हिन्दू आतंकवाद शब्द कांग्रेस की देन है जो उसनें बीजेपी के खिलाफ इस्तेमाल किया था: कमल हसन

kamal-hassan-take-u-turn-on-hindu-atankwad-will-return-donation

हिन्दू आतंकवाद के मुद्दे पर कमल हसन ने यू-टर्न ले लिया है, उन्होंने कहा है कि मैंने कभी भी हिन्दू आतंकवाद शब्द का नाम नहीं लिया, ये शब्द तो कांग्रेस की देन है, कांग्रेस ने इस शब्द को भारतीय जनता पार्टी के खिलाफ इस्तेमाल किया था, मैंने अपने मुंह से हिन्दू आतंकवाद शब्द निकाला ही नहीं, मैं अपने फैन को आतंक फैन कैसे कह सकता हूँ, मैंने उग्रवाद शब्द का इस्तेमाल किया था जिसपर मैं आज भी कायम हूँ लेकिन यह बात पूरी तरह से गलत है कि मैंने हिन्दू आतंकवाद शब्द का इस्तेमाल किया था.

कमल हसन ने यह भी कहा कि मैं राजनीतिक पार्टी गठन करने का इरादा छोड़ रहा हूँ इसलिए मैं उन लोगों को को चंदा वापस करने जा रहा हूँ जिन्होंने मुझे चंदे दिए थे, उन्होंने बताया कि मुझे अब तक 32 करोड़ रुपये मिल चुके हैं, मैं फिलहाल इतने पैसे के इस्तेमाल की व्यवस्था नहीं कर सकता हूँ इसलिए मैंने सभी लोगों को चंदे के पैसे वापस कर दूंगा। 

उन्होंने कहा - मैं यह भी साफ़ करना चाहता हूँ कि मैं अपने पैर वापस नहीं खींच रहा हूँ लेकिन मैं पहले अपने लिए बुनियादी सिद्धांत बनाना चाहता हूँ उसके बाद कोई कदम उठाऊंगा।

कमल हसन ने मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी का भी दौरा करना का फैसला किया है, वाराणसी में कमल हसन के खिलाफ FIR दर्ज की गयी है, उन्होंने कहा कि अगर लोग चाहते हैं कि मैंने वाराणसी आकर उनसे मिलूं तो मैं यह भी करूँगा, मैंने पहले भी हे राम की शूटिंग के वक्त वाराणसी में रहा हूँ.
फेसबुक, WhatsApp, ट्विटर पर शेयर करें

Entertainment

Politics

Post A Comment:

0 comments: