ओवैसी के 3 तलाक के समर्थक में पड़े सिर्फ 4 वोट, पास हुआ मोदी सरकार का बिल, मुस्लिम महिलाएं खुश

modi-sarkar-triple-talaq-bill-passed-in-loksabha-muslim-women-happy

नई दिल्ली: आज मुस्लिम महिलाओं के लिए खुशखबरी है क्योंकि मोदी सरकार ने आज ही तीन तलाक बिल लोकसभा में पेश किया और आज ही बिल बहुमत के साथ पास हो गया, AIMIM के सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने बिल को रोकने की बहुत कोशिश की, बिल के खिलाफ लम्बा चौड़ा भाषण दिया और कई खामियां गिनाई लेकिन उनकी कोई भी चाल कामयाब नहीं हुई और अंततः बिल पास ही हो गया.

आपको बता दें कि कांग्रेस पार्टी ने भी बिल को सीधे पास होने से रोकने के लिए इसे स्टैंडिंग कमेटी के पास भेजने की अपील की ताकि बिल कुछ महीनें और रुक जाए लेकिन मोदी सरकार ने उसकी बात नहीं मानी और वोटिंग कराने का आग्रह किया, वोटिंग में बिल के समर्थन में 244 वोट पड़े जबकि ओवैसी के सुझाए संशोधन के समर्थन में सिर्फ 4 वोट पड़े. इस तरह से ओवैस की बात को खारिज करते हुए बिल को लोकसभा में पास कर दिया गया.

अब यह बिल राज्य सभा में जाएगा, वहां पर बिल अटक सकता है क्योंकि कांग्रेस पार्टी और उसके समर्थकों का वहां पर बहुमत है, अगर कांग्रेस ने समर्थन दे दिया तो यह बिल राज्य सभा से भी पास हो जाएगा और कानून अस्तित्व में आ जाएगा.
फेसबुक, WhatsApp, ट्विटर पर शेयर करें

India

Politics

Post A Comment:

0 comments: