जेटली ने राहुल गाँधी को बताया अल्पज्ञान वाला नेशनल लीडर

vitta-mantri-arun-jaitley-told-rahul-gandhi-nasamajh-national-leader

राहुल गाँधी ने गुजरात चुनावों में GST को मुख्य मुद्दा बनाया हुआ है, हाल ही में उन्होंने एक रैली में GST को गब्बर सिंह टैक्स बताया था, उन्होंने यह भी कहा था कि कांग्रेस के लोग GST पर 18 फ़ीसदी का कैप लगाना चाहते थे लेकिन मोदी सरकार ने GST को 5 स्लैब में रखकर पांच तरह का टैक्स लगा दिया.

आज इसी बात का जवाब देते हुए वित्त मंत्री अरुण जेटली ने राहुल गाँधी को अल्पज्ञान का नेशनल लीडर बताया. उन्होंने कहा कि GST पर काफी लम्बे समय से चर्चा चल रही है, कांग्रेस शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों ने GST का समर्थन किया है, उन्होंने भी GST में 5 स्लैब का समर्थन किया है, इस पर संसद के दोनों सदनों यानी राज्य सभा और लोकसभा में बहस हुई है, राहुल गाँधी उस समय कहाँ थे.

अरुण जेटली ने कहा कि कांग्रेस के सभी नेताओं को पता है कि GST पर 18 फ़ीसदी का कैप क्यों नहीं लगाया गया, उनके नेताओं ने भी इसका समर्थन किया, कांग्रेस शासित राज्यों में भी यह बिल पास हुआ, ऐसा लगता है कि राहुल गाँधी को इस विषय में कोई ज्ञान नहीं है.
फेसबुक, WhatsApp, ट्विटर पर शेयर करें

India

Politics

Post A Comment:

0 comments: