पीएम नरेन्द्र मोदी ने वित्त मंत्री अरुण जेटली को अचानक मिलने के लिए बुलाया, बड़ा ऐलान संभव

pm-narendra-modi-and-finance-minister-arun-jaitley-meeting-in-pmo

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अचानक वित्त मंत्री अरुण जेटली को मिलने के लिए बुलाया है. बताया जा रहा है कि दोनों की पहले से मुलाक़ात तय नहीं थी, सरकार की आलोचना को देखकर दोनों ने मिलने का फैसला किया और हो सकता है कि सरकार जनता को राहत देने के लिए कोई बड़ा ऐलान करे. कल मोदी ने स्वयं कहा था कि हमारी सरकार संवेदनशील सरकार है, हम आलोचनाओं को भी स्वीकार करते हैं, हम हर किसी की सलाह सुनते हैं और उसके अनुसार काम करते हैं, उन्होंने माना था कि अर्थव्यवस्था की गति थोडा कम हुई है लेकिन हम फिर से अर्थव्यवस्था की रफ़्तार बढाने के प्रति क्षमतावान हैं.

दोनों की मुलाक़ात के बाद ऐसा कहा जा रहा है कि सरकार कोई बड़ा ऐलान कर सकती है, हो सकता है कि पेट्रोल पर एक्साइज ड्यूटी और घटाई जाय, यह भी हो सकता है कि फ़ूड आइटम्स पर GST की दर कम कर दी जाय क्योंकि जनता फ़ूड आइटम्स की मंहगी कीमतों से परेशान हैं, जैसे ही GST लागू हुआ है कंपनियों ने पैकेज्ड फ़ूड के दाम काफी बढ़ा दिए हैं, जनता मंहगाई से परेशान हो चुकी है. घी मंहगा, दही मंहगा, डालें मंहगी, नमकीन, बिस्किट मंहगा, हर चीज के दामों को बढ़ाकर जनता पर मंहगाई लाद दी गयी, अगर खाने पीने के सामानों को GST के नीचे वाले स्लैब में रखा जाता तो जनता को मंहगाई की मार ना झेलनी पड़ती.
फेसबुक, WhatsApp, ट्विटर पर शेयर करें

India

Politics

Post A Comment:

0 comments: