आप की अदालत में बोले कुमार विश्वास, मेरे लहज़े में जी-हुज़ूर न था, इससे ज़्यादा मेरा कसूर न था

kumar-vishwas-slams-arvind-kejriwal-in-aap-ki-adalat-for-cheating

नई दिल्ली: कुमार विश्वास अब अरविन्द केजरीवाल के खिलाफ खुलकर उतर आये हैं. राज्य सभा के लिए कुमार विश्वास सबसे योग्य उम्मीदवार थे लेकिन केजरीवाल ने उन पर पार्टी द्रोह का आरोप लगाकर उन्हें किनारे कर दिया और कांग्रेस के पूर्व अमीर नेताओं को राज्य सभा का टिकट दे दिया, कुछ लोग उनपर 50 करोड़ रुपये में टिकट बेचने का आरोप लगा रहे हैं.

आज कुमार विश्वास आप की अदालत में आ रहे हैं. कुमार विश्वास आज केजरीवाल को जमकर धोने वाले हैं और उनकी असलियत देश भर में पहुँचने वाली है. वैसे कुमार विश्वास ने ट्विटर पर एक ट्वीट करके अपने साथ हुई चीटिंग के कारण को बयान किया.

उन्होंने कहा - मेरे लहज़े में जी-हुज़ूर न था, इससे ज़्यादा मेरा कसूर न था. कुमार विश्वास का कहने का मतलब है कि मैं केजरीवाल को जी-हुजूर नहीं कहता था, इसीलिए मुझे पार्टी से किनारे कर दिया गया. आज रात में 10 बजे आप की अदालत कार्यक्रम में कुमार विश्वास रजत शर्मा के सभी सवालों के जवाब देंगे.
फेसबुक, WhatsApp, ट्विटर पर शेयर करें

Delhi

Politics

Post A Comment:

0 comments: