4 जजों ने बगावत की तो राहुल गाँधी ने किया स्वागत, मैंने बगावत की तो पार्टी से किया बाहर: शहजाद

shehzad-jai-hind-slams-rahul-gandhi-for-welcoming-4-judge-bagawat

नई दिल्ली: दूसरों के घर में लड़ाई हो तो कांग्रेस पार्टी मजे लेती है, लड़ने वालों की तारीफ करती है लेकिन जब कोई अपने घर में आवाज उठाता है तो उसे उठाकर बाहर फेंक दिया जाता है. यह हम नहीं कह रहे हैं, यह कहना है पूर्व कांग्रेसी नेता शहजाद जयहिंद का.

शहजाद जयहिंद ने कुछ दिनों पहले कांग्रेस के परिवारवाद पर सवाल उठाया था, राहुल गाँधी पर उंगली उठायी थी, उन्हें पार्टी से बाहर निकालने में एक मिनट की भी देर नहीं की गयी.

अब सुप्रीम कोर्ट में कलह चल रही है, चार जजों ने सुप्रीम कोर्ट के प्रधान न्यायाधीश पर उंगली उठायी है तो कांग्रेस पार्टी ने उसका स्वागत किया है. अब कांग्रेस पार्टी को लोकतंत्र खतरे में दिख रहा है.

कांग्रेस की दोगली राजनीति देखकर शहजाद जयहिन्द ने ट्वीट किया - आज सुप्रीम कोर्ट के जज मीडिया में आकर बगावत कर रहे हैं तो आप स्वागत कर रहे हो, जब मैंने इलेक्शन रिगिंग की बात की, मैंने पार्टी को संकट में बता दिया तो आप लोगों ने कहा कि - मीडिया में बोलकर मर्यादा भंग कर दी तुमने.
फेसबुक, WhatsApp, ट्विटर पर शेयर करें

India

Politics

Post A Comment:

0 comments: