BJP नेता और समर्थक याद कर लें वन्दे मातरम, वरना मीडिया वाले बना रहे हैं ये प्लान, पढ़ें

Unknown Author:
vande-matram-hindi-lyrics-bjp-leader-should-cram-before-insult

नई दिल्ली: देश में वन्दे मातरम् को लेकर आये दिन कोई न कोई बयान भाजपा नेताओं के आते रहते हैं। कोई नेता कहता है कि सिनेमा घरों में पहले वन्दे मातरम गाना चाहिए उसके बाद फिल्म देखनी चाहिए, कोई कहता है कि स्कूलों में पढने से पहले वन्दे मातरम गाना चाहिए, कोई कहता है कि ऑफिस में काम शुरू करने से पहले वन्दे मातरम गाना चाहिए.

वन्दे मातरम गाना बहुत अच्छी बात है, इससे ना सिर्फ देशभक्ति बढ़ेगी, गाने से ख़ुशी भी मिलेगी लेकिन क्योंकि बीजेपी नेता इसकी मांग करते हैं इसलिए उन्हें वन्दे मातरम जरूर याद होना चाहिए, अगर किसी दिन किसी मीडिया ने कैमरे के सामने किसी नेता को वन्दे मातरम गाने को बोल दिया और वे ना गा पाए तो ना सिर्फ उस नेता की इन्सल्ट होती, पूरी पार्टी बदनाम हो जाएगी. मीडिया वाले बीजेपी और उनके नेताओं की छवि को नुकसान पहुंचाने के लिए इसकी प्लानिंग भी कर रहे हैं इसलिए बीजेपी नेता पहले ही सावधान हो जाएं.

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि 100 फ़ीसदी बीजेपी नेताओं में से सिर्फ 1-2 फ़ीसदी लोगों को पूरा वन्दे मातरम आता होगा, इसलिए उनके लिए अच्छा यही है कि वन्दे मातरम याद कर लें, वैसे भी किसी काम की शुरुआत पहले अपने घर और खुद से की जाती है. 

बीजेपी नेता ही नहीं सभी देशवासियों को वन्दे मातरम आना चाहिए, सबको गाना चाहिए, इसलिए आप भी और सभी बीजेपी नेता वन्दे मातरम याद कर लें, नीचे हम पूरा लिरिक्स दे रहे हैं जिसे याद करने में आसानी होगी - 

Vande Matram Lyrics

वन्दे मातरम
सुजलां सुफलां मलयजशीतलाम्
शस्य श्यामलां मातरम .
शुभ्र ज्योत्स्न पुलकित यामिनीम
फुल्ल कुसुमित द्रुमदलशोभिनीम्,
सुहासिनीं सुमधुर भाषिणीम् .
सुखदां वरदां मातरम् .. वन्दे मातरम...

सप्त कोटि कन्ठ कलकल निनाद कराले
निसप्त कोटि भुजैध्रुत खरकरवाले
के बोले मा तुमी अबले
बहुबल धारिणीं नमामि तारिणीम्
रिपुदलवारिणीं मातरम् .. वन्दे मातरम...

तुमि विद्या तुमि धर्म, तुमि हृदि तुमि मर्म
त्वं हि प्राणाः शरीरे
बाहुते तुमि मा शक्ति,
हृदये तुमि मा भक्ति,
तोमारै प्रतिमा गडि मंदिरे मंदिरे .. वन्दे मातरम...

त्वं हि दुर्गा दशप्रहरणधारिणी
कमला कमलदल विहारिणी
वाणी विद्यादायिनी, नमामि त्वाम्
नमामि कमलां अमलां अतुलाम्
सुजलां सुफलां मातरम् .. वन्दे मातरम...

श्यामलां सरलां सुस्मितां भूषिताम्
धरणीं भरणीं मातरम् .. वन्दे मातरम... 
फेसबुक, WhatsApp, ट्विटर पर शेयर करें

India

Politics

Post A Comment:

0 comments: