Showing posts with label India. Show all posts

लगता है राजनाथ सिंह भी अगली बार सर्जिकल स्ट्राइक पर जाएंगे और 2-4 पाकिस्तानियों को निपटायेंगे

rajnath-singh-with-gun

ग्वालियर (मप्र), 26 मार्च: कल गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने ग्वालियर में सीमा सुरक्षा बल (BSF) के दीक्षांत समारोह में शिरकत की और जवानों के साथ मुलाक़ात करके उनका हौसला बढाया, कल गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने भी अपने हाथों में कमांडों वाली सुपर स्वचालित राइफल उठा ली और निशाना लगाने लगे, राजनाथ सिंह को देखकर एकबारगी ऐसा लगा कि अगली बार शायद राजनाथ सिंह भी सर्जिकल स्ट्राइक पर जाएंगे और दो-चार पाकिस्तानी आतंकवादियों को निपटाकर वापस आ जाएंगे।

कार्यक्रम में राजनाथ सिंह सभी हथियारों का जायजा लिया और अपने हाथ में उठाकर उन्हें बारीकी से देखा, उन्होने पासिंग आउट परेड का भी लुत्फ़ उठाया और जवानों के साथ फोटो खिंचाई।
rajnath-singh-photo-with-bsf-jawan-in-passing-out-parade-gwalior

केंद्रीय गृहमंत्री ने दीक्षांत समारोह के बाद संवाददाताओं से कहा, "देश की सीमाओं की सुरक्षा में बीएसएफ अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन बखूबी कर रहा है। यही कारण है कि बीएसएफ के प्रति देश के लोगों का भरोसा बढ़ा है। बीएसएफ की सुविधाएं बढ़ाई जाएंगी।"

घुसपैठ न थमने के सवाल पर राजनाथ ने कहा, "सीमाएं सील की जाएंगी। जहां फेंसिंग हो सकती है, वहां की जाएगी और जहां यह नहीं हो सकेगी, वहां तकनीक का सहारा लिया जाएगा।"

बूचड़खाने बंद करवाकर भारत को हिन्दू राष्ट्र बनाना चाहते हैं BJP-RSS: सीताराम येचुरी

sitaram-yachuri-says-bjp-rss-work-for-making-india-hindu-rashtra

तिरुवनंतपुरम, 24 मार्च: मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (MCP) के महासचिव सीताराम येचुरी ने बीजेपी और आरएसएस पर बड़ा आरोप लगाते हुए कहा है कि ये लोग भारत को हिन्दू राष्ट्र बनाने की दिशा में काम कर रहे हैं और इसीलिए उत्तर प्रदेश में बूचड़खाने बंद करवाए जा रहे हैं, योगी आदित्यनाथ को केवल हिंदुत्व को बढ़ावा देने के लिए उत्तर प्रदेश का मुख्यमंत्री बनाया गया।

सीताराम यचुरी ने कहा कि भारत एक धर्मनिरपेक्ष राज्य है लेकिन इसे बीजेपी-आरएसएस भारत को एक हिंदू राष्ट्र में बदलने के अपने एजेंडे के साथ आगे बढ़ रहे हैं और कुछ राज्यों में हिंसा और ध्रुवीकरण का रास्ता अपना रहे हैं। येचुरी ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) केरल और त्रिपुरा में मार्क्‍सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) के कार्यकर्ताओं को निशाना बना रहे हैं, क्योंकि उनकी पार्टी हिंदू राष्ट्र के उनके एजेंडे पर लगातार हमले कर रही है।

माकपा महासचिव ने कहा, "वे सांप्रदायिक ध्रुवीकरण के काम में और हिंसा में लिप्त हैं। केरल में हम हमेशा से उनके निशाने पर रहे हैं और वे अब हमें त्रिपुरा में सत्ता से हटाने के लिए काम कर रहे हैं। यह मुद्दा बहुत गंभीर है।"

येचुरी ने यहां मीडिया से कहा कि माकपा इस मुद्दे के साथ लोकतांत्रिक तरीके से निपटेगी। 

उन्होंने भाजपा पर लोकसभा में सभी उदाहरणों और संसदीय प्रक्रियाओं का उल्लंघन करने का भी आरोप लगाया।

येचुरी ने कहा, "राज्यसभा में मेरे सहयोगी ने बताया कि सरकार ने आज (शुक्रवार) निजी विधेयकों के बाद निचले सदन में वित्त विधेयक पेश करने का निर्णय लिया है।"

उन्होंने कहा, "ऐसा इसके पहले कभी नहीं हुआ। भाजपा सरासर संसदीय प्रक्रियाओं का उल्लंघन कर रही है। वे ये सब इसलिए कर रहे हैं, क्योंकि उनके पास ऊपरी सदन में बहुमत नहीं है।"

माकपा नेता ने कहा कि उत्तर प्रदेश में नए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सत्ता संभालने के बाद से वहां की स्थिति बद से बदतर होती जा रही है।

उन्होंने कहा, "आरएसएस और स्वयंभू गुंडे कानून अपने हाथ ले रहे हैं और बूचड़खाने बंद करा रहे हैं। राज्य में इस संदर्भ में स्पष्ट कानून है, लेकिन जब से नए मुख्यमंत्री ने सत्ता संभाली है, तब से उसका पालन नहीं किया जा रहा है।"

येचुरी ने कहा कि रोमियो रोधी दस्ते बनाकर नैतिक पुलिसिंग भी की जा रही है।

उन्होंने कहा, "यदि भाजपा ने चुनाव से पूर्व योगी आदित्यनाथ को मुख्यमंत्री उम्मीदवार घोषित किया होता तो वे उत्तर प्रदेश में सत्ता में नहीं आए होते।"

शिवसेना MP कर्मचारियों को कहते हैं 'उठाकर प्लेन से बाहर फेंक दूंगा' अब कोई दे ही नहीं रहा टिकट

bad-news-for-shivsena-mp-ravindra-gaikwad-he-ban-for-taking-flight
नई दिल्ली, 24 मार्च: एयर इंडिया के कर्मचारी सुकुमार को सैंडिलों से पीटकर और उन्हें प्लेन से उठाकर बाहर फेंकने की धमकी देकर शिवसेना सांसद रवींद्र गायकवाड़ मुसीबत में फंस चुके हैं, अब उन्हें कोई कंपनी प्लेन का टिकट दे ही नहीं रही है और अगर किसी ने दिया भी है तो कैंसिल कर दिया है, रवींद्र गायकवाड को अपने घर पुणे जाना है लेकिन टिकट ना मिलने की वजह से वे दिल्ली में ही अटके हुए हैं।

उड़ान कंपनियां डर रही हैं कि पता नहीं रवींद्र गायकवाड को कब गुस्सा आ जाए और वे किसी कर्मचारी को उठाकर प्लेन से बाहर फेंक दें, या सैंडिल उठाकर कर्मचारियों को पीटने लगे, वे एक बार शुरू होते हैं तो 25 सैंडिल मारते हैं, यही सब सोचकर उड़ान कम्पनियाँ रवींद्र गायकवाड से इतना डर गयी हैं कि अब उन्हें प्लेन में चढ़ने पर पूरी तरह से बैन लगा दिया है।

उन्होंने कल एयर इंडिया का टिकट करा रखा था लेकिन आज सुबह एयर इंडिया ने टिकट कैंसिल कर दिया, उसके बाद उन्होंने प्राइवेट कंपनी इंडिगो का टिकट लिया लेकिन बाद में उसे भी कैंसिल कर दिया गया। 

Air India कर्मचारी को सैंडिलों से पीटकर बुरे फंसे शिवसेना MP, अब प्लेन में नहीं कर पाएंगे सफ़र

air-india-and-fia-member-airlines-ban-shivsena-mp-ravindra-gaikwad
New Delhi, 24 March: थोड़ी सी बहस के बाद एयर इंडिया कर्मचारी सुकुमार को सैंडिलों से पीटकर शिवसेना सांसद रवीन्द्र गायकवाड़ मुसीबत में फंस चुके हैं, ताजा खबर आयी है कि एयर इंडिया और FIA सदस्य की उड़ान कंपनियों ने रवीन्द्र गायकवाड़ को प्लेन में चढ़ने पर बैन लगा दिया है। 

जानकारी के लिए बता दें कि कल प्लेन में सफ़र के दौरान शिवसेना सांसद रवींद्र गायकवाड और एयर इंडिया कमर्चारी सुकुमार के बीच में बहस हुई थी, सुकुमार ने शिवसेना सांसद की गुंडागर्दी देखकर कहा था कि वे उनकी मोदी से शिकायत करेंगे, मोदी का नाम सुनते ही रवींद्र गायकवाड ने सैंडिल उतारी और 25 बार सुकुमार को पीता, उनका चश्मा तोड़ दिया। 

सुकुमार ने बताया कि मैंने रवींद्र को केवल प्लेन से उतरने के लिए कहा था क्योंकि सफाई कर्मियों को अपना काम करना था। 

UP के BJP सांसदों से बोले PM MODI, योगी सरकार के काम में दखल ना दें, Action जारी रहने दें

pm-narendra-modi-meet-with-up-bjp-mp-in-pmo

नई दिल्ली, 23 मार्च: प्रधानमंत्री मोदी ने आज उत्तर प्रदेश के बीजेपी सांसदों को प्रधानमंत्री निवास में चाय पर बुलाया, उन्होंने सभी बीजेपी सांसदों को उत्तर प्रदेश में विशाल जीत के लिए धन्यवाद दिया साथ ही यह भी कहा कि चुनावों में सिर्फ 2 साल रह गए हैं इसलिए कड़ी मेहनत शुरू कर दें, जनता के बीच में जाएं और केंद्र सरकार की योजनाओं से लोगों को अवगत कराएं। 

मोदी ने सांसदों को यह भी नसीहत दी कि उत्तर प्रदेश में योगी सरकार को पूरी ताकत से काम करने दें, प्रशासन के किसी भी काम में दखल ना दें, पुलिस वालों पर किसी भी तरह का दवाब ना बनायें और ना ही किसी अधिकारी की ट्रान्सफर और पोस्टिंग की सिफारिश करें, अगर कोई अधिकारी गलत काम करते हुए देखा जाएगा तो उसे उत्तर प्रदेश की सरकार सजा देगी। 

मोदी ने कहा कि उत्तर प्रदेश में ऐसा लगना चाहिए कि सरकार काम कर रही है, यह तभी संभव होगा जब आप में से सभी लोग उनका सहयोग करें, प्रशासन को उसका कम करने दें और पुलिस वालों को अपराधियों पर कार्यवाही करने की खुली छूट दें।