तजिंदर बग्गा को मिल रही है इतनी तेज 4G स्पीड, भारतीय डेटा कंपनियों को आ जाएगी शर्म

tajinder-bagga-using-4-data-at-103-mb-speed-in-taiwan-news

तजिंदर बग्गा इस वक्त ताइवान में हैं, वहां पर उन्हें इतनी तेज 4G डेटा स्पीड मिल रही है कि भारतीय डेटा कंपनियों को देखकर शर्म आ जाएगी, 4G स्पीड डेटा देने का वादा भारतीय कंपनियां भी करती हैं लेकिन 2MB से अधिक नहीं देतीं, कुछ स्थानों पर 10 MB तक स्पीड आती है, इससे आगे आज तक कोई भी डेटा कंपनी नहीं बढ़ पाई लेकिन विदेशों में लोग 100 MB का मजा ले रहे हैं.

भारतीय कंपनियां भी 100 MB तक स्पीड देने का वादा करती हैं लेकिन यह झूठा वादा होता है, अधिकतर कंपनियों का अभी तक 4G नेटवर्क का विस्तार ही नहीं हुआ है, एक दो जगह पर सुविधा देने के नाम पर सभी ग्राहकों से 4G डेटा का चार्ज वसूल रही हैं और करोड़ों लोगों को मूर्ख बना रही हैं लेकिन आज तजिंदर बग्गा ने विदेश में बैठे बैठे भारतीय डेटा कंपनियों की पोल खोल कर रख दी है.

airtel-broadband-plan
फेसबुक, WhatsApp, ट्विटर पर शेयर करें

Politics

Post A Comment:

0 comments: