साक्षी मलिक ने किया कमाल, कॉमनवेल्थ गेम्स 2018 के लिए किया क्वालीफाई

shakshi-malik-qualify-for-commonwealth-games-2018-hindi-news

लखनऊ: भारतीय रेस्टलर और ओलंपिक मेडल विजेता साक्षी मलिक ने एक बार फिर से कमाल करते हुए 2018 कॉमनवेल्थ गेम्स के लिए क्वालीफाई कर लिया है. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि अगला कॉमनवेल्थ गेम्स 2018 में ऑस्ट्रेलिया के गोल्ड कोस्ट शहर में अप्रैल 4-15 तक खेला जाएगा.

साक्षी मलिक ने आज लखनऊ में हुए क्वालीफाइंग मैच को जीतकर कॉमनवेल्थ गेम्स में जाने का रास्ता साफ कर लिया, साथ ही सीनियर एशियन रेस्टलिंग चैम्पियनशिप, कजाख्स्तान के लिए भी क्वालीफाई कर लिया है.

साक्षी मलिक के अल्वा विनेश फोगट (50 kg), पूजा ढांडा (57Kg), बबिता कुमारी (54 kg), दिव्या करण (68Kg) और किरण (76Kg) ने भी टूर्नामेंट के लिए क्वालीफाई किया है.

इन लोगों के अलावा ओलंपिक पदक विजेता सुशील कुमार ने भी 74 किलो भार वर्ग में जितेंदर कुमार को हराकर कॉमनवेल्थ गेम्स के लिए क्वालीफाई किया.
फेसबुक, WhatsApp, ट्विटर पर शेयर करें

India

Sports

Post A Comment:

0 comments: