Showing posts with label Uttar Pradesh. Show all posts

इन दोनों जोशीले कवियों को सुनकर संगीत सोम में आ गया था जोश, फिर दिया ऐसा भाषण कि मच गया बवाल

sangeet-som-speech-come-after-amit-sharma-kamal-agney-poem

इन दोनों युवा और जोशीले कवियों को सुनकर किसी के अन्दर भी जोश आ सकता है, ये दोनों जहाँ जहाँ भी जाते हैं अपनी कविताओं के माध्यम से श्रोताओं में इतना जोश भर देते हैं कि उसके बाद लोग देश और देशभक्ति की ही बातें करते हैं, इन्हीं दोनों कवियों की कविताओं को 15 अक्टूबर को बीजेपी के फायर ब्रांड नेता संगीत सोम ने सुन लिया था, मौका था मेरठ में महाराजा अनंगपाल सिंह तोमर जी की मूर्ति के लोकार्पण समारोह का जिसमें संगीत सोम को मुख्य अतिथि बनाया गया था और श्रोताओं के मनोरंजन के लिए कवि अमित शर्मा और कमल आग्नेय को भी बुलाया गया था.

maharaja-anangpal-singh-tomer-news

कार्यक्रम में संगीत सोम के भाषण से पहले दोनों युवा कवियों ने कवितायें पढ़ीं, अमित शर्मा ने तिरंगे पर कविता सुनाई और कमल आग्नेय ने हामिद अंसारी पर कविता सुनायी जो पहले से सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. दोनों की कवितायें और उनका कवितायें सुनाने का अंदाज देखकर सभी श्रोताओं में जोश भर गया, संगीत सोम भी जोश से भर गए और बाद में ऐसा भाषण ने दिया कि पूरे देश में बवाल मच गया.

संगीत सोम ने दिया ये भाषण जिसनें मचाया बवाल

उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा ताजमहल को ऐतिहासिक धरोहरों की लिस्ट से बाहर निकालने के बाद लगभग सभी को हैरानी हुई थी क्योंकि ताजमहल को दुनिया के सात अजूबों में गिना जाता है, रोजाना लाखों लोग ताजमहल को देखने जाते हैं लेकिन आज बीजेपी विधायाक संगीत सोम ने बताया है कि ताजमहल को लिस्ट से बाहर क्यों निकाला गया है.

संगीत सोम ने कहा कि यह सुनकर बहुत लोगों को बड़ा दर्द हुआ कि आगरा के ताजमहल को ऐतिहासिक स्थलों से बाहर निकाल दिया गया, कैसा इतिहास, कहाँ का इतिहास, क्या वो इतिहास कि ताजमहल को बनाने वाले ने उसे बाप को भेंट किया था. 

क्या वो इतिहास कि ताजमहल को बनाने वालों ने उत्तर प्रदेश और हिंदुस्तान के सभी हिन्दुओं के सर्वनाश का काम किया था.

संगीत सोम ने कहा कि अगर ऐसे लोगों का आज भी इतिहास में नाम होगा तो यह दुर्भाग्य की बात है और मैं गारंटी के साथ कह सकता हूँ कि इतिहास बदला जाएगा और इतिहास बदल रहा है.

उन्होंने कहा कि पिछले बहुत सालों में इस हिंदुस्तान और उत्तर प्रदेश में जो इतिहास बिगाड़ने का काम किया है, आज उत्तर प्रदेश और हिंदुस्तान की सरकार उस इतिहास को सही स्थानों पर ले जाने का काम कर रही है. किताबों के अन्दर ले जाने का काम कर रही है. 

उन्होंने कहा कि - भगवान राम से लेकर कृष्णजी, महाराणा प्रताप और शिवाजी राव तक का इतिहास आज किताबों में लाने का काम कर रही है और वो कलंक कथा जो किताबों में लिखी गयी है, चाहे अकबर हों, चाहे औरंगजेब हों, चाहे बाबर हों, इनके इतिहास को निकालने का काम कर रही है.

योगी बोले, ताकतवर बने रहेंगे तो आप अपनी ताकत के दम पर कुछ भी कर सकते हैं, वरना बंगाल-कश्मीर

up-cm-yogi-said-hindu-should-be-united-and-maintain-their-strength

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज अयोध्या की धरती से उत्तर प्रदेश की जनता को बड़ा सन्देश दिया. पहले उन्होंने विरोधियों पर हमला करते हुए कहा कि इस देश में कुछ ऐसे लोग हैं तो हर बात का विरोध करते हैं, अगर मैं किसी काम के लिए पूरब में जाऊँगा तो कहेंगे कि ये पूरब की तरफ क्यों चले गए, अगर मैं अयोध्या आ रहा हूँ तो लोग कहेंगे कि अयोध्या क्यों चले गए, अगर मैं ना आऊँ तो कहेंगे कि ये देखो डर के मारे अयोध्या नहीं आ रहे हैं. मतलब दोनों प्रकार के प्रश्न उठेंगे.

योगी ने कहा कि अब मुद्दा उठाया जा रहा है कि हम लोग जनता का ध्यान भटकाने एक लिए अयोध्या में इकठ्ठे हुए हैं, हम उनसे कहना चाहते हैं कि हम जनता का ध्यान भटकाने नहीं बल्कि अपनी योजनायें लेकर आये हैं. 6 महीनें के अन्दर उत्तर प्रदेश की सरकार ने जो काम किये हैं उसे बताता हूँ, हमने 86 लाख किसानों का कर्जा माफ़ करने का काम किया है, हमने 37 लाख मेट्रिक टन गेंहू किसानों से MSP से अधिक दाम पर सीधा खरीदा है. 25 हजार करोड़ रुपये गन्ना किसानों को भुगतान किया है, हमने शहर और ग्रामीण में 12 लाख लोगों को भारत सरकार के माध्यम से आवास उपलब्ध कराने के कार्य प्रारंभ किये गए हैं.

हमने 33 लाख गरीब लोगों को राशन कार्ड उपलब्ध कराये हैं, हम लोगों ने 22 लाख से अधिक लोगों को जिनके पास आजादी के बाद से कभी बिजली नहीं थी, उन्हें निशुल्क बिजली कनेक्शन दिए हैं.

हमने डेढ़ करोड़ से अधिक बच्चों को निशुल्क यूनिफार्म दिए हैं, उनको बैग दिए हैं, किताबें दिए हैं, जूते और मोज़े दिए हैं. पहले बिजली नहीं मिलती थी लेकिन अब बिजली दी जा रही है, अगर यहाँ पर ग्रिड साथ दे तो हम अयोध्या को 24 घंटे बिजली देने को तैयार हैं. पहले वाले लोग बिजली में भेदभाव करते थे, विकास में भेदभाव करते थे. वो रावण राज था तो जाति के नाम पर, साम्प्रदाय के नाम पर, परिवार के नाम पर एवं क्षेत्र के नाम पर भेदभाव करता था.

योगी ने कहा कि अब आपकी भावनाओं का सम्मान होगा, आप चिंता मत कीजिये, विकास के कामों में जुड़िये, प्रदेश सरकार विकास के माध्यम से राम-राज्य की परिकल्पना को साकार करना चाहती है, मोदी जी ने लोक कल्याण की जितनी योजनायें शुरू की हैं वह गरीबों के लिए हैं.

उन्होंने कहा कि भगवान राम अयोध्या तब आये थे जब उन्होने सभी ऋषियों मुनियों को दंडकारण्य में अभय देकर राक्षस राज्य का समापन करके, उस समय के आतंक के सबसे बड़े पर्याय रावण और उसकी पूरी सेना को ख़त्म कर दिया था. उसके बाद अयोध्या का एक कुमार पूरे देश की नजर में एक देवतुल्य हो गया.

योगी ने कहा कि ये अचानक नहीं होता है, आज देश को उसी दिशा में ले जाने का प्रयास मोदीजी के द्वारा हो रहा है, लोगों को विकास की दिशा में जोड़ने का कम चल रहा है, मैं आप लोगों को आश्वस्त कराना चाहता हूँ कि आप चिंता मत करिए, आपकी भावनाओं का एक एक करके सम्मान हो रहा है, एक एक करके सारे कार्य हो रहे हैं, आप केवल इन्तजार कीजिये, आप केवल उस संकल्प के साथ जुड़िये. अगर ताकत आपके पास होगी तो अपनी ताकत के बल पर आप कुछ भी कर सकते हैं लेकिन अगर ताकत नहीं होगी तो कुछ नहीं कर पाएंगे. (जैसे कि बंगाल और कश्मीर में कुछ नहीं कर पा रहे हैं.)

राम मंदिर के लिए पहले विनम्रता से प्रार्थना करेंगे, बात नहीं बनी तो जय श्री राम: केपी मौर्या

up-dcm-keshav-prasad-maurya-will-use-ram-method-for-ram-mandir

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या ने आज राम मंदिर की चर्चा करते हुए कुछ बड़ा इशारा किया. उन्होंने भगवान राम की याद दिलाते हुए कहा कि लंका पार करने के लिए पहले भगवान राम ने तीन दिनों तक हाथ जोड़कर विनम्रता के साथ समुद्र देव से प्रार्थना की थी, तीन दिनों तक प्रार्थना करने के बाद जब बात नहीं बनी तो भगवान राम ने भी क्रोध दिखाया था - उन्होंने कहा था -

बिनय न मानत जलधि जड़ गए तीनि दिन बीति। बोले राम सकोप तब भय बिनु होइ न प्रीति। (अर्थ - इधर तीन दिन बीत गए, किंतु जड़ समुद्र विनय नहीं मानता। तब श्री रामजी क्रोध सहित बोले- बिना भय के प्रीति नहीं होती)

उन्होंने कहा कि जब बिनय से बात नहीं बनती तो भय दिखाना भी गलत नहीं होता. उन्होंने कहा कि आज अयोध्या में जो आयोजन हो रहा है उसे देखकर दुनिया भर के राम-भक्त बहुत खुश हो रहे होंगे एक राम भक्त होने के नाते मैं भली भाँती महसूस कर रहा हूँ.

उन्होंने कहा कि राम मंदिर का मामला सुप्रीम कोर्ट में है, हम विनम्रता से उनके फैसले का इन्तजार कर रहे हैं, चाहे उनके आदेश से फैसला हो या समझौते से फैसला हो, हम भव्य राम मंदिर बनायेंगे लेकिन आज जो काम हमको करना है उसे करने से कोई नहीं रोक सकता, राम मंदिर बनाने से तो हमें रोक सकते हैं लेकिन अयोध्या का विकास करने से कोई नहीं रोक सकता.

योगी का ऐलान, हिन्दू हों या मुसलमान, अयोध्या की जितनी आबादी, आज जलाएंगे उतने दिए

up-cm-yogi-adityanath-told-diwali-burn-total-ayodhya-population

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज अयोध्या में दिवाली कार्यक्रम आयोजित किया, पहले श्री राम, लक्ष्मण और माता सीता के आगमन पर उनका स्वागत किया गया और बाद में दिवाली की रोशनी से पूरे शहर को जगमग कर दिया गया, सिर्फ सरयू नदी के किनारे पर दो लाख दिए जलाए गये जिसकी रोशनी में सरयू नदी का पूरा घाट जगमग हो गया.

उन्होंने कहा कि आज हम राज्य के लोगों को हजारों वर्ष पहले त्रेता युग की उन स्मृतियों के साथ जोड़ने का प्रयास कर रहे हैं जब 14 वर्षों के वनवास के बाद भगवान श्री राम का अयोध्या में आगमन हुआ होगा, अयोध्या का उस समय क्या दृश्य रहा होगा, अयोध्या ने देश और दुनिया को दीपावली तो दी लेकिन सदैव आशंका की नजरों से अयोध्या को देखा जाता रहा. ऐसा क्यों?

योगी ने कहा कि ये आशंकाएं बंद होनी चाहियें, अयोध्या के नाम पर लगने वाले प्रश्न चिन्ह बंद हों, अयोध्या को उसकी पहचान मिले, अयोध्या को उसका मान-सम्मान मिले और अयोध्या वासियों को जिस प्रकार से राम-राज का सुख मिला था, वह फिर से मिले, इसी परिकल्पना के साथ हम यहाँ पर इकठ्ठे हुए हैं. 

उन्होंने कहा कि मैं अपने पूज्य संतों का आभारी हूँ, एक साथ सभी पूज्य संत यहाँ पर उपस्थित हुए हैं, संभवतः पहली बार ऐसा देखने को मिला है कि सारे संत एक साथ मंच पर उपस्थित हो करके अयोध्या के इस अद्भुत दीपोत्सव के कार्यक्रम के सहभागी बनने जा रहे हैं. 

उन्होंने कहा कि आज पूरी दुनिया देखना चाहती है कि इसीलिए हमारी सरकार ने अयोध्या को नगर निगम के रूप में भी मान्यता दी है, याद रखना, अयोध्या नगर निगम की जितनी आबादी है, उतने दीप आज अयोध्या में जलेंगे, यहाँ के घाटों पर सरयू जी की आरती के तत्काल बाद जो कार्यक्रम भव्यता के साथ होने जा रहा है वह दीपोत्सव का कार्यक्रम बड़ी दिव्यता के साथ पूरा देश और दुनिया देखना चाहती है.

इंडोनेशिया का सभी मुस्लिम कहते हैं, हम भले ही इस्लाम हैं लेकिन हमारे पूर्वज श्रीराम हैं: योगी

cm-yogi-adityanath-said-indonesia-muslims-accept-shri-ram-purvaj

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज अयोध्या में दिवाली कार्यक्रम के अवसर पर राज्य के लोगों को संबोधित किया और श्री राम की महिमा का बखान किया. उन्होंने कहा कि राम राज में सभी लोग प्रसन्न थे, सबके पास रोजगार था, सभी लोगों को शिक्षा मिलती थी, सभी लोगों को उचित मार्गदर्शन मिलता था.

योगी ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार और राज्य की हमारी सरकार भी रामराज लाने का प्रयास कर रही है, मोदी जी सभी देशवासियों को 24 घंटे बिजली का प्रबंध कर रहे हैं, पांच करोड़ गरीब महिलाओं को गैस सिलेंडर दे रहे हैं, नौजवानों के रोजगार के लिए मेक इन इंडिया, मुद्रा योजना, स्टार्ट-अप इंडिया, स्टैंड अप इंडिया, स्किल डेवलपमेंट प्रोग्राम शुरू किया है जो आने वाले समय में सभी नौजवानों को रोजगार दिलाएंगे. मोदी जी सभी योजनायें गरीबों को ध्यान में रखकर बनाते हैं, हमें भी 6 महीनें में बहुत काम करके दिखाया है, हमने किसानों का MSP पर 37 MT गेंहू खरीदा, किसानों का 36 हजार करोड़ का लोन माफ़ किया, गन्ना किसानों का 25 हजार करोड़ का बकाया चुकाया. ऐसे कई काम किये हैं जो आने वाले समय में राज्य के लोगों की समस्या ख़त्म करेंगे.

योगी ने श्री राम का जिक्र करते हुए कहा कि उनकी पूजा सिर्फ भारत में नहीं होती बल्कि लगभग 12 देशों में होती है, यहाँ तक की सबसे बड़े मुस्लिम देश इंडोनेशिया में भी राम को पूजा जाता है, वहां पर सभी रोड राम के नाम से बने हैं, हर योजनायें राम के नाम से शुरू की जाती हैं, सभी विशेष काम राम के नाम से शुरू होते हैं.

योगी ने बताया कि एक बार मैं इंडोनेशिया गया तो हर जगह राम राम देखकर मेरे मन में सवाल आया, वहां पर राम लीला होती हैं जिसके कलाकार यहाँ भी आये हैं और सभी के सभी मुस्लिम हैं, मैं उनसे पूछा कि आप लोग मुस्लिम हैं, क्या आपको राम के नाम से समस्या नहीं होती तो उनका जवाब दुनकर मैं हैरान रह गया. उन्होंने कहा कि हम भले ही इस्लाम हो गए हैं लेकिन हमारे पूर्वज श्री राम हैं, हम आज भी खुद को श्री राम की संतान मानते हैं, हमारा धर्म इस्लाम हमें राम से अलग नहीं कर सकता.