Showing posts with label Uttar Pradesh. Show all posts

एक्शन में आयी योगी सरकार, पकड़ा गया रामपुर कांड का मुख्य राक्षस, अन्य राक्षसों की तलाश जारी

rampur-molestation-case-main-accused-arrested-by-police

रामपुर: रामपुर में महिलाओं को सरेआम छेड़ने और उनकी VIDEO बनाने वाला मुख्य राक्षस पकड़ लिया गया है जबकि अन्य राक्षसों की तलाश जारी है, करीब 12 राक्षसों ने मिलकर दो महिलाओं के साथ छेड़छाड़ किया था, उनकी आबरू लूटने की कोशिश की थी और उनकी VIDEO बनाकर सोशल मीडिया पर अपलोड भी कर दिया था, अब तक प्राप्त सूचना के अनुसार छेड़छाड़ करने वाले लड़के एक ख़ास धर्म से ताल्लुक रखते हैं.

मामले के तूल पकड़ने ही योगी सरकार एक्शन में आ गयी है, पुलिस वालों को तुरंत ही राक्षसों को गिरफ्तार करने के आदेश दिए गए जिसके बाद घटना का मुख्य आरोपी गिरफ्तार कर लिया गया, सभी राक्षसों को पकड़ने के लिए चार सिपाहियों की टीम गठित की गयी है.

इस घटना के तुरंत बाद पुलिस खुद ही हरकत में आ गयी और आरोपियों के खिलाफ FIR दर्ज कर लिया, मुख्य आरोपी को पकड़कर पूछताछ की जा रही है, अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है. रामपुर के एसपी विपिन टांडा ने कहा है कि जल्द ही सभी आरोपियों को पकड़कर उन्हें कोर्ट के जरिये सजा दिलवाई जाएगी.

छेड़छाड़ की शिकार महिला ने बताया कि हम पेट्रोल पंप पर पेट्रोल भरवाने के लिए रुके थे, हम और हमारी बहन टॉयलेट के लिए गए थे लेकिन हमें 10-12 लोगों ने रोक लिया और हमारे साथ छेड़छाड़ करने लगे, हम उनके सामने बहुत रोये गिडगिडाए लेकिन उन्होंने हमारी एक भी नहीं सुनी, वहां पर सबके सर पर हैवानियत सवार थी. उन्होंने हमारी VIDEO बनाकर उसे वायरल कर दिया. 

आजम खान के गढ़ रामपुर में हुई खुलेआम छेड़खानी, आजम बोले 'महिलाओं को घर से बाहर निकालो ही मत'

azam-khan-said-men-should-keep-women-indoor-to-save-them

Rampur: रामपुर सपा नेता आजम खान का गढ़ माना जाता है, बिना आजम खान की अनुमति के वहां पर पत्ता भी नहीं हिल सकता लेकिन कल दो महिलाओं को ना केवल खुलेआम छेड़ा गया बल्कि उनकी VIDEO बनाकर सोशल मीडिया पर भी अपलोड कर दिया गया, इस घटना में करीब 20 लोग शामिल थे हालाँकि छेड़खानी करते हुए 5-7 लोग ही दिखे थे.

इस घटना पर आजम खान ने अजीबोगरीब जवाब दे दिया, उन्होंने कहा कि राज्य में छेड़खानी की घटनाएं आम बात हो गयी हैं इसलिए पुरुषों को चाहिए कि वे अपने घर की महिलाओं को घर से बाहर निकलने ही ना दें, अगर महिलाएं घर से बाहर नहीं निकलेंगी तो उनके साथ छेड़खानी की घटनाएं भी नहीं होंगी.

आजम खान ने यह भी कहा कि महिलाओं को खतरे वाली जगहों पर जाने से बचना चाहिए क्योंकि ऐसी जगहों पर बदमाश अधिक रहते हैं.

आजम खान ने योगी सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि इस सरकार के आने के बाद मर्डर, लूट और रेप की घटनाएं बढ़ गयी हैं, योगी सरकार अपराध पर लगाम करने का वादा करके आयी थी लेकिन आज अपराधियों के हौसले पहले से भी अधिक बुलंद हो गए हैं. बुलंदशहर की घटना से सबक लेकर पुरुषों को चाहिए कि वह अपने घर की महिलाओं को घर के अन्दर ही रखें.

जेल से बेल मिलने के बाद रेप पीडिता के घर गया आरोपी, बोला, अब तुझे सिखाऊंगा सबक

rape-accused-bailed-from-jail-returns-to-haunt his-victim

कुशीनगर: उत्तर प्रदेश में योगी सरकार को आये करीब ढाई महीने होने वाले हैं लेकिन अपराधियों का कानून से डर ख़त्म हो चुका है, योगी सरकार के आने के 15-20 दिन तक अपराधी थर थर कांपते थे लेकिन अब वे समझ गए हैं कि योगी भी ढीले पड़ गए, कानून भी ढीला पड़ गया और पुलिस वाले तो पहले वाले ही हैं, अब अपराधियों का डर ख़त्म हो गया है और फिर से अपराध करने के लिए तैयार हो रहे हैं.

कुशीनगर में एक आदमी एक युवती के रेप के आरोप में अखिलेश सरकार के समय यानी 2016 में जेल गया था और योगी सरकार के आने से पहले यानी मार्च महीने में उसे जेल से जमानत मिल गयी थी, दो महीने वह शांत रहकर योगी सरकार के एक्शन को देखता रहा, जैसे ही योगी का एक्शन ख़त्म हुआ वैसे ही वह रेप पीडिता के घर गया और उसे अंजाम भुगतने की धमकी दे डाली.

पीड़ित परिवार के अनुसार रेप आरोपी पहले भी पीडिता को धमकी देता रहा है और इसी वजह से उसे कुछ समय के लिए रिश्तेदार के यहाँ भेज दिया गया था, पुलिस भी इस मामले में कोई सहायता नहीं कर रही है इसलिए पीड़ित परिवार अब मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिलन चाहता है.

पुलिस को जैसे ही पता चला कि पीड़ित परिवार योगी से शिकायत करने वाला है, पुलिस ने कहा कि इस मामले में कार्यवाही की जाएगी और पीड़ित परिवार की सुरक्षा भी की जाएगी.

रामपुर में खुलेआम घूम रहे हैं हैवान, 2 लड़कियों से छेड़छाड़ करके बनाया VIDEO, मचाई सनसनी

women-molested-in-rampur-video-goes-viral-2-arrested

रामपुर: उत्तर प्रदेश में सपा नेता आजम खान के गढ़ रामपुर में आजकल खुलेआम हैवान घूम रहे हैं, कल 5-7 हैवानों ने मिलकर खुलेआम दो लड़कियों से छेड़छाड़ की और हैवानियत का VIDEO बनाकर सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया, देखते ही देखते यह वीडियो वायरल हो गया. दोनों लड़कियां चिल्लाती रहीं, इज्जत बचाने के लिए हैवानों के सामने गिड़गिड़ाती रहीं लेकिन हैवानों को उन पर रहम नहीं आई और उनका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया.

रिपोर्ट के अनुसार दोनों लड़कियां रास्ते पर चल रही थीं, अचानक हैवानों ने उन्हें चारों तरफ से घेर लिया और उनके साथ छेड़खानी करने लगे, इन हैवानों को ना कानून का खौफ था और ना ही जेल जाने का.

वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते ही पुलिस तुरंत एक्शन में आयी और दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया, बाकी के आरोपी फरार हैं लेकिन पुलिस उन्हें ढूँढने का प्रयास कर रही है. वीडियो में करीब 20 लड़के देख रहे हैं लेकिन 5-7 लड़के ही हैवानियत कर रहे हैं, बाकी के लोग खड़े होकर तमाशा देख रहे हैं और मोबाइल से वीडियो रिकॉर्ड कर रहे हैं. कुछ हंस रहे हैं, कुछ ठहाके लगा रहे हैं, ऐसा लगता है कि राक्षस इकठ्ठे हो गए हैं.

राहुल गाँधी ने प्रशासन के आदेश का किया उल्लंघन, दलित राजनीति करने के लिए पहुंचें सहरानपुर

rahul-gandhi-leave-for-saharanpur-up-to-play-dalit-politics

सहारनपुर: आज कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गाँधी भी सहारनपुर में दलित पॉलिटिक्स करने पहुँच चुके हैं, उनके साथ कांग्रेसी नेता राज बब्बर और गुलाम नबी आजाद भी हैं, प्रशासन के आदेश का उल्लंघन करते हुए राहुल गाँधी सहारनपुर पहुंचे हैं, प्रशासन को डर था कि राहुल गाँधी के पहुँचने के बाद माहौल बिगड़ेगा और हो सकता है कि फिर से दंगे हो जाँय लेकिन राहुल गाँधी को इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ा क्योंकि इस वक्त राजनीतिक रोटी सेंकना खुद को दलितों के मसीहा के रूप में दिखाना ही उनका मुख्य मकसद है.

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि सहारनपुर में BHIM आर्मी ने दलितों को भड़काकर दलितों और राजपूतों में दंगा करवा दिया है, अब तक एक दलित और एक राजपूत की मौत हो चुकी है, मायवती के जाने के जाने के बाद माहौल और खराब हो गया, कई जगह और झडपें हुईं, अब राहुल गाँधी भी सहारनपुर में जाकर दलित पॉलिटिक्स खेल रहे हैं, आज वे सड़क मार्ग से सहारनपुर पहुंचे हालाँकि प्रशासन ने उन्हें सहारनपुर जाने की इजाजत नहीं दी थी क्योंकि प्रशासन का मानना है कि मायावती के जाने के बाद माहौल बिगड़ गया था, राहुल गाँधी के जाने के बाद हो सकता है कि माहौल और खराब हो जाए.

जानकारी के अनुसार राहुल गाँधी पहले हेलीकॉप्टर से सहारनपुर जाना चाहते थे लेकिन प्रशासन ने उनके हेलीकॉप्टर की लैंडिंग की इजाजत नहीं दी इसलिए राहुल गाँधी प्रशासन को चकमा देने के लिए दिल्ली-सोनीपत-पानीपत के रास्ते सहारनपुर पहुंचे हैं, इससे पहले राहुल गाँधी ने अपनी माता सोनिया गाँधी से मुलाकात की और उनका आशीर्वाद लिया.

जानकारी के लिए बता दें कि उत्तर प्रदेश ADG लॉ एंड आर्डर आदित्य मिश्रा ने सभी राजनीतिक पार्टियों से हालात सामान्य होने तक सहारनपुर दौरा ना करने की अपील की थी.

जानकारी के अनुसार राहुल गाँधी सहारनपुर में दलितों से ही मुलाकात करेंगे क्योंकि इस वक्त दलितों को खुश करना ही उनका मकसद है, दलित पॉलिटिक्स खेलकर वे योगी और मोदी के खिलाफ माहौल तैयार करेंगे. इससे पहले मायावती भी दलित पॉलिटिक्स खेलने पहुंची थी जिसे तुरंत बाद दंगे भड़के और एक आदमी की मौत हुई जबकि कई घायल हुए.

इससे पहले दंगों को ना रोक पाने के लिए योगी सरकार ने सहारनपुर के DM नागेन्द्र प्रसाद सिंह को बर्खास्त कर दिया था, 5 मई को सब्बीरपुर और सिम्लाना गाँवों में पहली बार दलितों और राजपूतों में झड़प हुई थी जिसमें 1 की मौत हो गयी जबकि 16 घायल हो गए.

यह दंगा तब शुरू हुआ था जब दलितों ने राजपूतों द्वारा निकाली जा रही महाराणा प्रताप की झांकी को रोक दिया था, झांकी रोकने का काम दलितों की शिकायत के बाद पुलिस ने किया था, दलितों की इस प्रकार की हरकत से राजपूत गुस्सा गए थे जिसके बाद उन्होंने डॉ अंबेडकर की झांकी को रोक दिया, इसके बाद दोनों जातियों में हिंसा शुरू हो गयी.

जेवर गैंगरेप निकला झूठा, मेडिकल में नहीं हुई रेप की पुष्टि, महिला भी बयान ने मुकरी

jewar-highway-gangrape-no-rape-sign-in-medical-report

नॉएडा: बुधवार की रात गौतम बुद्ध नगर जिले के जेवर हाईवे पर हुए गैंगरेप मामले में एक नया खुलासा हुआ है, मेडिकल में रेप की पुष्टि ही नहीं हो पाई है, जेवर CMO डॉ भार्गव के अनुसार महिला के प्राइवेट पार्टी में ना तो स्पर्म पाए गए हैं, ना सीमेन मिला है और ना ही किसी तरह के चोट के निशान मिले हैं, प्राइवेट पार्ट्स से स्वैब निकालकर लखनऊ लैब में टेस्ट के लिए भेजा गया है.

इस मामले में गौतम बुद्ध नगर के SSP लव कुमार का भी कहना है कि रेप के जो भी लक्षण होते हैं, वैसा कोई भी लक्षण मेडिकल रिपोर्ट में नहीं मिला है.

इससे पहले आज गैंगरेप पीड़िता ने अपने पहले वाले बयान से मुकरते हुए गैंगरेप के आरोपियों को पहचानने से इनकार कर दिया, महिला ने कहा कि उसनें गुस्से में आरोपियों का नाम लिया था और इस सब के लिए पुलिस दोषी है.

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि बुधवार को जेवर के नजदीक साबौता गाँव के पास हाईवे पर चलती कार पर गोली चलाकर उसे पंक्चर किया गया, कार में बैठे लोगों से लूट की गयी और महिलाओं के साथ गैंगरेप किया गया. घटना के वक्त कार में 4 महिलाएं, 2 पुरुष और 2 बच्चे सवार थे.

घटना के बाद गैंगरेप पीडिता ने कुछ आरोपियों के नाम लिए थे और पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार भी किया था लेकिन आज पीड़िता अपने बयान से मुकर गयी और अपराधियों को पहचानने से इनकार कर दिया. महिला ने इस घटना के लिए पुलिस को जिम्मेदार ठहराया.

बाराबंकी में 12 वर्ष की नाबालिक से गैंगरेप, 2 पकडे गए

up-barabanki-news-gangrape-with-12-year-minor-2-held

बाराबंकी, 26 मई: उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले से गैंगरेप की शर्मनाक खबर आयी है, खबर है की 12 वर्ष की नाबालिक लड़की के साथ गैंगरेप की घटना को अंजाम दिया गया है और पुलिस ने इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार भी किया है. पुलिस ने इस मामले में FIR भी दर्ज कर ली है.

रिपोर्ट के अनुसार पीडिता का मेडिकल कराया जा रहा है जिसके बाद ही रेप की पुष्टि की जा सकेगी, बाराबंकी के एसपी अनिल कुमार सिंह ने बताया कि इस मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है, गैंगरेप पीडिता और आरोपियों के बीच कुछ कहासुनी हो गयी थी जिसके बाद गैंगरेप की घटना को अंजाम दिया गया.

पुलिस के अनुसार घटना की जांच शुरू कर दी गयी है, आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है, पीडिता को मेडिकल के लिए भेजा गया है, जल्द ही गुनाहगारों को सजा मिलेगी.

जेवर हाईवे गैंगरेप में पीड़िता अपने बयान से मुकरी

jewar-highway-gangrape-victim-change-her-statement

नॉएडा: बुधवार की रात गौतम बुद्ध नगर जिले के जेवर हाईवे पर हुए गैंगरेप में एक नया मोड़ आ गया है, कल गैंगरेप पीडिता ने आरोपियों के नाम बताए थे लेकिन आज वह अपने बयान से मुकर गयी और कहा कि वह गैंगरेप के आरोपियों को पहचानती ही नहीं है, कल उसनें गुस्से में कुछ आरोपियों के नाम लिए थे जिन्हें पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था.

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि बुधवार को जेवर के नजदीक साबौता गाँव के पास हाईवे पर चलती कार पर गोली चलाकर उसे पंक्चर किया गया, कार में बैठे लोगों से लूट की गयी और महिलाओं के साथ गैंगरेप किया गया. घटना के वक्त कार में 4 महिलाएं, 2 पुरुष और 2 बच्चे सवार थे.

घटना के बाद गैंगरेप पीडिता ने कुछ आरोपियों के नाम लिए थे और पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार भी किया था लेकिन आज पीड़िता अपने बयान से मुकर गयी और अपराधियों को पहचानने से इनकार कर दिया. महिला ने इस घटना के लिए पुलिस को जिम्मेदार ठहराया.

मंत्री सतीश महाना ने मायावती को बताया सहारनपुर दलित-राजपूत दंगों की जिम्मेदार, बड़ी साजिश

satish-mahana-blame-mayawati-for-saharanpur-dalit-rajput-rite

अयोध्या: यूपी सरकार के कैबिनेट मंत्री और फैजाबाद के प्रभारी सतीश महाना ने सहारनपुर की घटना को लेकर सीधे सीधे बसपा सुप्रीमो मायावती पर उंगली उठाई है. उन्होंने कहा कि सहारनपुर में सब कुछ ठीक चल रहा था लेकिन उनके जाने के बाद ही दंगा क्यों भड़क उठा, इस बात से लगता है कि कंही न कंही कुछ साजिश की बू तो जरूर आ ही रही है उस बू को समाप्त करने का प्रयास करेंगे. 

सतीश महाना ने इसी के साथ मायावती पर बड़ा हमला करते हुए कहा कि मायावती सब ख़तम हो गई है अब केवल यही है कि खिसियानी बिल्ली खम्भा नोचे. उनको अच्छा नहीं लग रहा है. हम साफ़ सफाई का अभियान चलाते है तो वह भी उनको खराब लगता है गंदगी में रहने की कुछ लोगो की आदत होती है.

वंही उन्होंने यूपी के मुख्यमंत्री योगी के अयोध्या से चुनाव लड़ने को लेकर कुछ भी साफ़ नहीं कहा. बस यह कहते हुए टाल गए कि हर कोई चाहता है योगी जी उसके यंहा से चुनाव लड़ें. अगर योगी जी ने तय  किया है कि वह अयोध्या से चुनाव लड़ेंगे क्योकि यह निर्णय उनका है इसमें हम किसी प्रकार की कोई बात नहीं कहेगे और योगी जी तो पूरे प्रदेश में जहा से भी चुनाव लड़ेंगे उस क्षेत्र का विकास होगा और अगर मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम की कृपा है तो हर जगह राम राज्य होगा. वीडियो देखें.

सहारनपुर दंगों में आया नाम तो घबरायीं मायावती, बोलीं, BHIM ARMY से मेरा कोई सम्बन्ध नहीं

mayawati-role-in-saharanpur-dalit-rajput-rite-mha-in-action

लखनऊ: पुलिस की जांच में सहारनपुर दंगों में BHIM ARMY, मायावती और उनके भाई आनंद कुमार का नाम आ रहा है, पिछले कुछ दिनों के अन्दर BHIM ARMY के बैंक खाते में करीब 50-55 लाख रुपये ट्रांसफर हुए हैं, माना जा रहा है कि यह रुपये मायावती के भाई ने मायावती के कहने से ट्रांसफर किये हैं, पुलिस को BHIM ARMY के मुखिया चंद्रशेखर आजाद की तलाश है, एक बार चंद्रशेखर आजाद को पकड़ लिया गया तो पुलिस उससे सब कुछ उगलवा लेगी.

अपना नाम सामने आने से मायवती घबरा गयी हैं, उन्होंने आज बयान जारी करके कहा है कि BHIM ARMY से मेरा और मेरे भाई का कोई सम्बन्ध नहीं है, मेरे खिलाफ गलत रिपोर्ट तैयार की गयी है, उन्होंने BJP पर ही BHIM ARMY को पैदा करने का आरोप लगा दिया जबकि BHIM ARMY बीजेपी के खिलाफ ही आन्दोलन कर रही है.

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि BHIM ARMY उत्तर प्रदेश की योगी सरकार के खिलाफ बहुत बड़ी साजिश कर रही है, इनका मकसद हिन्दुओं में आपस में फूट डालना और दलितों को हिन्दुओं और खासकर सवर्णों के खिलाफ भड़काकर अपनी रोटी सेंकना है, साफ़ साफ़ कहें तो कुछ लोग नेता बनने और करोड़ों रुपये कमाने के लिए दलितों के सर पर रखकर बन्दूक चला रहे हैं मतलब उनका मिसयूज़ कर रहे हैं.

इन लोगों ने सहारनपुर में दलितों को राजपूतों के खिलाफ इतना भड़का दिया है कि पिछले 20-25 दिनों से दोनों समुदायों के खिलाफ दंगे हो रहे हैं, अब तक एक ठाकुर और एक दलित की मौत हो चुकी है, दलितों को भड़काने के लिए JNU के आजादी गैंग के लोग भी पहुँच रहे हैं, BHIM ARMY ने हाल ही में जंतर मंतर पर प्रदर्शन किया था, JNU के आजादी गैंग के सदस्य यहाँ भी दिखे थे, देश में बहुत बड़ी साजिश हो रही है, बीजेपी को वोट देने के लिए बहुत मुश्किल से हिन्दू समाज एकजुट हुआ था लेकिन अब उन्हें तोड़ने की कोशिश की जा रही है, एक जाती को दूसरी जाति के खिलाफ भड़काया जा रहा है.

योगी आदित्यनाथ ने कर दी है सहारनपुर कांड के खलनायकों की पहचान, पढ़ें, क्या हैं इनके नाम

who-is-behind-saharanpur-kand-in-uttar-pradesh

Lucknow: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री YOGI ADITYANATH ने सहारनपुर कांड को लेकर बड़ा बयान दिया है, उन्होंने जी न्यूज़ पर दिए गए एक इंटरव्यू में कहा कि कुछ लोग हमारे आने से बहुत परेशान हैं, ये लोग सोच रहे हैं कि हम लोग सत्ता में कैसे आ गए, अब ये लोग हमारे खिलाफ तरह तरह की साजिश कर रहे हैं और सहारनपुर की घटना भी इसी साजिश का हिस्सा है.

योगी ने कहा कि हमारे आने से जिन लोगों का धरातल खिसक चुका है, जिन्होंने जातीय भेदभाव फैलाया है, जिन्होंने समाज को तोड़ करके अपना राजनीतिक उल्लू सीधा किया है, स्वाभाविक रूप से उन्हें उत्तर प्रदेश में हम सब की मौजूदगी अच्छी नहीं लगेगी, इसलिए वे कुछ ना कुछ तो करेंगे ना. इसके लिए हम सब को तैयार रहना पड़ेगा, हमें भी तैयार रहना पड़ेगा और मीडिया को भी तैयार रहना पड़ेगा.

योगी ने कहा कि सहारनपुर की घटना को हम लोग समय रहते नियंत्रित कर लेंगे. उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी के पिछले पांच वर्षों में 450 से भी अधिक दंगे हुए लेकिन हमारे 66 दिनों के कार्यकाल में एक भी दंगे नहीं हुए, सहारनपुर में कुछ घटनाएं जरूर घटित हुए हैं, एक सिलसिला बना है लेकिन हम लोग उसकी गहराई पर पहुँच गए हैं, बस ऑपरेशन करना बाकी है, जल्द ही हम इसका सम्पूर्ण समाधान कर लेंगे.

योगी ने मायावती का बिना नाम लिए कहा कि सहरानपुर की घटना के पीछे किसका हाथ है यह पूरा देश जानता है, सहारनपुर में जाकर दलितों को कौन भड़का रहा है यह पूरा देश देख रहा है, कुछ दिनों में हम लोग सब कुछ सामने रख देंगे.

कौन हैं सहारनपुर कांड के खलनायक

सूत्रों के अनुसार सहारनपुर कांड के पीछे BHIM ARMY है, भीम आर्मी की हाल ही में स्थापना हुई है इसलिए चर्चा में आने के लिए इनके द्वारा कोई ना कोई कांड करना जरूरी था, BHIM ARMY का साथ JNU का आजादी गैंग (कन्हैया कुमार, उमर खालिद, शेहला राशिद, जिगनेश मेवनी, मोहित और अन्य) भी दे रहा है लेकिन इसे फंडिंग मायावती के जरिये मिल रही है और मायावती के भाई आनंद कुमार सीधे तौर पर BHIM ARMY के सरदार चद्रशेखर के साथ डील कर रहे हैं. 

सहारनपुर कांड पर बोले योगी आदित्यनाथ, हमारे आने से कुछ लोग परेशान हैं इसलिए कर रहे साजिश

up-cm-yogi-adityanath-told-saharanpur-kand-conspiracy-against-him
Lucknow: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री YOGI ADITYANATH ने सहारनपुर कांड को लेकर बड़ा बयान दिया है, उन्होंने जी न्यूज़ पर दिए गए एक इंटरव्यू में कहा कि कुछ लोग हमारे आने से बहुत परेशान हैं, ये लोग सोच रहे हैं कि हम लोग सत्ता में कैसे आ गए, अब ये लोग हमारे खिलाफ तरह तरह की साजिश कर रहे हैं और सहारनपुर की घटना भी इसी साजिश का हिस्सा है.

योगी ने कहा कि हमारे आने से जिन लोगों का धरातल खिसक चुका है, जिन्होंने जातीय भेदभाव फैलाया है, जिन्होंने समाज को तोड़ करके अपना राजनीतिक उल्लू सीधा किया है, स्वाभाविक रूप से उन्हें उत्तर प्रदेश में हम सब की मौजूदगी अच्छी नहीं लगेगी, इसलिए वे कुछ ना कुछ तो करेंगे ना. इसके लिए हम सब को तैयार रहना पड़ेगा, हमें भी तैयार रहना पड़ेगा और मीडिया को भी तैयार रहना पड़ेगा.

योगी ने कहा कि सहारनपुर की घटना को हम लोग समय रहते नियंत्रित कर लेंगे. उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी के पिछले पांच वर्षों में 450 से भी अधिक दंगे हुए लेकिन हमारे 66 दिनों के कार्यकाल में एक भी दंगे नहीं हुए, सहारनपुर में कुछ घटनाएं जरूर घटित हुए हैं, एक सिलसिला बना है लेकिन हम लोग उसकी गहराई पर पहुँच गए हैं, बस ऑपरेशन करना बाकी है, जल्द ही हम इसका सम्पूर्ण समाधान कर लेंगे.

योगी ने मायावती का बिना नाम लिए कहा कि सहरानपुर की घटना के पीछे किसका हाथ है यह पूरा देश जानता है, सहारनपुर में जाकर दलितों को कौन भड़का रहा है यह पूरा देश देख रहा है, कुछ दिनों में हम लोग सब कुछ सामने रख देंगे. 

हर सिलेंडर से 2 किलो गैस निकाल लेता था एजेंसी वाला, शिकायत पर MODI सरकार ने तुरंत लिया एक्शन

modi-sarkar-action-on-siddhi-vinayak-indane-service-antu-babuganj
Pratapgarh: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सत्ता संभालने के बाद सबसे पहले गैस कालाबाजारी बंद की, फर्जी कनेक्शन ख़त्म किये और आधार नंबर को बैंक खातों से जोड़कर ग्राहकों को सब्सिडी सीधा उनके बैंक खातों में भेजनी शुरू कर दी, मोदी के इस काम से सरकारी सब्सिडी की लूट तो बंद हो गयी लेकिन एजेंसी वालों की लूट बंद नहीं हुई, देखते ही देखते नकली सील बनायी जाने लगी और एजेंसी वालों ने भरे हुए सिलेंडर से गैस चोरी करके उसपर नकली सील लगाना शुरू कर दिया. हालाँकि अब इसका भी पर्दाफाश हो गया है और मोदी सरकार ने एक्शन लेना शुरू कर दिया है.

ग्राहकों को कैसे लूट रहे हैं एजेंसी वाले

मोदी सरकार ने सभी गैस एजेंसी वालों को आदेश दे रखा है कि ग्राहकों को सिलेंडर देने से पहले उसे तौला जाए ताकि किसी भी ग्राहक को कम गैस ना मिले लेकिन एजेंसी वाले ना तो इलेक्ट्रॉनिक काँटा रखते हैं और ना ही ग्राहकों को तौलकर सिलेंडर देते हैं क्योंकि वे पहले से ही गैस निकालकर रखते हैं, अगर ग्राहकों को तौलकर सिलेंडर देंगे या एजेंसी पर इलेक्ट्रॉनिक मशीन रखेंगे तो ग्राहक खुद ही अपना सिलेंडर तौल लेंगे और एजेंसी वालों की चोरी पकड़ ली जाएगी.

अब एजेंसी वालों ने ग्राहकों को लूटने का नया तरीका निकाल लिया है, अगर उनके पास रोजाना 500 सिलेंडर आते हैं तो उसमें से करीब 400 सिलेंडर से 2-2 किलो गैस निकाल लेते हैं और उसपर नकली सील लगा देते हैं. 100 सिलेंडर भरा हुआ रखते हैं. जो ग्राहक जिद करके सिलेंडर तौलने की मांग करते हैं उन्हें पूरा सिलेंडर दिया जाता है, जो ग्राहक बिना तौले ही सिलेंडर ले लेते हैं उन्हें 2 किलो कम वाला सिलेंडर दे दिया जाता है.

अब मान लो कोई ग्राहक 2 किलो कम गैस वाला सिलेंडर लेकर अपने घर गया और वहां पर उसका वजन किया और 2 किलो गैस कम निकली. अब मान लो ग्राहक वापस गैस एजेंसी पर आता है और हल्ला करता है तो एजेंसी वाले उसे ही डांटकर कहते हैं कि आपने तौलकर सिलेंडर क्यों नहीं लिया. जब ग्राहक ज्यादा ही हल्ला करता है तो एजेंसी वाले उसे भरा हुआ सिलेंडर देकर वापस भेज देते हैं, ये लोग चोरी खुद करते हैं और ग्राहकों को ही गलत ठहराने की कोशिश करते हैं. वैसे बहुत कम लोग हैं जो घर जाकर सिलेंडर तौलते हैं और बहुत कम लोग हैं तो घर से सिलेंडर लेकर वापस आते हैं. ऐसे लोग अपना गुस्सा सरकार पर निकालते हैं. 

शिकायत पर मोदी सरकार तुरंत लेती है एक्शन

इसमें कुछ गलती ग्राहकों की है क्योंकि लोग सिलेंडर का वजह नहीं करते, सबसे पहले तो ग्राहकों को गैस तौलकर लेनी चाहिए, गैस खरीदने पर एजेंसी वालों ने पर्ची लेनी चाहिए, कभी कभी घर आकर गैस को तौलना चाहिए, अगर गैस कम निकले तो पर्ची के पीछे एक शिकायत नंबर लिखा होता है, उसपर फोन करके शिकायत करनी चाहिए. मोदी सरकार शिकायत के बाद तुरंत एक्शन लेती है और चोर एजेंसी को सील कर देती है.

हाल ही में हमने एक गैस एजेंसी Siddhi Vinayak Indane Service, Antu-Babuganj Road, Pratapgarh, UP. द्वारा गैस चोरी का पर्दाफाश कर दिया और मोदी सरकार के पेट्रोलियम मंत्रालय में शिकायत कर दी, मोदी सरकार ने गैस एजेंसी पर तुरंत एक्शन किया और उसकी सप्लाई रोक दी है, अब एजेंसी वाले शिकायत करने वाले ग्राहकों के हाथ पैर जोड़ रहे हैं और अपनी शिकायत वापस लेने को कह रहे हैं लेकिन ग्राहकों ने गैस एजेंसी को सबक सिखाने का मन बना लिया है क्योंकि गैस चोरी एक एजेंसी पर नहीं बल्कि 90 फ़ीसदी एजेंसी वाले कर रहे हैं, जब तक इन लोगों को सबक नहीं सिखाया जाएगा, ये गरीब ग्राहकों को लूटते रहेंगे.

कैसे करें चोर गैस एजेंसियों की शिकायत
  • अगर हो सके तो पुलिस में FIR करें, 
  • पुलिस शिकायत ना सुनें और अगर जिलाधिकारी इमानदार हो तो उससे शिकायत करें
  • @MoPNG_eSeva या @dpradhanbjp पर ट्वीट करें और पूरी शिकायत लिख भेजें
  • जिस कंपनी की गैस हो उसकी वेबसाइट पर जाएँ और Distributer की शिकायत करें
  • आपकी गैस कॉपी पर शिकायत नंबर लिखा होता है, उसपर शिकायत करें
  • सिलेंडर रिफिल के बाद एक पर्ची मिलती है, उसके पीछे एक नंबर लिखा होता है, उसपर फोन करें और शिकायत कर दें
उपरोक्त कोई भी तरीके से गैस एजेंसी वालों की शिकायत की जा सकती है, अगर आपके नजदीक की पुलिस इमानदार होगी तो वही एजेंसी वालों पर छापा मारकर एक्शन ले लेगी, अगर पुलिस शिकायत ना सुनें तो ऑनलाइन या फोन करके अपनी शिकायत करें. 

मायावती से बोले श्रीकांत शर्मा, जातिवाद की राजनीति करके लोगों को आपस में लड़ाना गन्दी बात है

shrikant-sharma-slams-mayawati-for-caste-politics-uttar-pradesh

New Delhi: आज उत्तर प्रदेश के ऊर्जा मंत्री और बीजेपी नेता श्रीकांत शर्मा ने बहुजन समाज पार्टी की अध्यक्ष मायावती को कड़ी फटकार लगाते हुए कहा है कि वे जातिवाद की राजनीति करने से बाज आयें, लोगों को आपस में लड़ाना बंद करें और योगी आदित्यनाथ सरकार के शान्ति के प्रयासों में आग ना लगाएं,

शर्मा ने कहा कि मायावती ने अब तक दलितों के नाम पर बहुत राजनीति की है, वे सत्ता पाने के लिए दलितों का इस्तेमाल करती हैं लेकिन जब सत्ता में आती हैं तो दलितों को भूल जाती हैं.

उन्होंने कहा कि सहारनपुर में दो ग्रुपों के बीच झड़प के बाद हमारी सरकार शान्ति का प्रयास कर रही है तो मायावती फिर से आग लगाने के लिए सहारनपुर पहुँच गयीं, हमारे शान्ति के प्रयास उन्हें हजम नहीं हो रहे हैं, वे चाहती हैं कि लड़ाई जारी रहे, दंगे जारी रहें इसीलिए उन्होंने सहारनपुर का दौरा किया है और आग लगाने की कोशिश की है.

उन्होंने मायावती को सलाह देते हुए कहा कि अब जातिवाद ना फैलाएं, राज्य में शान्ति स्थापित होने दें, जातियों में भेदभाव करना बंद करें.

जानकारी के लिए बता दें कि सहारनपुर में कुछ दिन पहले ठाकुरों और दलितों के बीच झड़प हुई थी जिसमें एक युवक की मौत हो गयी थी जबकि कई घायल हुए थे, इस घटना से मायावती को एक बार फिर से दलित राजनीतिकरने का मौका मिल गया है. आज उन्होंने घटनास्थल का दौरा किया और दलितों से मुलाक़ात की.

प्रतापगढ़ के District Magistrate Sharad Kumar Singh कर रहे हैं योगी के आदेश का खुलेआम उल्लंघन

pratapgarh-district-magistrate-sharad-kumar-singh-violate-cm-yogi

Pratapgarh: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के लिए सबसे बड़ा खतरा उनके ही नौकरशाह हैं, उत्तर प्रदेश में अभी भी करीब 80 फ़ीसदी अधिकारियों को भ्रष्टाचार की अदात है, खा खा कर इन लोगों को इतनी चर्बी चढ़ गयी है कि आसानी से उनकी अदात जाने वाली नहीं है.

आप खुद सोचिये, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सभी जिलाधिकारियों को आदेश दे रखा है कि सुबह 9 बजे से शाम 6 बजे तक अपने दफ्तर में अपनी कुर्सी पर मौजूद रहें, वे किसी भी वक्त उन्हें फोन कर सकते हैं, लेकिन अभी भी कई जिलाधिकारी पुराने जमाने में ही जी रहे हैं और उन्हीं में से एक हैं प्रतापगढ़ के जिलाधिकारी शरद कुमार सिंह.

शरद कुमार सिंह खुलेआम मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आदेश का उल्लंघन कर रहे हैं, ये सिर्फ 2 घंटे ऑफिस में बैठते हैं, जनता से सिर्फ दो घंटे मिलते हैं, उसके बाद अपने आवास पर आराम फरमाते हैं. लगता है कि या तो इनके सर पर किसी बड़े नेता का हाथ है या इन्हें किसी का डर नहीं है तभी तो ये योगी के आदेश का उल्लंघन कर रहे हैं.

इनकी दबंगई देखिये, इन्होने अपने ऑफिस के बाहर भी लिख रखा है कि ये सिर्फ दो घंटे जनता से मिलेंगे, सिर्फ 9-11 बजे तक ही ऑफिस में रहेंगे, सिर्फ दो घंटे में ये इतने थक जाते हैं कि अपने आवास पर विश्राम करते हैं. वाह DM थी, बहुत बढ़िया. तभी तो प्रतापगढ़ जिले की ये हालत है, जब ऐसे अधिकारियों के जिम्मे पर जिला कर दिया जाएगा तो यही हाल होगा, हर जगह लूट हो रही है, हर जगह भ्रष्टाचार हो रहा है, कभी कभी तो इनके दफ्तर के ही कर्मचारी खुलेआम घूस मांगते हैं.

कल एक पीड़ित धर्मेन्द्र कुमार पाण्डेय गैस एजेंसी के खिलाफ गैस चोरी की शिकायत लेकर आये तो DM अपनी सीट से गायब थे और अपने आपास पर आराम फरमा रहे थे, पीड़ित ने अपनी शिकायत दफ्तर में जमा करा दी तो कर्मचारी ने कहा कि अगर साहब को मौका मिलेगा तो देखेंगे, अगर घूस दे दो तो जल्दी काम हो जाएगा, पीड़ित ने घूस नहीं दिया और गैस चोरी का शिकायत पत्र वहीँ छोड़ दिया, अब देखना है कि गैस एजेंसी के खिलाफ एक्शन होता है या नहीं.

योगीराज में अब हेलमेट नहीं पहनेंगे तो नहीं मिलेगा पेट्रोल, कल लखनऊ से शुरुआत

no-petrol-to-people-not-wearing helmets-in-lucknow-in-yogi-raaj
Lucknow: उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने एक बड़ा फैसला करते हुए हेलमेट ना पहनने वालों को पेट्रोल देने से मना कर दिया है, फिलहाल कल से लखनऊ से इसकी शुरुआत हो रही है, अगर प्रयोग सफल रहा तो पूरे राज्य में इसे लागू किया जाएगा.

जानकारी के लिए बता दें कि उत्तर प्रदेश में सबसे अधिक सड़क दुर्घटनाएं होती हैं, वहां पर ट्रैफिक नियमों की सबसे ज्यादा अनदेखी होती है, योगी सरकार चाहती है कि सभी लोग सड़क पर वाहन दौड़ाते समय हेलमेट पहनकर रखें, इसीलिए सरकार ने फैसला किया है कि हेलमेट ना पहनने वालों को पेट्रोल ही नहीं दिया जाएगा.

योगी सरकार का ये फैसला बहुत बढ़िया है, अब देखना यह है कि इसका कुछ असर पड़ता है या नहीं, लोग हेलमेट पहनना शुरू करते हैं या नहीं और सड़क दुर्घटना में कमीं आती है या नहीं.

सावधान, मोदीराज में गैस चोरी करने के लिए एजेंसी मालिकों ने ढूंढा नया उपाय, हमने किया पर्दाफाश

cylinder-gas-chori-by-distributer-dealer-in-modi-yogi-government
New Delhi: तीन साल पहले देश में जब मोदी सरकार बनी थी तो उन्होंने तत्काल कदम उठाते हुए गैस की कालाबाजारी और सरकारी सब्सिडी की अवैध लूट को बंद करवाकर जनता को बहुत बड़ी राहत दी थी लेकिन अब एजेंसी मालिकों ने जनता को लूटने का नया तरीका खोज लिया है, इस तरीके से एजेंसी मालिक सीधा जनता को ही लूट रहे हैं, पहले वे सरकार को लूटकर गरीबों को मिलने वाली सब्सिडी खुद खा जाते थे लेकिन जब से सरकार ने आधार कार्ड को बैंक खातों से जोड़कर बैंक में सब्सिडी के पैसे डालने शुरू कर दिए, एजेंसी मालिकों की लूट बंद हो गयी.

मोदी सरकार ने काम तो जबरजस्त किया लेकिन अब एजेंसी मालिकों ने सरकार की बजाय जनता को ही लूटना शुरू कर दिया है, हर सिलेंडर में 2 किलो गैस निकालकर नकली सील लगा दिया जाता है, देहात एरिया में 80 फ़ीसदी एजेंसी मालिक ग्राहकों को तौलकर भरा हुआ सिलेंडर नहीं देते क्योंकि सिलेंडर से पहले ही गैस चोरी करके गैस निकाल ली जाती है और नकली सील लगा दिया जाता है या कहीं से सील को मैनेज किया जा रहा है. ग्राहक कम गैस वाला सिलेंडर लेकर घर जाते हैं, हर आदमी के घर में तौलने की मशीन नहीं होती इसलिए लोगों को पता ही नहीं चलता कि उन्हें गैस कम मिली है, नतीजा यह होता है कि जो सिलेंडर 1 महीनें में ख़त्म होना चाहिए वह सिलेंडर केवल 22-25 दिन में ख़त्म हो जाता है और लोग अपनी पत्नियों को बुरा भला कहते हैं.

हाल ही में हमनें गैस चुराने वाली एजेंसी का पर्दाफाश किया है, उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिले के अंतू-बाबूगंज रोड पर Siddhi Vinayak Indane Service नामक एक गैस एजेंसी है. यह एजेंसी रवींद्र सिंह की है जिसके सर पर बीजेपी नेताओं का हाथ है. बगल में ही अंतू थाना है लेकिन एजेंसी मालिक को ना थाने का डर है और ना ही पुलिस का क्योंकि पुलिसवाले 2 मिनट में बिक जाते हैं या उन्हें बीजेपी नेताओं का फोन आ जाता है.

हमारे सामने एक ग्राहक सिलेंडर लेकर घर आया और उसका वजन किया तो 2.5 किलोग्राम गैस कम निकली, ग्राहक ने एजेंसी पर बात की तो एजेंसी वाले ने कहा कि आप दूसरा सिलेंडर ले जाओ, ग्राहक से सोचा कि उसे तो गैस पूरी मिल जाएगी लेकिन एजेंसी मालिक ऐसे ही जनता को लूटता रहेगा. इसके बाद ग्राहक ने पुलिस में शिकायत की, पुलिस वाले ग्राहक के साथ एजेंसी पर गए और उनके कांटे से गैस तौला तो गैस वाकई में 2.5 किलोग्राम कम थी. इसके बाद पुलिस ने एजेंसी मालिक को बुलवाया. एजेंसी मालिक ने बीजेपी नेता से पुलिस वाले को फोन करवाया तो पुलिस वाला ढीला पड़ गया और ग्राहक से एजेंसी मालिक को एक मौका देने की मांग की, ग्राहक भी मान गया और शिकायत वापस ले ली.

ग्राहक ने शिकायत भले ही वापस ले ली लेकिन देखते ही देखते यह बात गाँव में फैसले लगी, कई लोग गैस लेकर आये और घर पर तौला तो सबकी गैस कम निकलने लगी. धर्मेन्द्र कुमार पाण्डेय नामक एक ग्राहक ने भी गैस ली और उसे घर आकर तौला तो 2.1 किलो गैस कम निकली. हैरानी इस बात की थी कि सभी सिलेंडरों पर सील लगी होने के बावजूद भी गैस कम थी इसका मतलब है कि एजेंसी मालिकों के पास नकली सील है और ये लोग असली सील खोलकर गैस निकाल लेते हैं और उसके बाद नकली सील लगा देते हैं, ग्राहक सोचता है कि सील लगा है तो गैस भी पूरी होगी, एजेंसी वाले ना तो खुद गैस तौलकर देते हैं और ना ही इलेक्ट्रॉनिक काँटा रखते हैं, जब ग्राहक तौलने की मांग करता है तो उसे डपट दिया जाता है.

धर्मेन्द्र कुमार पाण्डेय ने Siddhi Vinayak Indane Service गैस एजेंसी को सबक सिखाने का मन बनाया और सिलेंडर के साथ पुलिस थाने जा पहुंचे लेकिन पुलिस को एजेंसी मालिक ने पहले ही खर्च दे दिया था इसलिए अंतु थाने के दरोगा हरपाल सिंह यादव ने शिकायत सुनने से ही इंकार कर दिया जबकि एक दिन पहले दूसरे ग्राहक की शिकायत पर पुलिस वाले एजेंसी पर गए थे, इस बार दरोगा ने शिकायत ही नहीं सुनी क्योंकि एजेंसी मालिक ने उन्हें खर्चा दे दिया था, दरोगा ने धर्मेन्द्र कुमार पाण्डेय को जिला पूर्ती अधिकारी (District Supply Inspector) के पास भेजा. ये अधिकारी जिला मुख्यलाय में बैठते थे जो कि एजेंसी से करीब 25 किलोमीटर दूर है.

ग्राहक भरी गर्मी में सिलेंडर के साथ जिला पूर्ती अधिकारी के दफ्तर पहुंचा लेकिन वहां पर अधिकारी मिले ही नहीं, योगी सरकार ने सभी अधिकारियों को दफ्तर में मौजूद रहने का आदेश दिया है लेकिन अधिकारी साहब अपने आवास पर आराम फरमा रहे थे. वहां के कर्मचारियों ने धर्मेन्द्र कुमार पाण्डेय को DM के पास भेजा.

इसके बाद धर्मेन्द्र कुमार पाण्डेय जिलाधिकारी शरद कुमार सिंह के दफ्तर आये लेकिन वे भी अपनी सीट पर नदारद थे और अपने आवास पर आराम फरमा रहे थे, आपको बता दें कि मुख्यमंत्री योगी ने सभी जिलाधिकारियों को आदेश दिया है कि सुबह 9 से शाम 6 बजे तक दफ्तर में मौजूद रहें लेकिन प्रतापगढ़ के DM शरद कुमार सिंह ने साफ़ साफ़ बोर्ड लगा रखा है कि वे सिर्फ 9-11 यानी सिर्फ 2 घंटे ही दफ्तर में मौजूद रहेंगे, उसके बाद ये अपने आवास पर आराम फरमाते हैं. देखिये -
pratapgarh-district-magistrate
फिलहाल धर्मेन्द्र कुमार पाण्डेय ने अपनी शिकायत DM कार्यालय में दे दी है, अब देखना है कि एजेंसी मालिक पर एक्शन लिया जाता है या DM भी घूसपानी लेकर बैठ जाते हैं क्योंकि DM साहब घूसखोरी के लिए मशहूर हैं.

अगर एजेंसी मालिक पर कार्यवाही हुई तो कई बड़े खुलासे होंगे क्योंकि सरकार को पता चलेगा कि नकली सील कौन बना रहा है, कहीं यह गोरखधंधा सभी एजेंसी मालिक तो नहीं कर रहे हैं क्योंकि जिस तरफ से चिप लगाकर पेट्रोल पम्प वाले पेट्रोल चोरी कर रहे थे, हो सकता है कि सभी गैस एजेंसी मालिक नकली सील लगाकर सिलेंडर से गैस चोरी कर रहे हों, अगर यह बात साबित हो गयी तो इसे देश के साथ धोखा माना जाएगा.
देखिये: गैस चोरी का सबूत (VIDEO)

दुल्हे का अपहरण करने वाली गर्लफ्रेंड बोली 'वह मेरे साथ रातभर रहा, सुबह अपने आप चला गया'

girlfriend-kidnap-grooms-sleep-with-her-whole-night-in-banda

बांदा: हमीरपुर के भवानी गाँव में गर्लफ्रेंड द्वारा दुल्हे को किडनैप करने वाली घटना का पुलिस ने पर्दाफाश कर लिया है, पहली खबर के अनुसार गर्लफ्रेंड ने मंडप ने रिवाल्वर की नोंक पर दुल्हे को किडनैप किया और उसे उसकी ही स्कॉर्पियो गाडी में लेकर भाग गयी, पुलिस ने इस घटना के बाद दूल्हे को हर गली, हर घर में छान मारा लेकिन कहीं नहीं मिला, उसके बाद पुलिस ने दुल्हे को एक बार उसके ही घर में खोजने गयी तो वह वहां पर सोता हुआ मिला.

बांदा जिले की मौदहा थाने की पुलिस ने वीरवार को सुबह करीब 4 पर दुल्हे को उसके मोहनपुरवा गाँव स्थित घर से उठा लिया जबकि बन्योटा मोहल्ले से दुल्हे को किडनैप करने वाली लड़की को बुधवार को ही गिरफ्तार कर लिया था.

जब दुल्हे की किडनैपर बांदा साहू से पूछताछ की गयी तो उसनें बताया कि दुल्हे को किसी ने किडनैप नहीं किया था और ना ही उसपर रिवाल्वर ताना था, दूल्हा खुद उसके साथ गया था और रातभर उसके साथ ही रहा, सुबह उठकर वह अपने आप घर चला गया. दोनों की पहले कोर्ट मैरिज हो चुकी है और लड़के के घर वाले जबरजस्ती उसकी शादी कर रहे थे.

लचर कानून व्यवस्था से नाराज होकर CM योगी आदित्यनाथ ने 67 IPS अफसरों का किया ट्रांसफर

cm-yogi-adityanath-sanctions-transfer-of-67-ips-transfer-up-gov

Lucknow : उत्तर प्रदेश में योगी सरकार के आने के बाद पुलिस अफसरों ने सुधरने का दिखावा तो किया था लेकिन एक महीना बीतते ही ज्यादातर अफसर फिर से अपने पुराने रास्ते पर आ गए और अपराधियों में पुलिस का खौफ फिर से ख़त्म हो गया, देखते ही देखते अपराधों की संख्या में वृद्धि हो गयी, कई रेप के मामले सामने और लूट, डकैती और मर्डर की एक के बाद एक घटनाएँ होने लगीं, बढे अपराध की वजह से विपक्ष को योगी सरकार के खिलाफ बोलने का मौका मिल गया और सभी पार्टियों ने कानून व्यावस्था पर हमला शुरू कर दिया.

योगी सरकार ने विपक्ष को हमलावर देखकर पुलिस अफसरों की ड्यूटी में फिर से फेरबदल किया है, कल योगी सरकार ने 67 IPS अफसरों का ट्रांसफर कर दिया. अब तक योगी सरकार ने करीबी 200 IPS अफसरों का ट्रांसफर किया है लेकिन कानून व्यवस्था में ना तो कोई सुधार आया और ना ही अपराधियों में पुलिस का खौफ नजर आया है. योगी सरकार के सामने कानून व्यवस्था में सुधार ही सबसे बड़ी चुनौती है.

मुख्यमंत्री योगी ने कहा है कि कानून व्यवस्था से कोई भी समझौता नहीं किया जाएगा और अपराध पर लगाम लगाने के लिए कड़े कदम उठाए जाएंगे.

प्रदेश की लचर कानून व्यवस्था को मुद्दा बनाकर सोमवार को विधानसभा सत्र के पहले दिन विपक्षियों ने जबरजस्त हंगामा किया था और स्पीकर के ऊपर कागज की गेंदें फेंकी थी, यही नहीं सभी विपक्षी विधायक अपनी मेजों पर खड़े होकर योगी सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर रहे थे.

लखनऊ में गेस्ट हाउस के पास IAS अफसर की संदिग्ध लाश मिलने से सनसनी

ias-anurag-tiwari-dead-body-found-mirabai-guest-house-lucknow

लखनऊ : आज उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से एक सनसनीखेज खबर आयी है, जानकारी के अनुसार लखनऊ के मीराबाई गेस्ट हाउस के पास आज कर्नाटक कैडर के एक IAS अफसर अनुराग तिवारी की लाश संदिग्ध हालत में मिली, इस खबर के बाद पूरे शहर में सनसनी मच गयी क्योंकि IAS अफसर की लाश मिलना अपने आप में बड़ी खबर है.

बताया जा रहा है कि अनुराग तिवारी सुबह किसी काम से गेस्ट हाउस से बाहर निकले थे, कुछ देर बार पुलिस उनकी लाश मिलने की खबर मिली जिसके बाद पुलिस ने तुरंत मौके पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में ले लिया. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.

खबर के अनुसार अनुराग तिवारी मूल रूप से उत्तर प्रदेश के ही बहराइच के रहने वाले थे, 2007 बैच में उनका IAS कैडर में सिलेक्शन हुआ और उन्हें कर्नाटक में सिविल सप्लाई डिपार्टमेंट में तैनात किया गया था, वे कुछ दिन पहले यूपी आये थे, उनके परिवार में भी टेंशन चल रही थी इसलिए पुलिस इस एंगल से भी जांच कर रही है.