8271 जगह AAP की जमानत जब्त करवाकर केजरीवाल ने चुनाव आयोग का कराया 8.27 करोड़ रुपये का फायदा

aap-lost-deposit-at-8271-places-rs-8-27-crore-benefit-for-eci-india

चुनावों में चुनाव आयोग का सिर्फ पैसा खर्च नहीं होता बल्कि फायदा भी होता है, हर उम्मीदवार नॉमिनेशन के समय सिक्यूरिटी डिपोजिट जमा करता है, लोकसभा चुनाव के लिए 25 हजार रुपये जबकि विधानसभा चुनाव के 10 हजार रुपये पहले जमा करना पड़ता है, SC/ST को 5000 रुपये जमा करना पड़ता है. जो भी उम्मीदवार कुल डाले गए वोटों का 1/6 भाग वोट हासिल नहीं कर पाता उसकी जमानत जब्त हो जाती है. अगर 100 वोट हैं तो 16-17 वोट पाना जरूरी है.

उत्तर प्रदेश निकाय चुनावों में 20 हजार से भी अधिक लोगों की जमानत जब्त हुई है जिसकी वजह से चुनाव आयोग का सैकड़ों करोड़ रुपये का फायदा हुआ है. सबसे ज्यादा फायदा अरविन्द केजरीवाल ने कराया है. AAP उम्मीदवारों की करीब 8271 जगह पर जमानत जब्त हुई है जिसकी वजह से चुनाव आयोग को करीब 8.27 करोड़ रुपये का फायदा हुआ है.

8271 सीटों पर जमानत जब्त होने के बाद भी आम आदमी पार्टी जीत का जश्न मना रही है जिसे देखकर दिल्ली के विधायक कपिल मिश्रा ने केजरीवाल पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि यूपी में आप की धुनाई हो गयी फिर भी जश्न मनाया जा रहा है.

फेसबुक, WhatsApp, ट्विटर पर शेयर करें

States

Uttar Pradesh

Post A Comment:

0 comments: