बदमाशी के लिए यूपी पुलिस ने गधों को भी कर लिया गिरफ्तार, चार दिन तक चखाया हवालात का मजा

Unknown Author:
up-police-jalaun-arrested-donkeys-for-harming-trees-outside-jail

लखनऊ: योगी सरकार आने के बाद उत्तर प्रदेश पुलिस काफी सख्त हो गयी, योगी पर खुद आरोप लग रहे हैं ये पुलिस को एनकाउंटर करने के लिए प्रेरित करते हैं, खैर कोई कुछ भी कहे लेकिन प्रदेश की पुलिस किसी भी अपराधी को नहीं बख्श रही है, चाहे अपराधी इंसान हों या जानवर।

ताजा जानकारी के मुताबिक़ प्रदेश के जालौन जिले की पुलिस ने कई गधों को हिरासत में ले लिया और उन्हें कई दिन तक थाने में बंद कर दिया। पुलिस के मुताबिक इन गधों ने जिला जेल के बाहर लगे पेड़ों को नुकसान पहुँचाया था और इनके मालिक को चेतावनी भी दी गई थी लेकिन मालिक नहीं सुधरा जिसके बाद पुलिस के जवान सभी गधों को पकड़कर थाने ले आये। 

जानकारी के मुताबिक़ चार दिन तक ये गधे पुलिस हिरासत में रहे और गधों को थाने में ही रखा गया। बीते मंगलवार को इन गधों को छोड़ा गया। सोशल मीडिया पर थाने के बाहर दिख रहे गधों की तस्वीर वाइरल ही गई है जिसके बाद उत्तर प्रदेश पुलिस का मजाक बनाया जाने लगा है। लोग लिख रहे हैं खेतों को बर्बाद करने वाले नीलगाय को भी पकड़ो तो कोई लिख रहा है एनकाउंटर से बच गए बेचारे गधे.
फेसबुक, WhatsApp, ट्विटर पर शेयर करें

States

Uttar Pradesh

Post A Comment:

0 comments: