दुश्मनों पर कहर बरसाने के लिए भारत की तीनों महिला फाइटर प्लेन पायलट तैयार, पूरी हुई ट्रेनिंग

Ministry of Women & Child Development, Government of India, will be felicitating women who are first in their respective fields & communities. IAF Women Fighter Pilots Fg Offr Bhawana , Fg Offr Avani & Fg Offr Mohana will be felicitated during the ceremony.
india-first-iaf-women-fighter-plane-pilots-bhawana-avai-and-mohana

नई दिल्ली: भारत के लिए गर्व की बात है क्योंकि फाइटर प्लेन उड़ाने वाली भारत की तीनों महिला पायलट्स की ट्रेनिंग पूरी हो चुकी है और ये तीनों किसी भी वक्त दुश्मनों पर कहर बनकर टूटने को तैयार हैं.

भारतीय वायु सेना में पिछले 6 महीनों से फ़्लाइंग ऑफिसर भावना, अवनी और मोहना की ट्रेनिंग हो रही थी, तीनों पायलट्स फाइटर प्लेन उड़ाने की कला, दुश्मनों पर बम और मिसाइल से हमला करने की कला सीख रही थीं. 19 जनवरी को तीनों की ट्रेनिंग पूरी हो गयी. 

कल इन तीनों महिला अफसरों का केंद्रीय महिला कल्याण मंत्री मेनका गाँधी ने स्वागत और सम्मान किया. इनके स्वागत के लिए दिल्ली में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें सभी क्षेत्रों में भारत का नाम रोशन करने वाली महिलाओं ने हिस्सा लिया और उन्हें केंद्रीय मंत्री मेनका गाँधी, हरसिमरत कौन बादल और अनुप्रिया पटेल ने स्वागत किया.
फेसबुक, WhatsApp, ट्विटर पर शेयर करें

India

Politics

Post A Comment:

0 comments: