Showing posts with label States. Show all posts

पाकिस्तान की जीत पर पाकिस्तान-जिंदाबाद बोलकर फोड़े पटाखे, MP पुलिस ने पकडे 15 जिहादी गद्दार

mp-police-arrested-15-jihadi-gaddar-celebrating-paksitan-victory
New Delhi, 20 June: ICC Champions Trophy में पाकिस्तान द्वारा भारत के हारने से कम से कम एक फायदा तो हुआ है, हिन्दुस्तानियों को पता चल गया है कि कहाँ कहाँ जिहादी गद्दार बैठे हुए हैं, कहाँ के लोगों से खतरा है और कहाँ जिहादी गद्दार अधिक हैं.

पाकिस्तान की जीत और भारत की हार पर भारत के कई जगह खुशियाँ मनाई गयी, पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाकर पटाखे फोड़े गए, लोगों ने साबित कर दिया कि ये लोग खाते तो भारत का हैं लेकिन इनके दिल में पाकिस्तान बसा हुआ है, भारत में एक दो जगह नहीं, हजारों-लाखों जगह गद्दारों ने अपना असली रूप दिखाया है. कश्मीर से लेकर कन्याकुमारी तक, जहाँ जहाँ भी घनी मुस्लिम आबादी थी वहां पर पटाखे फोड़े गए.

कल मध्य प्रदेश पुलिस ने 15 जिहादी गद्दारों को बुरहानपुर में गिरफ्तार कर लिया, इस जगह का नाम भी देखिये, कश्मीर के आतंकवादी बुरहान-वानी के नाम पर हैं जिससे साबित हो जाता है कि इनके दिनों में आतंक, जिहाद और पाकिस्तान ही बसा हुआ था. ये लोग पाकिस्तान की जीत के बाद पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाने लगे और जमकर पटाखे फोड़े, लेकिन पुलिस ने 15 गद्दारों को गिरफ्तार कर लिया है. फोटो क्रेडिट ANI ट्विटर.

योगी ने UP की सभी पार्टियों से किया आग्रह, UP के बेटे Ramnath Kovind को बनायें राष्ट्रपति

cm-yogi-appeal-all-up-parties-to-support-ramnath-kovind-president
New Delhi, 19 June: भारतीय जनता पार्टी की तरफ से बिहार के गवर्नर Ram Nath Kovind का नाम राष्ट्रपति पद के लिए प्रस्तावित किया गया है, किसी को आशा नहीं थी कि एकाएक नए चेहरे को राष्ट्रपति पद के लिए चुना जाएगा क्योंकि इससे पहले सुषमा स्वराज और लाल कृष्ण आडवाणी का नाम आगे चल रहा था लेकिन बीजेपी की संसदीय बोर्ड की मीटिंग में Ram Nath Kovind का नाम प्रोपोज किया गया जिसे सभी ने मंजूर भी कर लिया, माना जा रहा है कि राष्ट्रपति पद के लिए प्रधानमंत्री मोदी ने ही उनका नाम सुझाया है.

रामनाथ कोविंद का नाम राष्ट्रपति के लिए सामने आये के बाद उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का शुक्रिया अदा किया और उत्तर प्रदेश की सभी राजनीतिक पार्टियों से आग्रह किया कि राजनीति से ऊपर उठकर सभी लोग उत्तर प्रदेश के बेटे Ramnath Kovind का राष्ट्रपति पद के लिए समर्थन करें.
Ram Nath Kovind का परिचय
  • वर्तमान में बिहार के राज्यपाल हैं (8 अगस्त 2015 से)
  • बीजेपी की तरफ से 12 साल तक (1994-2000 and 2000-2006) राज्यसभा सांसद रह चुके हैं 
  • पेशे से वकील हैं और दिल्ली में प्रैक्टिस करते हैं
  • बीजेपी दलित मोर्चा के अध्यक (1998-2002) रह चुके हैं
  • आल इंडिया कोली समाज के अध्यक्ष रह चुके हैं
  • बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता भी रह चुके हैं
  • Ram Nath Kovind का जन्म 1 अक्टूबर 1945 को कानपुर में हुआ
  • हिन्दू धर्म को मानते हैं

मनोहर पर्रिकर बोले, गोवा में नहीं लागू होगी मोदी सरकार की 'पशु खरीद-विक्री' पॉलिसी: पढ़ें क्यों

cm-manohar-parrikar-would-not-implement-cattle-sale-policy-in-goa
पणजी, गोवा: मुख्यमंत्री मनोहर ने मोदी सरकार की पशुओं की खरीद-विक्री पालिसी को गोवा में लागू करने से इनकार कर दिया है, मोदी सरकार ने कुछ ही दिन पहले पूरे देश में पशुओं की हत्या पर लगाम लगाने के लिए मंडियों में 'Cattle Sale Policy' लागू करने का आदेश दिया था जिसके मुताबिक़ मंडियों में बिना प्रमाण पत्र के पशुओं की ना तो खरीद की जा सकती है और ना ही विक्री की जा सकती है, अगर पशुओं को काटने के लिए खरीदा जाएगा तो भी उसका प्रमाण पत्र बनवाना पड़ेगा और सरकार को टैक्स देना पड़ेगा, इसके अलावा हत्या के परपज से ना तो गाय की विक्री की जा सकती है और ना ही खरीद की जा सकती है.

आज मोदी सरकार की इस पालिसी को गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर ने गोवा में लागू करने से इनकार कर दिया, उन्होने तर्क दिया है कि केंद्र सरकार का यह रूल गोवा में अप्लाई नहीं होता है क्योंकि यहाँ पर पशु मार्केट ही नहीं हैं इसलिए यहाँ पर पशुओं की खरीद विक्री का सवाल ही नहीं पैदा होता.

Gorkhaland आन्दोलन जारी रहेगा, पुलिस रोकेगी तो बात बिगड़ेगी: बिमल गुरुंग

gorkhaland-news-bimal-gurung-said-he-will-continue-his-movement
New Delhi: अलग Gorkhaland की मांग करने वाली राजनीतिक पार्टी गोरखा जनमुक्ति मोर्चा (GJM) के अध्यक्ष बिमल गुरुंग (Bimal Gurung) ने कहा है कि वे अपना आन्दोलन जारी रखेंगे, अगर पुलिस उन्हें रोकने की कोशिश करेगी तो समस्या खड़ी होगी, अगर पुलिस शांत रहेगी तो वे भी शांतिपूर्ण आन्दोलन जारी रखेंगे.

Bimal Gurung ने यह भी कहा कि ममता बनर्जी उनपर अनर्गल आरोप लगाकर आन्दोलन को प्रभावित करना चाहती हैं, उनका दावा कि हम लोगों के नार्थ ईस्ट के आतंकवादी संगठन से सम्बन्ध हैं, पूरी तरह से गलत है, ऐसा बोलकर ममता बनर्जी लोगों का ध्यान बांटना चाहती हैं लेकिन हम उनकी बातों में नहीं आयेंगे और अपना आन्दोलन जारी रखेंगे.

क्यों हो रही है अलग गोरखालैंड की मांग, क्या गोरखालैंड को बनाना चाहिए भारत का अलग राज्य: पढ़ें

what-is-gorkhaland-issue

दार्जिलिंग: अगर आपको जानकारी ना हो तो बता देते हैं कि वर्ष 1988 से गोरखा लोग अलग गोरखालैंड बनाने की मांग कर रहे हैं लेकिन अब पक्की जिद पर आ चुके हैं, उनका कहना है कि पश्चिम बंगाल से अलग होकर अलग गोरखालैंड बनना ही चाहिए, इसी मांग को लेकर पिछले 10 दिन से दार्जिलिंग में प्रदर्शन, हिंसा और आगजनी चल रही है, कल पुलिस और गोरखाओं में हिंसक झड़प हुई जिसमें तीन गोरखाओं प्रदर्शनकारियों की की मौत हो गयी जबकि 35 सुरक्षाकर्मी घायल हो गए.

क्या है गोरखालैंड मुद्दा - What is Gorkhaland Issue

आपको मैप में साफ़ साफ़ दिख रहा होगा कि पश्चिम बंगाल के किस क्षेत्र को अलग गोरखालैंड बनाने की मांग की जा रही है, आपकी जानकारी के लिए बता दें कि गोरखा लोग भारत से अलग नहीं होना चाहिए बल्कि गोरखा भारतीय बने रहना चाहते हैं जबकि बंगाल को बांग्लादेश बनाने की कोशिश की जा रही है, जिहादियों की घुसपैठ कराकर उनका वोटर कार्ड बनाया जा रहा है, राज्य को इस्लामिक स्टेट बनाने की कोशिश की जा रही है, इसके बिपरीत गोरखा लोग देशभक्त और अलग गोरखालैंड बनाकर भारत में ही रहना चाहते हैं ताकि उनकी संस्कृति पर कोई चोट ना पहुंचा सके, आपको बता दें कि भारतीय सेना में करीब 39 गोरखा राइफल्स बटालियन हैं.

क्यों चाहते हैं अलग गोरखालैंड

गोरखा लोग कह रहे हैं कि उनपर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी बंगाली भाषा थोपना चाहती हैं जबकि उनकी भाषा हिंदी-नेपाली है. उनका कहना है कि हमारी संस्कृति और भाषा बंगाली से अलग है इसलिए हमारा अलग राज्य बना दिया जाए ताकि हम पर कोई बंगाली भाषा ना थोपी जाय, जानकारी के लिए बता दें कि हाल ही में ममता बनर्जी ने स्कूलों में बंगाली भाषा को अनिवार्य बना दिया था जिसके बाद गोरखाओं ने विरोध और प्रदर्शन शुरू कर दिया, उन्होंने कहा कि अगर हमपर बंगाली थोपना है तो हमारा अलग राज्य बना दो और अपनी बंगाली अपने पास ही रखो.

क्या बनाना चाहिए अलग गोरखालैंड

मैप में साफ़ साफ़ दिख रहा है कि पहाड़ी क्षेत्र बंगाल से काफी Disconnected है इसीलिए वहां पर ना तो विकास पहुंचा है और ना ही उनका भला हो रहा है, उनकी भाषा और संकृति भी बंगला से अलग है, इसके अलावा मामला बनर्जी इस्लामीकरण को भी बढ़ावा दे रही हैं, पिछले 10 वर्षों में भारत में कई राज्य बनाए गए हैं जैसे - उत्तराखंड, झारखंड. इसे देखते हुए अलग गोरखालैंड बनाने में कोई बुराई नहीं है, इसीलिए बीजेपी भी अलग गोरखालैंड की मांग का समर्थन कर रही है.

दो बार हो चुका है बड़ा आन्दोलन

अलग गोरखालैंड की मांग को लेकर अब तक तो बड़े आन्दोलन हो चुके हैं, स्थानीय राजनीतिक पार्टियाँ गोरखालैंड की मांग कर रही हैं, पहला आन्दोलन Gorkha National Liberation Front (GNLF) ने (1986-1988) में किया था और दूसरा आन्दोलन Gorkha Janmukti Morcha (GJM) ने 2007 से शरू किया है, अब इस आन्दोलन ने उग्र रूप धारण कर लिया है और पिछले 10 दिन से हिंसा और आगजनी जारी है. आन्दोलन को दबाने के लिए ममता बनर्जी ने पुलिस की पूरी ताकत लगा दी है लेकिन गोरखा लोगों ने भी आन्दोलन में पूरी ताकत झोंक दी है.

मंहगा पड़ा स्कूल में बीफ पकाना, प्रिंसिपल गिरफ्तार

pakur-jharkhand-news-school-principal-arrested-for-beef-in-kichan

पाकुर, झारखंड: एक स्कूल के किचन में बीफ पकाना स्कूल की प्रिंसिपल और उसकी सहयोगी को काफी मंहगा पड़ा है क्योंकि पुलिस ने दोनों लोगों को गिरफ्तार करके कोर्ट में पेश किया जहाँ से दोनों को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया.

यह मामला पाकुर जिले का है, प्रिंसिपल रोजा हंसदा पर आरोप है कि उन्होंने अपनी सहयोगी बिरजू हंसदा के साथ मिलकर स्कूल के किचन में बीफ पकाया, पुलिस को सूचना मिलने के बाद दोनों लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया और शनिवार को न्यायिक मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश किया गया.

पाकुर के एसपी शैलेन्द्र बर्नवाल के अनुसार दोनों के खिलाफ ब्लॉक एजुकेशन अधिकारी राम नरेश ने BEEF पकाने को लेकर FIR दर्ज कराई थी, शिकायतकर्ता राम नरेश ने बताया कि स्कूल के किचन का इस्तेमाल मिड-डे-मील पकाने के लिए किया जाता है लेकिन यहाँ पर बीफ पकाया गया तो छात्रों ने अपने माता पिता को जानकारी दी, बच्चों और उनके परिजनों ने हमारे पास शिकायत की, बच्चे इस मामले के गवाह हैं.

इस मामले में स्कूल प्रिंसिपल का कहना है कि वह स्कूल में चिकन पका रही थीं, उन्हें जान बूझकर फंसाया जा रहा है, फिलहाल स्कूल के किचन में किसी भी प्रकार का मांस पकाना अपराध है इसीलिए उन पर IPC की कई धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है.

Love Propoal ठुकरा दिया तो युवक ने जानवरों की तरह पीटना शुरू कर दिया, मार खाकर खूब रोई युवती

youth-assaults-girl-after-she-rejected-love-proposal-in-pilibhit-up
Piliphit, 16 June: उत्तर प्रदेश के पीलीभीत से एक शर्मनाक खबर आयी है, एक युवक ने अचानक एक युवती को पीटना शुरू कर दिया, लड़की पिटाई से डरकर रोने लगी और खुद को बचाने लगी लेकिन लड़का मानने को तैयार नहीं था, उसनें युवती को जमकर पीटा, CCTV कैमरे में यह घटना रिकॉर्ड हो गयी जिसके बाद पुलिस ने कार्यवाही शुरू कर दी है.

पूछताछ में पता चला है कि लड़की ने लड़के का लव प्रपोजल ठुकरा दिया था जिससे लड़के को गुस्सा आ गया और उसनें लड़की को पीटना शुरू कर दिया, लडकी के साथ उसकी दोस्त भी थी लेकिन उसनें उसे बचाने की कोशिश नहीं की. अगर वह अपनी दोस्त को बचाती तो शायद उसकी भी पिटाई हो जाती.

पुलिस ने VIDEO फुटेज के आधार पर लड़के के खिलाफ FIR दर्ज कर ली है और उसकी तलाश शुरू कर दी है, अगर आप भी लड़के की इस करतूत को शर्मनाक मानते हैं तो इस पोस्ट को जमकर शेयर करें ताकि लड़के को सजा मिल सके.

भारत अगर जीतेगा Champion Trophy तो 5 दिन फ्री में कपड़े प्रेस करेगा ये युवक

india-win-champion-trophy-azad-from-agra-press-clothes-free-5-day

आगरा: आगरा में एक युवक क्रिकेट का इतना दीवाना है कि अगर भारत Chamipion Trophy का फाइनल जीत लेगा तो यह युवक पांच दिन फ्री में कपडे प्रेस करेगे, यह युवक कपडे प्रेस करके ही अपनी रोजी रोटी चलाता है लेकिन पांच दिन तक फ्री में कपडे प्रेस करके यह खुशियाँ मनाएगा.

इस लड़के का नाम आजाद है, इसका कहना है कि 2011 में जब भारत में विश्व कप जीता था तो इसनें 15 दिन तक फ्री में कपडे प्रेस किये थे, ये छोटा मैच है इसलिए इसमें जीतने पर पांच दिन फ्री में कपडे प्रेस करेगा.

यह युवक आगरा के लोहामंडी थाना क्षेत्र के जयपुर हाउस का निवासी है, जब भी भारत कोई बड़ा टूर्नामेंट जीतता है यह लोगों के कपडे फ्री में प्रेस करके अपनी ख़ुशी का इजहार करता है.

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि आज भारत और बांग्लादेश के बीच सेमी फाइनल मैच हो रहा है जिसमें भारत की जीत तय है, पाकिस्तान पहले ही फाइनल में अपनी जगह बना चुका है, अब फाइनल में भारत और पाकिस्तान का मुकाबला होना है इसलिए सबकी नजरें आने वाले फाइनल मैच पर टिक गयी हैं.

वाह, आदिवासी माँ ने अपने बेटे को लकड़ियाँ बेचकर पढ़ाया, बेटे ने कर ली IIT प्रवेश परीक्षा पास

vaman-mandavi-tribal-student-clear-iit-jee-advance-dantewada
दंतेवाडा: आप सोच भी नहीं सकते कि नक्सलियों के गढ़ दंतेवाडा में कोई बच्चा IIT की प्रवेश परीक्षा पास कर सकता है लेकिन ऐसा हुआ है, छत्तीसगढ़ के दंतेवाडा जिले के किरंदुल गाँव के एक छात्र ने IIT की प्रवेश परीक्षा (JEE Advance) 2912th रैंक से पास कर ली है.

रिपोर्ट के अनुसार छात्र वमन मांडवी ने IIT JEE Advance परीक्षा में 2912वां रैंक हासिल किया है, उसकी माँ मंगली ने लकड़ियाँ बेचकर उसे पढ़ाया था, IIT प्रवेश परीक्षा पास करने वमन और उसकी माँ मंगली बहुत खुश है क्योंकि यह परीक्षा भारत की सबसे कठिन परीक्षाओं में से एक है.

ANI रिपोर्ट के अनुसार वमन के पिता चमन राव मांडवी की मृत्यु उसके जन्म के 10 महीने बाद ही हो गयी थी, पिता की मृत्यु के बाद उसकी माँ ने बहुत मुश्किल से लकड़ियाँ बेचकर घर चलाया और उसकी पढ़ाई का इंतजाम किया. मंगली ने बताया कि हम आदिवासी तबसे से आते हैं, हमारे बच्चों को जानवर चराने, जानवर पालने और खेती करना सिखाया जाता है लेकिन मैंने अपने बेटे को पढने के लिए स्कूल भेज दिया.

मंगली ने यह भी बताया कि बेटे की कामयाबी में जिला प्रशासन और सरकार ने भी योगदान दिया है, उनके बेटे को सरकार ने फ्री में शिक्षा दी.

जानकारी के लिए बता दें कि वमन ने सरकारी स्कूल से शिक्षा हासिल की है, उन्होंने 10वीं में 72 फ़ीसदी अंक और 12वीं में 76 फ़ीसदी अंक हासिल किये हैं. 

वमन ने बताया कि वह अपनी माँ के सपने को पूरा करना चाहता है, मेरे माँ ने बहुत मेहनत करके मुझे पाला है, मैं अपनी माँ के लिए इंजीनियर बनना चाहता हूँ.

शिवसेना से बोले CM देवेन्द्र फडनवीस, तुम्हारी धमकी से नहीं डरते, गिरा दो हमारी सरकार

maharashtra-cm-devendra-fadnavis-said-bjp-ready-for-mid-election
Mumbai: महाराष्ट्र की Devendra Fadnavis सरकार भी शिवसेना की बार बार धमकियों से तंग आ चुकी है, शिवसेना के नेता हर महीने बीजेपी सरकार गिराने की धमकी देते रहते हैं, कभी नोटबंदी को मुद्दा बनाते हैं, कभी किसानों का मुद्दा उठाते हैं और कभी कर्जमाफी का मुद्दा उठाते हैं, दो-तीन दिन पहले शिवसेना ने बीजेपी को धमकी देते हुए कहा था कि अब तुम्हारे ऊपर खतरा मंडरा रहा है, हर कभी भी तुम्हारी सरकार गिरा सकते हैं. शिवसेना की धमकी के बाद महाराष्ट्र सरकार ने छोटे किसानों का कर्ज माफ़ कर दिया था.

शिवसेना ने कहा था कि हम पूरी ताकत के साथ किसान आन्दोलन का समर्थन करेंगे और किसानों के साथ खड़े रहेंगे, शिवसेना बीजेपी को किसान विरोधी सरकार साबित करना चाहती है ताकि अगले चुनाव में किसान बीजेपी के बजाय शिवसेना को वोट दें.

इसके बाद भी शिवसेना की धमकी ख़त्म नहीं हुई तो आज महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडनवीस ने शिवसेना से कहा कि - बार बार धमकी देने से अच्छा है तुम हमारी सरकार गिरा दो, हम मध्यावधि चुनाव के लिए तैयार हैं.

मंडसौर के किसानों से मिले शिवराज सिंह, मृतकों के बैंक खाते में डालेंगे 1 करोड़ रुपये

cm-shivraj-singh-meet-farmers-of-mandsaur-madhya-pradesh
New Delhi: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह आज मंडसौर के किसानों से मिले और मृतक किसान परिवारों का दुःख साझा करके मृतकों को श्रधांजलि दी. शिवराज सिंह दो दिवसीय मंडसौर दौरे पर गए हैं और वे यहाँ के किसानों से मिलकर उनकी सभी समस्याओं को सुनेंगे.

शिवराज सिंह ने मृतक किसान परिवारों से वादा किया कि - किसान आन्दोलन के दौरान हुई हिंसा में जान गंवाने वाले घनश्याम धाकड़ के बच्चों की पढ़ाई का खर्चा सरकार उठाएगी, इसके अलावा घनश्याम धाकड़ के परिजनों के बैंक खाते में RTGS के माध्यम से 1 करोड़ रुपये भी ट्रांसफर कर दिए गए हैं.

घनश्याम धाकड़ के अलावा शिवराज सिंह किसान आन्दोलन में जान गंवाने वाले ग्राम लोध के सत्यनारायण के पिता मांगीलाल से भी मिलकर संवेदनाएं व्यक्त की, उन्होंने इस परिवार के लोगों के बैंक खाते में 1 करोड़ रुपये जमा करवा दिए साथ ही वादा किया कि इस परिवार की गिरवी जमीन को जल्द ही छुड़वा दिया जाएगा. इसके अलावा परिवार के किसी एक व्यक्ति को सरकारी नौकरी भी दी जाएगी.

इसके बाद शिवराज सिंह नीमच के नयाखेड़ा में मृतक चैनसुख पाटीदार के निवास पर पहुंचकर परिजनों से मिले और शोक संवेदना व्यक्त की, शिवराज सिंह ने इस परिवार की भी हर संभव मदद करने का भरोसा जताया.

इसके बाद शिवराज सिंह मंडसौर के बरखेड़ा पंथ के अभिषेक पाटीदार के घर पहुंचकर श्रधांजलि दी, शिवराज सिंह ने अभिषेक के पिता दिनेश पाटीदार, माँ रूपा बाई पाटीदार और भाइयों मधुसूदन एवं संदीप से भेंट की और परिवार को 1 करोड करोड़ रुपये मुआवजा बैंक खाने में भेजने का वादा किया.

राहुल गाँधी को 'पप्पू' बोलने पर कांग्रेस नेता पद से बर्खास्त

rahul-gandhi-is-pappu-told-congress-leader-vinay-pardhan-meerut
Meerut: राहुल गाँधी को पप्पू कहना एक कांग्रेसी नेता को बहुत मंहगा पड़ा है क्योंकि उन्हें अपने जिलाध्यक्ष पद से हाथ धोना पड़ा है, यह खबर उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले की है, मेरठ में कांग्रेस पार्टी के जिलाध्यक्ष विनय प्रधान ने फेसबुक पर अपने के पोस्ट में राहुल गाँधी को पप्पू बता दिया, देखते ही देखते उनकी पोस्ट वायरल हो गयी, बीजेपी वालों ने उसे ट्रेंड कर दिया, जैसे ही कांग्रेस को पता चला, पार्टी से तत्काल कार्यवाही करते हुए जिलाध्यक्ष विनय प्रधान को सभी पदों से निलंबित कर दिया गया.

पद से हटाये जाने के बाद विनय प्रधान बीजेपी नेताओं पर जमकर बरसे, उन्होंने कहा कि बीजेपी के प्रदेश प्रवक्ता मनोज त्यागी ने उनके खिलाफ साजिश करके उनकी आधी पोस्ट को वायरल किया है.

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि राहुल गाँधी को बीजेपी नेता पप्पू कहकर बहुत चिढ़ाते हैं, ऐसे में जब कोई कांग्रेसी नेता ही राहुल गाँधी को पप्पू बोल दे तो बीजेपी को समझ लो मुंह माँगा वरदान मिल गया. विनय प्रधान ने जैसे ही राहुल गाँधी को पप्पू कहा बीजेपी वालों ने जमकर राहुल गाँधी का मजाक उड़ाया, यही बात कांग्रेस पार्टी को अखर गयी और विनय प्रधान को पद से बर्खास्त कर दिया गया.

कांग्रेस आन्दोलन की आग हरियाणा तक पहुंची, अब इस शांत राज्य में भी लगाई जाएगी आग

congress-party-kisan-andolan-reached-in-haryana
Faridabad: कांग्रेस पार्टी द्वारा प्रायोजित किसान आन्दोलन की आग अब हरियाणा में भी पहुँच गए है, यहाँ के कांग्रेस समर्थित किसान संगठनों ने कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर 15 जून को सभी हाईवे जाम करने की धमकी दी है, अगर ऐसा हुआ तो हरियाणा एक बार फिर से जाट आन्दोलन की तरह जल सकता है, फिलहाल यह राज्य शांत है और तरक्की के रास्ते पर है लेकिन कांग्रेस पार्टी के नेताओं को राज्य की तरक्की पसंद नहीं आ रही है क्योंकि अगर राज्य तरक्की करेगा तो बीजेपी सरकार की वाहवाही होगी, ऐसे में कांग्रेस की वापसी मुस्किल हो जाएगी.

वैसे अब सोशल मीडिया पर भी लोग जान चुके हैं कि कांग्रेस पार्टी ही धरना-प्रदर्शन और आगजनी करवा रही है क्योंकि जितना भी आन्दोलन हो रहे हैं सभी के सभी सिर्फ बीजेपी शासित राज्यों में हो रहे हैं, पंजाब, बिहार, कर्नाटक और बंगाल, जहाँ पर भी कांग्रेस और इनके साथियों की सरकारें हैं वहां पर कोई भी प्रदर्शन नहीं हो रहा है, कांग्रेस सिर्फ बीजेपी शासित राज्यों में आन्दोलन करवा रही है ताकि इन्हें केंद्र सरकार के खिलाफ मुद्दा मिल सके.

अब मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर को होशियार हो जाना चाहिए क्योंकि अगर हरियाणा में फिर से आग लगी तो राज्य की तरक्की रुक जाएगी, फिर से हमारों करोड़ रुपये की सरकारी संपत्ति बर्बाद करके राज्य को नुकसान पहुंचाने की कोशिश की जाएगी और राज्य ने पिछले एक वर्षों में जितना कमाया है सब जलकर ख़ाक हो जाएगा.

शांत पड़े मंडसौर में आग भड़काने जा रहे थे हार्दिक पटेल, पुलिस ने किया गिरफ्तार

hardik-patel-arrested-in-neemach-going-mandsaur-madhya-pradesh
Neemach: मध्य प्रदेश का हिंसा प्रभावित क्षेत्र मंडसौर अब पूरी तरह से शांत हो चुका है लेकिन अब भी राजनेता यहाँ फिर से दंगे भड़काने का प्रयास कर रहे हैं ताकि इन्हें मोदी सरकार और बीजेपी के खिलाफ मुद्दा मिले, आज घोर मोदी विरोधी नेता हार्दिक पटेल भी मध्य प्रदेश की जनता को मोदी सरकार के खिलाफ भड़काने के लिए मंडसौर जा रहे थे लेकिन उन्हें भी नीमच में गिरफ्तार कर लिया गया.

हार्दिक पटेल चाहते हैं कि मध्य प्रदेश की तरह गुजरात में भी किसान आन्दोलन करें और यहाँ भी हिंसा भड़के ताकि बीजेपी के खिलाफ बड़ा मुद्दा मिल सके, हार्दिक पटेल जानते थे कि उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा इसके बावजूद भी वे मंडसौर के लिए निकल पड़े, हार्दिक पटेल जानते हैं कि उनकी गिरफ्तारी के बाद गुजरात के पटेल समाज के खून में उबाल आएगा और वे गुजरात में भी हिंसा-प्रदर्शन शुरू कर देंगे, अगर यहाँ भी बीजेपी सरकार ने उपद्रवियों पर गोलियां चला दी और कुछ लोग मर गए तो हार्दिक पटेल को मुंह माँगी मुराद मिल जाएगी क्योंकि वे फिर से बीजेपी के खिलाफ एक बड़ा आन्दोलन शुरू कर सकेंगे.

हार्दिक पटेल की योजनानुसार मध्य प्रदेश पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया है, अब देखना ये है कि गुजरात के पटेल हार्दिक पटेल के झांसे में फंसकर गुजरात में प्रदर्शन, हिंसा और आगजनी करते हैं या नहीं.

सिर्फ 2 दिन का उपवास और खर्च किये 2 करोड़ रुपये, ट्विटर पर शिवराज का उड़ाया जा रहा 'उपहास'

dhongi-bjp-dhongi-cm-trending-on-twitter-shivaj-singh-slamed
भोपाल: मध्य प्रदेश में कांग्रेसी नेताओं द्वारा जगह जगह हिंसा और आगजनी के विरोध में सूबे के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने उपवास शुरू करके नहले पर दहला मारा था, देखते ही देखते मध्य प्रदेश शांत पड़ गया, लोग शिवराज सिंह की तारीफ करने लगे, उन्होंने किसानों को अच्छी तरह से अपना सन्देश भी दिया और किसानों ने उनकी बात को समझा भी लेकिन किसी को अंदाजा नहीं था कि शिवराज सिर्फ एक दिन में अपना उपवास ख़त्म करने 2 करोड़ का टेंट उखाड़ देंगे.

इस उपवास कार्यक्रम में शिवराज सिंह ने हर व्यवस्था की थी, फाइबर के टेंट लगाए गए थे, मुख्यमंत्री, मंत्रियों और बाबुओं के लिए कमरे बनाए गए थे, उनके लिए कूलर, पंखे, बेड, बिस्तर लगाए गए थे, सभी मंत्रियों का ऑफिस तम्बू में ही अरेंज कर दिया गया था, शिवराज सिंह ने दशहरा मैदान से ही सरकार चलाने का दावा किया था, ऐसा लगता था कि कम से कम 10 दिन तक यहाँ से सरकार चलेगी, यह सब व्यवस्था करने के लिए 2 करोड़ रुपये से अधिक खर्चा किया गया था, भारी सुरक्षा व्यावस्था तैनात थी, हर कोने को CCTV कैमरों की निगरानी में कर दिया गया था, परिंदा भी पर नहीं मार सकता था लेकिन अचानक ही शिवराज ने नारियल पानी पीकर उपवास ख़त्म कर दिया.

शिवराज सिंह के इस अनशन-उपवास की आज ट्विटर पर जमकर आलोचना हो रही है, उनका जमकर उपहास उड़ाया जा रहा है क्योंकि 2 करोड़ के खर्चे में उन्होने दो दिन तक भी उपवास नहीं किया, उन्होंने पहले दिन 12 बजे के करीब उपवास शुरू किया, भाषण दिया, शाम हो गयी, रात हो गयी, दूसरे दिन वे 10 बजे फिर उपवास स्थल पर आए और भाषण दिया और 12 बजे नारियल पानी पीकर उपवास ख़त्म कर दिया.

अब लोग बोल रहे हैं कि अगर 24 घंटे ही उपवास करना था तो 2 करोड़ रुपये खर्च करने की क्या जरूरत थी, कहीं भी टेंट लगाकर बैठ जाते, मीडिया कैमरे लेकर पहुँच जाती, लेकिन इतना तामझाम करने के बाद सिर्फ 24 घंटे का उपवास किया. देखिये ट्विटर पर क्या लिख रहे लोग - 

कांग्रेसी नेता दिलीप मिश्रा बोले, राहुल गाँधी की अगुवाई में MP के किसान सरकार पर गोली चलाएंगे

congress-leader-dilip-mishra-said-farmers-will-shoot-mp-sarkar
Satna: मध्य प्रदेश में दंगा भड़काने वाला एक और कांग्रेसी नेता का VIDEO सामने आया है, कांग्रेसी नेता दिलीप मिश्रा इस VIDEO में कह रहे हैं कि आने वाले समय में मध्य प्रेदश के किसान राहुल गाँधी की अगुवाई में मध्य प्रदेश की सरकार पर गोलियां चलाएंगे.

दिलीप मिश्रा ने कहा - मैं अपने एक एक शब्दों पर अमल करता हूँ, आपने ऐसी बात रखी थी कि सरकार के हर शब्द आपको तमाचे जैसे लग रहे थे, राहुल भैया के नेतृत्व में और आदरणीय अजय सिंह के नेतृत्व में उन किसानों को जिला कांग्रेस कमेटी की तरफ से 100 श्रधांजलि अर्पित करते हैं.

उन्होंने कहा कि हम यहाँ से इस बात की कसम खाकर जा रहे हैं कि मध्य प्रदेश में विपक्ष के नेता राहुल भैया की अगुवाई में, उनके नेतृत्व में आने वाले समय में सतना जिले का किसान इस सरकार के ऊपर गोली चलाएगा.

उन्होंने कहा,  साथियों, मध्य प्रदेश की शिवराज सिंह की सरकार खुलेआम लोकतंत्र की हत्या करना चाहती है, मेरी इस सभा के माध्यम से अपील है, जिसने लोकतंत्र की हत्या की हो, जिसनें किसानों की हत्या करी हो, जिन्होंने किसानों के ऊपर गोली चलाई हो, मैं इस सभा के माध्यम से आपसे अपील करता हूँ, कि आने वाले समय में मध्य प्रदेश की जनता इस सरकार पर गोली चलाएगी, तैयार हो जाइए.

मंत्री तोमर बोले, राहुल गाँधी को ट्रैफिक नियम भी नहीं पता, कांग्रेसी इन्हें बनाना चाहते हैं PM

mp-minister-narendra-tomer-said-rahul-gandhi-dont-know-traffic-rule
Bhopal: मध्य प्रदेश में हिंसा भड़काने के लिए लगातार कांग्रेसी नेताओं का नाम आ रहा है, पहला नाम जेंतेंद्र पटवारी क आया, उसके बाद श्याम गुर्जर का आया, उसके बाद शकुंतला खटीक का आया और उसके बाद डीपी धाकड़ का आया, ये सभी कांग्रेसी नेता अपने समर्थकों को गाड़ियाँ जलाने, रेलवे पटरियां खोदने, थाने जलाने और पत्थरबाजी करने की आदेश दे रहे थे.

नेताओं का नाम आने के बाद भी राहुल गाँधी मध्य प्रदेश के मंडसौर के लिए रवाना हो गए, मध्य प्रदेश की सीमा में प्रवेश करने पर वे एक बाइक पर बैठ गए, बाईक पर तीन लोग बैठे, ना तो ड्राइव करने वाले ने हेलमेट पहना और ना ही राहुल गाँधी ने हेलमेट पहना, बाइक पर तीन लोग बैठना ट्रैफिक नियम का उल्लंघन है और राहुल गाँधी को उस दिन यही कानून तोड़ने के लिए अरेस्ट किया गया था.

आज मध्य प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री नरेन्द्र तोमर ने राहुल गाँधी का मजाक बनाते हुए कहा कि जो व्यक्ति ट्रैफिक नियम नहीं जानता, कांग्रेसी लोग उसे प्रधानमंत्री बनाना चाहते हैं, अगर ये प्रधानमंत्री बन गए तो देश का बेडा गर्क समझो, फिर तो हमारा भगवान ही मालिक है.

मंडसौर घटना में दोषी किसी भी बदमाश को छोडूंगा नहीं: शिवराज

shivraj-singh-promissed-high-level-investigation-of-mandsaur-kand

भोपाल: आज मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने शांति के लिए शुरू किये गए उपवास को तोड़ दिया, कल से ही मध्य प्रदेश में हिंसा और आगजनी समाप्त हो गयी है इसलिए आज गृह मंत्री भूपेंद्र सिंह ने उपवास तोड़ने की प्रार्थना की, इसके अलावा कल मंदसौर में मारे गए किसानों के परिजनों ने भी उपवास तोड़ने की अपील की थी. आज बीजेपी के बड़े नेता कैलाश जोशी ने अपने हाथों से नारियल का जूस पिलाकर उपवास तुड़वाया.

उपवास तोड़ने के बाद शिवराज सिंह ने कहा कि मंडसौर घटना में दोषी किसी भी बदमाश को छोड़ा नहीं जाएगा, जितने भी अराजक तत्त्व हैं सब पकडे जाएंगे, निर्दोष किसानों को डरने की जरूरत नहीं है, बस हमें इतना ध्यान रखना है कि अराजक तत्वों को पहचान कर उन्हें अलग थलग करना है. मध्य प्रदेश शान्ति के लिए जाना जाता है, मैं यहाँ पर हिंसा का खेल बर्दास्त नहीं कर सकता.

शिवराज सिंह ने कहा कि मैंने लगातार 12 वर्षों से किसानों के लिए काम कर रहा हूँ ये बात विरोधी भी दिल से मानते हैं इसीलिए हमारी सरकार को साजिश के तहत किसान विरोधी साबित करने की कोशिश की जा रही है, उन्होंने कहा कि जब मैं 2003 में मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री बना तो बिजली नहीं आती थी लेकिन अब मध्य प्रदेश के जेनेरेटरों में जंग लग गयी है.

पढ़ें क्या कहा शिवराज सिंह ने
  • लगातार 12 सालों से किसानों के लिए काम कर रहा हूँ, ये विरोधी भी दिल से मानते हैं
  • मैंने कल ही स्वामीनाथन रिपोर्ट पढी है और उसे अमल में लाऊंगा
  • किसानों की सहमति से ही उनकी जमीन विकास के लिए ली जाएगी
  • यह संकल्प है मेरा कि कोई खेत बिना सिंचाई के नहीं रहने दूँगा
  • जो मध्यप्रदेश की धरती पर जन्म लेगा, उसको हर हाल में ज़मीन का मालिक बनाया जायेगा
  • ऐसी व्यवस्था करेंगे कि किसान को पहले से पता चलेगा कि कब कौन सी फसल कितनी मात्रा में लगाना है
  • मैंने नर्मदा मैया के जल को क्षिप्रा में ले जाने की बात कही तो लोगों ने कहा असंभव, आज आपके सामने प्रत्यक्ष प्रमाण है
  • मध्य प्रदेश में हर साल फसलों का उत्पादन दोगुना हो जाता है
  • मध्यप्रदेश पूरी दुनिया में कृषि उत्पादन बढ़ाने में नंबर एक है। कृषि विकास दर 20% से अधिक है
  • कृषि उत्पादन बढ़ाने में मध्यप्रदेश देश में नंबर वन है
  • स्वामीनाथन आयोग ने 4% ब्याज कहा, हमने माइनस 10% ब्याज की व्यवस्था की
  • जब-जब किसानों पर संकट आया, मैं मंत्रालय, सीएम हाउस से निकलकर खेतों तक गया
  • एक पिता के 4 पुत्र हो गए, इसलिए ज़मीन का टुकड़ा छोटा हो गया। खेती के साथ उद्यम करें, तो सरकार ऋण उपलब्ध करायेगी
  • प्याज़ जैसी समस्या आती रहती है। मूल्य स्थिरीकरण कोष बना रहे हैं, ताकि किसान को अपने उत्पाद का सही मूल्य मिल सके
  • मध्यप्रदेश की हर पंचायत में किसान-उपभोक्ता केंद्र बनेगा
  • मध्यप्रदेश में हम हर नगर पालिका, हर पंचायत में किसान हाट बना रहे हैं, जहाँ किसान अपना उत्पाद बेच सकेगा
  • समर्थन मूल्य के नीचे शिवराज कोई फसल नहीं खरीदेगा। अगर कोई खरीदने की कोशिश करेगा तो उसे अपराध माना जाएगा
  • अगले साल से खसरा किसानों के घर नि:शुल्क भिजवाई जाएगी
  • मंदसौर घटना की उच्चस्तरीय जांच की जायेगी। दोषियों को नहीं छोड़ेंगे। निर्दोष किसानों को चिंता करने की आवश्यकता नहीं है
  • सब मिलकर अराजक तत्वों को अलग- थलग करने का काम करें। प्रदेश में शांति बहाली में सहयोग दें

दूध फेंकने वाले किसान नहीं बल्कि बदमाश हैं, किसान कभी दूध नहीं फेंक सकता: शिवराज सिंह

shivraj-singh-told-badmash-are-throwing-milk-farmers-never-do
भोपाल: आज मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने शांति के लिए शुरू किये गए उपवास को तोड़ दिया, कल से ही मध्य प्रदेश में हिंसा और आगजनी समाप्त हो गयी है इसलिए आज गृह मंत्री भूपेंद्र सिंह ने उपवास तोड़ने की प्रार्थना की, इसके अलावा कल मंदसौर में मारे गए किसानों के परिजनों ने भी उपवास तोड़ने की अपील की थी. आज बीजेपी के बड़े नेता कैलाश जोशी ने अपने हाथों से नारियल का जूस पिलाकर उपवास तुड़वाया.

इससे पहले किसानों का नाम लेकर सड़कों पर दूध और सब्जियां फेंकने वाले उपद्रवियों पर शिवराज सिंह जमकर बरसे, उन्होंने कहा कि किसान कभी भी दूध को फेंक नहीं सकता, जितने भी लोग सड़क पर दूध बहा रहे हैं वे लोग बदमाश हैं और किसी पार्टी से प्रेरित हैं.

शिवराज सिंह ने कहा कि मैंने लगातार 12 वर्षों से किसानों के लिए काम कर रहा हूँ ये बात विरोधी भी दिल से मानते हैं इसीलिए हमारी सरकार को साजिश के तहत किसान विरोधी साबित करने की कोशिश की जा रही है, उन्होंने कहा कि जब मैं 2003 में मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री बना तो बिजली नहीं आती थी लेकिन अब मध्य प्रदेश के जेनेरेटरों में जंग लग गयी है.

पढ़ें क्या कहा शिवराज सिंह ने
  • लगातार 12 सालों से किसानों के लिए काम कर रहा हूँ, ये विरोधी भी दिल से मानते हैं
  • मैंने कल ही स्वामीनाथन रिपोर्ट पढी है और उसे अमल में लाऊंगा
  • किसानों की सहमति से ही उनकी जमीन विकास के लिए ली जाएगी
  • यह संकल्प है मेरा कि कोई खेत बिना सिंचाई के नहीं रहने दूँगा
  • जो मध्यप्रदेश की धरती पर जन्म लेगा, उसको हर हाल में ज़मीन का मालिक बनाया जायेगा
  • ऐसी व्यवस्था करेंगे कि किसान को पहले से पता चलेगा कि कब कौन सी फसल कितनी मात्रा में लगाना है
  • मैंने नर्मदा मैया के जल को क्षिप्रा में ले जाने की बात कही तो लोगों ने कहा असंभव, आज आपके सामने प्रत्यक्ष प्रमाण है
  • मध्य प्रदेश में हर साल फसलों का उत्पादन दोगुना हो जाता है
  • मध्यप्रदेश पूरी दुनिया में कृषि उत्पादन बढ़ाने में नंबर एक है। कृषि विकास दर 20% से अधिक है
  • कृषि उत्पादन बढ़ाने में मध्यप्रदेश देश में नंबर वन है
  • स्वामीनाथन आयोग ने 4% ब्याज कहा, हमने माइनस 10% ब्याज की व्यवस्था की
  • जब-जब किसानों पर संकट आया, मैं मंत्रालय, सीएम हाउस से निकलकर खेतों तक गया
  • एक पिता के 4 पुत्र हो गए, इसलिए ज़मीन का टुकड़ा छोटा हो गया। खेती के साथ उद्यम करें, तो सरकार ऋण उपलब्ध करायेगी
  • प्याज़ जैसी समस्या आती रहती है। मूल्य स्थिरीकरण कोष बना रहे हैं, ताकि किसान को अपने उत्पाद का सही मूल्य मिल सके
  • मध्यप्रदेश की हर पंचायत में किसान-उपभोक्ता केंद्र बनेगा
  • मध्यप्रदेश में हम हर नगर पालिका, हर पंचायत में किसान हाट बना रहे हैं, जहाँ किसान अपना उत्पाद बेच सकेगा
  • समर्थन मूल्य के नीचे शिवराज कोई फसल नहीं खरीदेगा। अगर कोई खरीदने की कोशिश करेगा तो उसे अपराध माना जाएगा
  • अगले साल से खसरा किसानों के घर नि:शुल्क भिजवाई जाएगी
  • मंदसौर घटना की उच्चस्तरीय जांच की जायेगी। दोषियों को नहीं छोड़ेंगे। निर्दोष किसानों को चिंता करने की आवश्यकता नहीं है
  • सब मिलकर अराजक तत्वों को अलग- थलग करने का काम करें। प्रदेश में शांति बहाली में सहयोग दें

शिवराज सिंह की उपवास-अपील का हुआ असर, मध्य प्रदेश में बंद हो गयी हिंसा, आगजनी और प्रदर्शन

shivraj-singh-fast-appeal-worked-peace-in-madhya-pradesh

Bhopal: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री की उपवास अपील ने काम करना शुरू कर दिया है, कल से ही शिवराज सिंह ने शान्ति के लिए उपवास शुरू किया था और कल से ही राज्य में शान्ति हो गयी, अब ना तो कहीं पर किसानों का प्रदर्शन हो रहा है, ना हिंसा हो रही है, ना लूटपाट हो रही है, ना आगजनी हो रही है और ना ही सब्जियां और दूध फेंका जा रहा है. हाँ कांग्रेस पार्टी के कुछ नेता और कार्यकर्ता जरूर प्रदर्शन कर रहे हैं जो कि बेअसर है.

शिवराज सिंह ने दोतरफा एक्शन शुरू किया है, पहला तो हिंसा भड़काने वाले कांग्रेसी नेताओं को नजर रखी जा रही है, कई नेताओं को पुलिस ने गिरफ्तारी का नोटिस दिया है, कई कांग्रेसी नेता पकडे जा चुके हैं और कई फरार हो चुके हैं, करीब 500 से अधिक प्रदर्शनकारियों को गिरफ्तार किया जा चुका है इसीलिए अब किसी में प्रदर्शन करने की हिम्मत नहीं हो रही है.

शिवराज सिंह ने दूसरा एक्शन किसानों को मनाने और उनतक अपना सन्देश पहुंचाने का किया है, इसके लिए उन्होने भोपाल के दशहरा मैदान में उपवास शुरू किया है, उन्होंने बहुत बड़ा पंडाल लगाया है, पूरी सरकार वहीँ से चल रही है, सभी मंत्री वहीँ से काम कर रहे हैं, पूरा सरकारी तंत्र वहीँ पर पहुंच गया है, पंडाल में ही मंत्रियों के रुकने की व्यवस्था की गयी है और वहीँ से उन्हें काम करने का आदेश दिया गया है.

इसके अलावा सभी किसान संगठनों को भी शिवराज ने वहीँ पर आने का निमंत्रण दिया है, कल से ही हजारों किसान शिवराज सिंह से मिलकर उन्हें अपनी समस्याएँ बता रहे हैं, शिवराज सिंह ने कहा है कि मेरे लिए किसान सबसे पहले हैं, मैं उनकी समस्याएँ समाप्त करने के लिए पूरी ताकत लगा दूंगा.

आज सुबह ही मध्य प्रदेश के गृह मंत्री भूपेंद्र सिंह ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह से मुलाक़ात करके उन्हें उपवास तोड़ने की अपील की, उन्होंने बताया कि पिछले 24 घंटे में राज्य में कहीं पर भी हिंसा नहीं हुई है इसलिए उपवास तोड़ दें लेकिन शिवराज सिंह उनकी बात नहीं माने, वे आज सुबह दशहरा मैदान में आये और भजन गाने लगे.