Showing posts with label Sports. Show all posts

वीरेंद्र सहवाग ने कोच पद की भर्ती को लेकर किया धमाकेदार खुलासा, बोले, अब कभी नहीं करूँगा आवेदन

virender-sehwag-will-not-apply-for-team-india-coach-post-for-ever

भारत के विस्फोटक बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने आज BCCI में कोच पर नियुक्ति को लेकर विस्फोटक खुलासा किया है. उन्होंने कहा कि मैं टीम इंडिया का हेड कोच इसलिए नहीं बन पाया क्योंकि मेरी BCCI में सेटिंग नहीं थी, अगर मेरी सेटिंग होती तो मैं जरूर हेड कोच चुना जाता इसलिए अब मैं कभी कोच पद के लिए आवेदन नहीं करूँगा.

वीरेंदर सहवाग ने कहा कि मैंने कोच पद के लिए सोचा ही नहीं था, मैं आवेदन भी नहीं कर रहा था लेकिन BCCI के कार्यवाहक सचिव अमिताभ चौधरी और महाप्रबंधक खेल विकास एमवी श्रीधर मेरे पास आए थे और मुझे आवेदन करने के लिए कहा. उन्होंने कहा कि आप के चयन होने के चांस हैं इसलिए आप को जरूर आवेदन करना चाहिए. मैंने उनकी बातों में आकर आवेदन कर दिया लेकिन मेरी विराट कोहली से सेटिंग नहीं थी इसलिए मैं कोच नहीं चुना गया.

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि टीम इंडिया के पूर्व हेड कोच अनिल कुंबले ने विराट कोहली से मनमुटाव की वजह से पद से इस्तीफ़ा दे दिया था जिसके बाद फिर से कोच पद के लिए भर्ती निकली थी, जिसके लिए रवि शास्त्री ने भी अप्लाई किया था, विराट कोहली और रवि शास्त्री के बीच सेटिंग थी इसलिए उन्हें ही हेड कोच चुना गया जबकि वीरेंदर सहवाग को निराश होना पड़ा.

मोदी के इस ऐलान से सचिन तेंदुलकर हुए ख़ुशी से गदगद: पढ़ें

sachin-tendulkar-happy-modi-announced-sports-latent-search-portal

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज मन की बात कार्यक्रम में देशवासियों को संबोधित किया. मोदी ने आज एक ऐसा ऐलान कर दिया इसकी हर कोई तारीफ कर रहा है, क्रिकेट के मास्टर कहे जाने वाले मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर भी मोदी के इस ऐलान से खुश हो गए और ट्विटर पर मोदी की तारीफ कर दी. उन्होंने कहा - मन की बात में स्पोर्ट्स टैलेंट सर्च पोर्टल लांच होने की खबर सुनकर उत्साहित हूँ, यह कदम देश में अच्छे खिलाडियों की खोज करने में मदद करेगा.

sachin-tendulkar-praised-pm-modi-for-sports-latest-search-portal

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि आज मन की बात कार्यक्रम में PM मोदी ने देश के युवाओं को खेल के लिए प्रेरित करते हुए कहा कि भारत एक युवा देश हैं और देश के युवाओं को खेल के मैंदान में दिखना चाहिए लेकिन आज कंप्यूटर, इन्टरनेट के युग में बच्चें और युवा सारा दिन फेसबुक, ट्विटर, इन्स्टाग्राम से जुड़े रहते है या फिर कम्प्यूटर पर ही फ़ीफ़ा, क्रिकेट गेम खेलते हुए दिखते है. 

मोदी ने कहा कि इन्टरनेट के युग में कोई भी मैंदान में जाकर खेलना पसंद नहीं करता हैं. जबकि शरीर और मस्तिष्क का विकास मैंदान में खेल कर ही होता है. एक समय था जब बच्चे घर से बाहर खेलने के लिए जाते थे तो माँ पूछती थी कि घर कब वापस लौटोगे, लेकिन आज समय इतना बदल गया है कि माँ को कहना पड़ता है कि घर से बाहर खेलने कब जाओगे.

मोदी ने कहा - कोई भी प्रतिभाशाली बच्चा, जिसे खेल में उपलब्धि है, इस पोर्टल पर अपना बायो डेटा या वीडियो अपलोड कर सकता है। खेल मंत्रालय उभरते खिलाड़ियों का चयन करके उन्हें प्रशिक्षण देगा। उन्होंने बताया कि खेल मंत्रालय कल यह पोर्टल लॉन्च करेगा.

एक के बदले विराट कोहली की टीम को मिल गए 3 कोच

virat-kohli-get-three-coach-in-bcci-team-india-news-in-hindi

विराट कोहली किस्मत के धनी हैं क्योंकि उन्हें आज एक कोच के बदले तीन तीन कोच मिल गए, पिछले महीनें अनिल कुंबले ने यह कहते हुए टीम इंडिया के कोच पद से इस्तीफ़ा दे दिया था कि विराट कोहली उन्हें पसंद नहीं करते हैं, करीब 20 दिनों बाद टीम इंडिया के लिए फिर से कोच पद के लिए इंटरव्यू हुआ लेकिन एक के बदले तीन तीन कोच चुना गया है. मतलब अनिल कुंबले के बदले विराट कोहली को तीन कोच मिल गए हैं.

आज साबित हो गया है कि विराट कोहली ही BCCI के असली बादशाह हैं, सचिन, सौरव और वीवीएस लक्ष्मण पर भले ही कोच का चुनाव करने की जिम्मेदारी थी लेकिन कोच वही चुना गया जिसे विराट कोहली चाहते थे, जी हाँ, विराट कोहली के मनपसंद रवि शास्त्री को टीम इंडिया का हेड कोच चुन लिया गया है जबकि जहीर खान को बोलिंग कोच चुना गया है, राहुल द्रविण को विदेश में बैटिंग सलाहकार चुना गया है, तीनों की नियुक्ति 2019 वर्ल्ड कप तक होगी.

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि BCCI की क्रिकेट एडवाइजरी कमेटी ने कल ही BCCI टीम के हेड कोच के लिए इंटरव्यू लिया था. कोच पद के लिए CAC ने रवि शास्त्री, वीरेंद्र सहवाग, लालचंद राजपूत, रिचर्ड पाइबस और टॉम मूडी का इंटरव्यू लिया था.

कहा जा रहा है कि गांगुली, सचिन और लक्ष्मण की पहली पसंद वीरेंद्र सहवाग थे लेकिन विराट कोहली से जब सहवाग के नाम पर परामर्श लिया गया तो उन्होंने CAC के निर्णय को रिजेक्ट कर दिया जिसके बाद रवि शास्त्री को हेड कोच चुनकर विराट कोहली को खुश कर दिया गया.

विराट कोहली ही BCCI के असली बादशाह, मिल गया मनचाहा कोच

ravi-shastri-appointed-head-coach-of-team-india-virat-kohli-win

आज साबित हो गया है कि विराट कोहली ही BCCI के असली बादशाह हैं, सचिन, सौरव और वीवीएस लक्ष्मण पर भले ही कोच का चुनाव करने की जिम्मेदारी थी लेकिन कोच वही चुना गया जिसे विराट कोहली चाहते थे, जी हाँ, विराट कोहली के मनपसंद रवि शास्त्री को टीम इंडिया का हेड कोच चुन लिया गया है जबकि जहीर खान को बोलिंग कोच चुना गया है, एक और हैरान करने वाली और अच्छी खबर ये है कि राहुल द्रविण को विदेश में बैटिंग कोच चुना गया है, तीनों की नियुक्ति 2019 वर्ल्ड कप तक होगी.

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि BCCI की क्रिकेट एडवाइजरी कमेटी ने कल ही BCCI टीम के हेड कोच के लिए इंटरव्यू लिया था. कोच पद के लिए CAC ने रवि शास्त्री, वीरेंद्र सहवाग, लालचंद राजपूत, रिचर्ड पाइबस और टॉम मूडी का इंटरव्यू लिया था.

कहा जा रहा है कि गांगुली, सचिन और लक्ष्मण की पहली पसंद वीरेंद्र सहवाग थे लेकिन विराट कोहली से जब सहवाग के नाम पर परामर्श लिया गया तो उन्होंने CAC के निर्णय को रिजेक्ट कर दिया जिसके बाद रवि शास्त्री को हेड कोच चुनकर विराट कोहली को खुश कर दिया गया.

रवि शास्त्री के बारे में सोशल मीडिया पर चल रही है झूठी खबर, पढ़ें क्या है सच्चाई

ravi-shastri-not-selected-head-coach-of-bcci-team

रवि शास्त्री के बारे में सोशल मीडिया पर एक झूठी खबर चलाई जा रही है, कहा जा रहा है कि उन्हें BCCI क्रिकेट टीम का हेड कोच चुन लिया गया है लेकिन यह खबर गलत है, उन्होंने हेड कोच के लिए इंटरव्यू तो दिया था लेकिन अभी उनका सिलेक्शन फाइनल नहीं हुआ है, BCCI की कोच सिलेक्शन कमेटी ने अभी और समय माँगा है जिसका मतलब है कि रवि शास्त्री को कोच नहीं चुना गया है, अगर उन्हें चुना गया होता तो अब तक फाइनल निर्णय आ चुका होता.

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि BCCI की क्रिकेट एडवाइजरी कमेटी ने कल ही हेड कोच पद के लिए इंटरव्यू लिया था, CAC ने करीब 6 लोगों का इंटरव्यू दिया था जिसमें रवि शास्त्री के अलावा मास्टर ब्लास्टर वीरेंद्र सहवाग भी शामिल थे, हमारी जानकारी के अनुसार सौरव गांगुली की पसंद वीरेंद्र सहवाग हैं इसलिए उनके बारे में राय लेने के लिए सौरव गांगुली विराट कोहली से चर्चा करना चाहती है, इसीलिए अभी कोच का निर्णय फाइनल नहीं हुआ है.

रवि शास्त्री का चुनाव ना करने का सबसे बड़ा कारण उनकी उम्र है, रवि शास्त्री 55 साल के हो चुके हैं, उनके अन्दर वह ऊर्जा नहीं है जो एक कोच में होनी चाहिए, वे अब ना तो बोलिंग कर सकते हैं और ना ही बैटिंग, जबकि वीरेंद्र सहवाग की खुद की स्पोर्ट्स अकैडेमी है, इस लिहाज से उन्हें अच्छा अनुभव है और उनके अन्दर अभी काफी ऊर्जा भी है.

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि कोच पद के लिए CAC ने रवि शास्त्री, वीरेंद्र सहवाग, लालचंद राजपूत, रिचर्ड पाइबस और टॉम मूडी का इंटरव्यू लिया था. इस वक्त वीरेंद्र सहवाग और रवि शास्त्री के नामों पर ही चर्चा चल रही है, माना जा रहा है कि दोनों में से ही किसी एक को हेड कोच चुना जाएगा.