26-11 मुंबई हमले की आज बरसी, बढ़ाई गयी सुरक्षा

Unknown Author:
mumbai-terrorist-attack-26-11-2008-barsi-today-news-in-hindi

मुंबई: 26 नवंबर 2008 को मुंबई में आज के ही दिन भारतीय इतिहास का सबसे भयानक आतंकवादी हमला हुआ था जिसमें पाकिस्तान के आतंकवादी संगठन लश्कर-ए-तैयबा के सदस्यों ने पूरे शहर में आतंक फैला दिया, इस हमले के सैकड़ों लोग मारे गए थे और हजारों लोग घायल हुए थे.  यह आतंकवादी हमला लोगों के जेहन में आज भी लोग उस हमले के बारे में सोचकर सिहर उठते हैं. आज हमने हमले की नौवीं बरसी है. पाकिस्तानी आतंकी फिर से मुंबई को अपना निशाना बना सकते हैं लेकिन पुलिस ने पूरे शहर में सुरक्षा मजबूत कर दी है.

पुलिस ने सभी क्षेत्रों में नाकेबंदी लगा दी, पुलिस को हर जंक्शन पर तैनात किया गया है। पुलिस के अनुसार यदि कोई संदिग्ध वाहन या व्यक्ति पाए जाते हैं तो वे तत्काल चेक किये जा रहें है.

आपको बता दें कि 26.11.2008 को लश्कर-ए-तैयबा के 10 आतंकवादी पाकिस्तान से समुद्र मार्ग के जरिये मुंबई आए और शहर में तीन जगह बमबारी कर दी, जो मिला उसे गोलियों से भून दिया गया।  इस हमले में 166 लोग मारे गए और 300 से ज्यादा घायल हुए।
फेसबुक, WhatsApp, ट्विटर पर शेयर करें

Maharashtra

States

Post A Comment:

0 comments: