Showing posts with label Madhya Pradesh. Show all posts

कांग्रेस की हालत बहुत खराब है, विधायक BJP में ना जाएं इसलिए उठाकर बैंगलोर में रख दिया: शिवराज

mp-chief-minister-shivraj-singh-make-fun-of-congress-party

आज मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने भी कांग्रेस की मजबूरी का मजाक उड़ाया है, उन्होंने कहा कि कांग्रेस की हालत बहुत खराब हो गयी है, इनके विधायक भागकर बीजेपी में ना जा चले जाएं इसलिए उन्हें उठाकर बैंगलोर में रख दिया है.

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज मध्य प्रदेश में कई क्षेत्रों का दौरा किया और कार्यकर्ताओं के साथ मुलाकत की, उन्होंने पाली नगर पालिका परिषद्, जयसिंह नगर और बिजुरी में एक आमसभा को संबोधित किया और कांग्रेस पार्टी का जमकर मजाक उड़ाया. 

उन्होंने कहा कि अब कांग्रेस पार्टी ख़त्म हो रही है, हालत बहुत खराब है, इनके विधायक भागकर बीजेपी में आ रहे हैं, इन लोगों ने अपने विधायकों को बीजेपी में जाने से रोकने के लिए उन्हें उठाकर बैंगलोर में रख दिया है.

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि गुजरात में पिछले हप्ते 6 कांग्रेसी विधायक बीजेपी में शामिल हो गए, राज्य सभा चुनाव सर पर हैं, कांग्रेस ने अपने विधायकों को बीजेपी में जाने से रोकने के लिए उन्हें एकाएक बैंगलोर भेज दिया और एक रिजोर्ट में बंद कर दिया.

एक महीना पहले पैरों से कुचलते थे टमाटर, आज उसी टमाटर को बचाने के लिए लगे सुरक्षा गार्ड

security-gaurd-deployed-for-tomatoes-in-indore-viral-news

टमाटर ने  जितनी तेजी से अपना रंग बदला है, उतनी तेजी से शायद ही किसी ने रंग बदला होगा, एक महीनें पहले इंदौर के ही किसान आन्दोलन के नाम पर टमाटर को अपने पैरों तले रौंद रहे थे, ट्रक के ट्रक टमाटर सड़कों पर फेंक दिए गए थे, आन्दोलनकारियों ने बेरहमी के साथ टमाटर पर अपना गुस्सा निकाला था लेकिन आज हालत यह हो रही है कि टमाटर की रक्षा के लिए सुरक्षा गार्ड तैनात करने पड़ रहे हैं.

100 रुपये हुआ टमाटर के दाम

आपको बता दें कि एक महीनें पहले जब टमाटर के दाम 10 रूपए किलो थे तो किसना आन्दोलनकारियों ने टमाटर को सड़कों पर फेंक दिए थे, उन्हें पैरों से कुचलकर अपना गुस्सा निकाला था लेकिन आज टमाटर 100 रुपये में मिल रहा है तो इंदौर मंदिर के एक आढ़ती ने टमाटर की रक्षा के लिए चार चार सुरक्षा गार्ड तैनात किये हैं. एक एक टमाटर को बेटे की तरह संभलकर रखा जा रहा है.

मुंबई में हुई टमाटर की चोरी, इसलिए रखा सुरक्षा गार्ड

आढ़त मालिक का कहना है कि महाराष्ट्र में कुछ जगह टमाटर की चोरी की घटनाएं सामने आयी है इसलिए हम लोग पहले से ही तैयार हो गए हैं और टमाटर की रक्षा के लिए गार्ड तैनात करवाए हैं. आपको बता दें कि मुंबई में एक सब्जी की दूकान से 300 किलो टमाटर चोरी कर लिए गए थे. ये खबर जब इंदौर तक पहुंची तो दुकानदारों से सुरक्षा की मांग की और उनकी मांग पर गार्ड्स तैनात कर दिए गए.

कम हुई है टमाटर की पैदावार

मंडी के व्यापारियों का कहना है कि इस साल टमाटर की कम पैदावार हुई है इसलिए अगस्त तक मंहगाई बनी रहेगी. एक महीनें पहले 70000-8000 कैरट टमाटर आते थे लेकिन इस वक्त सिर्फ 1200 कैरट टमाटर आ रहे हैं. टमाटर की कम पैदावार की वजह से टमाटर के दाम आसमान छूने लगे हैं.

चुनाव आयोग ने राष्ट्रपति चुनाव से एक दिन पहले BJP के 131 वोट कर दिए ख़त्म, दिया बड़ा झटका

bjp-mla-narottam-mishra-disqualified-to-vote-president-election

राष्ट्रपति चुनाव से एक दिन पहले चुनाव आयोग ने बीजेपी को बड़ा झटका देते हुए मध्य प्रदेश के दतिया से विधायक और मध्य प्रदेश सरकार में मंत्री नरोत्तम मिश्रा को तीन साल के लिए चुनाव लड़ने और वोट देने के लिए अयोग्य घोषित कर दिया है. नरोत्तम मिश्रा को अयोग्य घोषित करके चुनाव आयोग ने राष्ट्रपति चुनाव में बीजेपी के 131 वोट भी कम कर दिए हैं.

नरोत्तम मिश्रा किसी भी कीमत पर राष्ट्रपति चुनाव में वोट देना चाहते थे इसलिए उन्होंने हाई कोर्ट में चुनाव आयोग के खिलाफ अपील की थी लेकिन हाई कोर्ट ने भी उनकी अपील को खारिज करते हुए चुनाव आयोग का फिसला बरकरार रखा. 

नरोत्तम मिश्रा ने यह भी कहा था कि मुझ पर लगाए गए पेड न्यूज़ के आरोप निराधार हैं, पैसे देने का कोई प्रमाण नहीं है, दतिया के विकास में बाधा डालने का प्रयास किया गया है. आपको बता दें कि नरोत्तम मिश्रा के खिलाफ कांग्रेस विधायक राजेंद्र भाटी ने वर्ष 2009 में पेड न्यूज़ का मामला दर्ज करवाया था, उन पर आरोप था कि 2008 के विधानसभा चुनाव में उन्होंने लिमिट से अधिक पैसा खर्च किया था लेकिन चुनाव आयोग को उसका ब्यौरा नहीं दिया. 

narottam-mishra-latest-news-in-hindi-president-election
2008 का मामला, 2017 में मिली सजा

चुनाव आयोग ने वर्ष 2008 के पेड़ न्यूज़ के मामले में नरोत्तम मिश्रा को 10 वर्ष बाद 2017 में सजा दी है, उन्हें तीन साल के लिए चुनाव लड़ने के लिए अयोग्य घोषित कर दिया है, वे राष्ट्रपति चुनाव में भी वोट नहीं दे पायेंगे इसलिए बीजेपी का 131 वोट अपने आप ख़त्म हो जाएगा. यह बीजेपी और NDA उम्मीदवार रामनाथ कोविंद के लिए बड़ा झटका है क्योंकि कांग्रेस उम्मीदवार मीरा कुमार उन्हें कड़ी टक्कर दे रही हैं.

राष्ट्रपति चुनाव में राज्यवार वोटों के सख्या

अगर राज्यों में वोटों की संख्या के बारे में बात करें तो कुल वोटों की संख्या 5,49,495 है. अकेले मध्य प्रदेश में कुल वोटों की संख्या 30131 है, एक विधायक के वोटों की कीमत 131 है, नरोत्तम मिश्रा के अयोग्य घोषित होने के बाद BJP के 131 वोट कम हो गए हैं. नीचे राज्यवार वोटों की संख्या दी गयी है.

president-election-total-number-of-states-votes
 राष्ट्रपति चुनाव में टोटल वोटों की संख्या
राज्य की विधानसभा के वोटों की वैल्यू 5,49,495 है जबकि लोकसभा और राज्य सभा में कुल मिलाकर 5,44,408 वोट हैं. कुल मिलाकर 10,98,903 वोट हैं. नीचे वोटों की गिनती का फार्मूला दिया गया है.


president-election-total-votes
नरोत्तम मिश्रा नहीं दे पाएंगे वोट
आपको बता दें कि अब नरोत्तम मिश्रा सुप्रीम कोर्ट में अपील करेंगे लेकिन कल वो किसी भी कीमत में राष्ट्रपति चुनाव के लिए वोट नहीं दे पाएंगे, आपको बता दें कि बीजेपी किसी भी कीमत पर अपने उम्मीदवार रामनाथ कोविंद को राष्ट्रपति बनाना चाहती है और इसके लिए कई विरोधी नेताओं को भी फोन किये जा रहे हैं लेकिन चुनाव आयोग ने चुनाव से सिर्फ एक दिन पहले बीजेपी को बड़ा झटका देते हुए 131 वोट कम कर दिए.अब भले ही नरोत्तम मिश्रा सुप्रीम कोर्ट में अपील करें लेकिन कल वो वोट नहीं कर पाएंगे, अब उनके मामले की सुनवाई सुप्रीम कोर्ट में अगस्त में शुरू होगी.

कल है राष्ट्रपति चुनाव, 20 जुलाई को वोटों की गिनती
राष्ट्रपति पद के चुनाव के लिए कल यानी 17 जुलाई को मतदान किये जाएंगे, वोटों की गिनती 20 जुलाई को की जाएगी. बीजेपी और NDA की तरफ से रामनाथ कोविंद मैदान में हैं जबकि कांग्रेस और विपक्ष की तरफ से पूर्व लोकसभा स्पीकर और कांग्रेसी नेता मीरा कुमार मैदान में हैं. रामनाथ कोविंद की जीत शिवसेना, पीडीपी और JDU के समर्थन पर निर्भर करेगी, इन पार्टियों ने रामनाथ कोविंद को समर्थन का भरोसा तो दिया है लेकिन उनकी जीत तभी होगी जब ये भरोसा वोटों में परिवर्तित होगा.

गिरफ्तार किये गए योगेन्द्र यादव और मेधा पाटेकर: पढ़ें क्यों

yogendra-yadav-and-medha-patkar-arrested-in-mandsaur-mp
स्वराज पार्टी के नेता योगेन्द्र यादव, एक्टिविस्ट मेधा पाटेकर, परस सकलेचा और उनके साथियों को आज मध्य प्रदेश में गिरफ्तार कर लिया गया, ये लोग हिंसा प्रभावित मंदसौर में किसान रैली करके कथित तुअर पर किसानों को भड़काने का काम कर रहे थे.

आपको बता दें कि कुछ दिनों पहले मंडसौर में इसी तरह से नेताओं द्वारा भड़काए जाने के बाद किसानों ने उग्र विरोध प्रदर्शन किया था जिसके बाद पुलिस फायरिंग में 6 किसानों की मौत हो गयी थी, पुलिस इस बार ऐसा कोई भी हादसा नहीं होने देना चाहती इसलिए किसानों को भड़काने वाले नेताओं को पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर रही है.

आपको बता दें कि योगेन्द्र यादव स्वराज इंडिया पार्टी के अध्यक्ष हैं और राजनीतिक महत्वाकांक्षा पूरी करना चाहते हैं, किसानों को अपना वोटबैंक बनाकर वे मंजिल पर पहुंचना चाहते हैं, अगले वर्ष मध्य प्रदेश में चुनाव हैं इसलिए योगेन्द्र यादव ने अभी से तैयारियां शुरू कर दी हैं.

YOGA DAY: कांग्रेसी ऐसे लेट गए जैसे मर गए हों, पढ़ें क्यों?

international-yoga-day-congress-workers-shavaasana-in-bhopal
Bhopal, 21 June: आज अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस है, देश विदेश में योग करके करोड़ों लोगों ने योग दिवस को धूम धाम से मनाया, भारत में बीजेपी नेताओं ने आम जनता के साथ जमकर योग किया तो कांग्रेस ने योग करने से परहेज किया क्योंकि कांग्रेस के युवराज अपनी नानी के घर इटली गए हैं इसलिए कांग्रेसियों को रास्ता दिखाने वाला कोई है.

योग के नाम पर भोपाल में कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने सिर्फ शवासन किया, वो भी मंडसौर में पुलिस फायरिंग का विरोध करने के लिए. मतलब कांग्रेसियों ने योग दिवस को भी बीजेपी के खिलाफ प्रदर्शन करने का माध्यम बना लिया.

शवासन करने के लिए कांग्रेस शव की मुद्रा में लेट गए और ऐसा जाहिर किया जैसे वे मर गए हों, ऐसा करके वे मंडसौर फायरिंग में किसानों की मौत की याद दिलाना चाहते थे, कांग्रेसियों ने इसे प्रोटेस्ट योग का नाम दिया, यह आयोजन भोपाल में पार्टी ऑफिस से बाहर किया गया, मध्य प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अरुण यादव ने कहा कि वे सरकार का किसानों की मौत पर ध्यान खींचने के लिए यह योगा कर रहे हैं.