सामाजिक काम करता था चन्दन गुप्ता, अपना खून देकर बचाता था लोगों की जान, फिर भी मार दी गोली

Chandan Gupta who killed in Kasganj Violence was a social worker, donated blood many times to save other life
some-facts-about-chandan-gupta-who-killed-in-kasganj-violence

कासगंज: कुछ अफजल गैंग मीडिया चन्दन गुप्ता को ही उपद्रवी साबित करने की कोशिश कर रहे हैं, कुछ मीडिया कह रहे हैं कि इन लोगों ने खुद ही कासगंज के मुस्लिमों को भड़काया, भड़काऊ नारे लगाए जिसकी वजह से उसे गोली मारी गयी. हम यहाँ पर अफजल गैंग के अख़बारों और मीडिया को कुछ जानकारी देना चाहते हैं.

चन्दन गुप्ता उर्फ़ अभिषेक गुप्ता 22 वर्ष का नौजवान था और देशभक्त था.  वह कई वर्षों से सामाजिक कार्य करता था. अपना खून देकर लोगों की जान बचता था और ऐसा करके उसे ख़ुशी मिलती थी, उसके दोस्तों के मुताबिक़ उसनें कई बार मुसलमानों को भी खून देकर उनकी जान बचाई थी. क्या ऐसा युवक किसी पर हमले कर सकता है या भड़काऊ नारे लगा सकता है, हाँ उसनें वन्दे मातरम् और भारत माता की जय के नारे जरूर लगाए थे जो अपराध नहीं है. ये दोनों नारे हमारे राष्ट्रीय गीत और राष्ट्र गान हैं.

चन्दन गुप्ता जिसे गणतंत्र दिवस के दिन तिरंगा यात्रा निकालते समय कासगंज के मुस्लिम मोहल्ले में गोली मारी गयी थी, उसे पहले घेरकर पत्थरों से मारा गया था, उसके बाद उसे पाकिस्तान जिंदाबाद बोलने के लिए कहा गया, उसनें बोलने से इनकार कर दिया था, उसके बाद उसे गोली मारी गयी, यह बात उसकी माँ संगीता गुप्ता ने खुद ही बतायी है.

उसकी माँ संगीता गुप्ता ने रो रोकर बताया कि मेरा बेटा देशभक्त था, उसके अन्दर देशभक्ति का जूनून था, सबकी मदद करता था, उसे इसलिए मार दिया गया क्योंकि उसनें वन्दे मातरम् बोला, हिंदुस्तान जिंदाबाद बोला, मैं भी वन्दे मातरम् बोलती हूँ, मैं भी हिंदुस्तान जिंदाबाद बोलती हूँ, मुझे भी मार डालो, मुझे गोली मार दो.

उसकी बहन से रो रो कर कहा कि हम भी नहीं जीना चाहते, हमारे भाई को शहीद का दर्जा दो, उसके साथ न्याय करो, मेरा भाई मरा नहीं है, वह अमर हुआ है, हम नहीं जीना चाहते, उसके दुःख का अंदाजा लगाना बहुत मुश्किल है, सब कोई सपूत मरता है, देशभक्त मरता है तो उसका दुःख बर्दास्त नहीं हो पाता.

इस मामले में योगी सरकार ने एक्शन शुरू कर दिया है लेकिन कुछ मीडिया चैनल और अफजल गैंग के लोग झूठ भी फैला रहे हैं, लेकिन इनका झूठ टिक नहीं सकेगा. 
फेसबुक, WhatsApp, ट्विटर पर शेयर करें

States

Uttar Pradesh

Post A Comment:

0 comments: