भारत और पाकिस्तान के बीच हुए NSA लेवल की बातचीत, भारत ने किया कन्फर्म, पढ़ें पूरी खबर

india-pakistan-nsa-level-talk-done-on-december-27-in-thailand

नई दिल्ली: पिछले महीनें 27 दिसम्बर को भारत और पाकिस्तान के बीच NSA लेवल की बातचीत हुई थी, यह मीटिंग भारत पाकिस्तान में नहीं बल्कि थाईलैंड में हुई थी. मीडिया बवाल ना मचा दे इसलिए इस मुलाक़ात को छुपाया गया लेकिन आज विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने खुद इस बार की जानकारी दी और यह भी कहा कि आगे भी दोनों देशों की भलाई के लिए बिना किसी को सूचना दिए ऐसी मीटिंग की जाएगी.

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि दो तीन दिन पहले से मीडिया में इस मुलाक़ात की ख़बरें आने लगी थीं लेकिन इसकी आधिकारिक जानकारी नहीं दी गयी. आज रवीश कुमार ने बताया कि भारत के NSA अजीत डोभाल और पाकिस्तान के NSA नसीर खान जांजुआ के बीच 27 जनवरी को थाईलैंड में सीक्रेट मीटिंग हुई थी.

उन्होंने बताया कि दोनों देशों के बीच आतंकवाद पर बातचीत हुई थी, भारत ने कहा कि पाकिस्तान को अपने क्षेत्र में आतंकवाद और सीमा पार से घुसपैठ पर रोक लगानी चाहिए.

रवीश कुमार ने कहा कि भारत और पाकिस्तान के बीच में आतंकवाद पर बातचीत होती रहती है, अगर जरूरत पड़ी तो DGMO और BSF लेवल पर भी बातचीत होगी.
फेसबुक, WhatsApp, ट्विटर पर शेयर करें

India

Politics

Post A Comment:

0 comments: