हिन्दू से मुसलमान बने ISIS अतंकवादी अबू रुमायशाह को US ने घोषित किया ग्लोबल आतंकी

US Designates Abu Rumayshah Global Terrorists who was previously Sidharth Dhar
us-announced-abu-rumayshah-global-terrorist-siddharth-dhar-news

नई दिल्ली. ब्रिटिश मूल का एक आदमी हिन्दू से मुसलमान बना, उसके बाद ISIS से जुड़कर खतरनाक आतंकवादी बन गया. आज यूनाइटेड स्टेट्स ने से ग्लोबल आतंकवादी घोषित किया है. अतंकवादी बनने से पहले इसका नाम सिद्धार्थ धर था लेकिन मुस्लिम धर्म अपनाने के बाद इसका नाम अबू रुमायशाह हो गया.

अबू रुमायशाह के अलावा बेल्जियम मूल के मोरक्को के रहने वाले अब्दुल लतीफ गनी को भी ग्लोबल आतंकी घोषित किया है।

ब्रिटिश नागरिक अबू रुमायशाह ब्रिटेन से जमानत के दौरान 2014 में अपनी पत्नी आयशा और बच्चों के साथ फरार होकर सीरिया मोसुल चला गया था। वहां वह आईएस का कमांडर बन गया।

अबू रुमायशाह UK में शरिया कानून लागू करना चाहता था

बीबीसी को दिए एक इंटरव्यू में धर ने कहा था, ''90 साल से दुनिया में खलीफा का शासन नहीं है। कुरान के कई नियम नहीं अपनाए जा रहे हैं। मेरी तमन्ना है कि यूके में शरिया का कानून लागू हो। वह डैमोक्रेसी से काफी बेहतर है। मैं एक मुसलमान के तौर पर ब्रिटेन के कायदों को अपने हिसाब से नहीं पाता। मैं पहले एक मुस्लिम हूं, बाद में एक मुस्‍लिम हूं और आखिर में भी एक मुस्लिम हूं।''
फेसबुक, WhatsApp, ट्विटर पर शेयर करें

India

Politics

Post A Comment:

0 comments: