Ease of Doing Business नहीं कांग्रेस Ease of Doing Corruption वाली पार्टी है: संबित पात्रा

sambit-patra-slams-rahul-gandhi-over-ease-of-doing-business-comment

वर्ल्ड बैंक के Ease of Doing Business इंडेक्स में भारत ने इस साल 30 अंकों की छलांग लगायी है, कांग्रेस ने भारत में इस लिस्ट में 142 पर छोड़ा था लेकिन मोदी सरकार ने भारत को 100वें नंबर पर ला दिया है, विश्व में भारत के प्रति भरोसा बढ़ा है, भारत में बिजनेस करना आसान हुआ है.

वैसे तो यह पूरे देश के लिए खुशखबरी है, देश के लिए गौरव की बात है क्योंकि एक ही साल में इतनी लम्बी छलांग आज तक किसी भी देश ने नहीं लगाई, कांग्रेस को भी इस खबर पर खुश होना चाहिए था और मोदी सरकार के आर्थिक सुधारों के कामों की तारीफ करनी चाहिए थी लेकिन इससे मोदी को लाभ मिलता इसलिए राहुल गाँधी ने अच्छी खबर का भी मजाक उड़ाया है.

राहुल गाँधी ने ट्वीट करके कहा - सबको मालूम Ease of Doing Business की हकीकत, लेकिन खुद को खुश रखने के लिए डॉ जेटली ये ख्याल अच्छा है.

राहुल गाँधी को बीजेपी नेता संबित पात्रा ने जवाब दिया, उन्होंने कहा कि जिन लोगों के लिए Ease of Doing Corruption महत्वपूर्ण था, उन्हें भला Ease of Doing Business क्या समझ आएगा.

sambit-patra-slams-rahul-gandhi
फेसबुक, WhatsApp, ट्विटर पर शेयर करें

India

Politics

Post A Comment:

0 comments: