चारों सीमाएं सील, कासगंज नहीं जा पाए उपदेश राणा तो जिहादियों को दिया ये सन्देश, पढ़ें

Updesh Rana news in Hindi. Kasganj Chandan Gupta murder by Jihadis, Updesh Rana said will remove jihadis from India if get power in 23 hour
updesh-rana-angry-on-kasganj-chandan-gupta-murder-by-jihadis

कासगंज: उत्तर प्रदेश के कासगंज में जिहादियों ने गणतंत्र दिवस पर तिरंगा यात्रा निकालने और देशभक्ति के नारे लगाने से नाराज होकर दो हिन्दुओं की गोली मारकर हत्या कर दी थी. इस घटना से पूरा देश ना सिर्फ सदमें में है बल्कि लोगों का खून भी उबल रहा है.

घटना की सूचना मिलने पर हिन्दू राष्ट्रवादी नेता उपदेश राणा कासगंज के लिए रवाना हो गए लेकिन पुलिस को जैसे ही उनके आने की खबर मिली, चारों सीमाओं को सील कर दिया गया. उपदेश राणा सीमा पर ही अटक गए. उधर कासगंज में आक्रोशित हिन्दुओं ने हिंसा-आगजनी शुरू कर दी.

उपदेश राणा ने कासगंज के बाहर से ही नाराज लोगों से अपील करते हुए कहा कि सरकारी संपत्ति को नुकसान ना पहुंचाएं,  सार्वजनिक संपत्ति हमारी आपकी है, मृतक चन्दन गुप्ता के परिवार को न्याय दिलाया जायेगा। उन्होंने घटना पर नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि अगर कभी जीवन में 24 घंटे की भी पॉवर मिली तो कुछ हो या ना हो लेकिन जिहादियों को सिर्फ 23 घंटे में देश निकाला होगा.

फेसबुक, WhatsApp, ट्विटर पर शेयर करें

States

Uttar Pradesh

Post A Comment:

0 comments: