लग रहा था कि कुछ लोग सपा के इस कारोबार को सीख ना लें, इसका मुझे डर लग रहा था। 

मोदी ने कहा कि सपा का ये कारोबार मेरे देश की भावी पीढ़ी को तबाह करने वाला कारोबार है, ये कारोबार बंद होना चाहिए। श्रीमान अखिलेश जी, आपका तो कुनबा इतना बड़ा है कि आप ऑस्ट्रेलिया पढने चले गए, आपने बच्चे भी बड़े बड़े स्कूलों में मंहगी फीस देकर पढ़ रहे हैं लेकिन हमारे गोंडा के बच्चों का क्या भविष्य होगा इस बात की मुझे बड़ी पीड़ा है। मोदी ने कहा कि 'शिक्षा के साथ जो अपराध जुड़ गया है यह आने वाली पीढ़ियों को तबाह करके रख देता है।