फैक्ट्री में आग से मरने वालों को केजरीवाल ने किया सिर्फ 5 लाख का ऐलान, कभी देते थे करोड़ों

Bawana Fire news in Hindi Delhi CM Arvind Kejriwal ne mritakon ko 5 lakh aur ghaylon ko 1 lakh dene ka kiya ailan
cm-arvind-kejriwal-announced-rs-5-lakh-relief-dead-in-bawana-fire

दिल्ली: पूर्व में आपने देखा होगा कि जब दिल्ली में कोई किसान मरता था, कोई जवान मरता था तो केजरीवाल उसे एक करोड़ रुपये देने की घोषणा करते थे ताकि किसानों और जवानों में आम आदमी पार्टी के प्रति अच्छा सन्देश जाय और उन्हें पूरे देश के किसान और जवान वोट दें, लेकिन अब केजरीवाल असली रंग में आ गए हैं.

कल दिल्ली के बवाना में अवैध पटाखा फैक्ट्री में आग लगने से 17 लोगों की मौत हो गयी, करीब 23 लोग लापता हैं और उनके भी फैक्ट्री में जलकर भष्म होने की आशंका है लेकिन केजरीवाल ने मृतकों के लिए सिर्फ पांच लाख रुपये की सहायता राशि का ऐलान किया है.

मृतकों के अलावा हादसे में घायल होने वालों को 1-1 लाख रुपये की सहायता राशि देने का ऐलान किया गया है. मृतकों में 10 महिलाएं हैं जबकि 7 पुरुष हैं, कई लोग घायल हैं और 23 लोग लापता हैं.

पता चला है कि यह फैक्ट्री हाल ही में खुली थी, यहाँ पर गैरकानूनी तरीके से चाइनीज पटाखों को पैक करने का काम होता था, यहाँ पर मृतकों की संख्या ज्यादा हो सकती है, 23 लोग लापता है लेकिन दिल्ली पुलिस ने मृतकों की संख्या सिर्फ 17 बतायी है. 
फेसबुक, WhatsApp, ट्विटर पर शेयर करें

Delhi

Post A Comment:

0 comments: