गरीबों को अनाज, बिजली, टॉयलेट और घर देना है तो पेट्रोल को मंहगा करना पड़ेगा ना: मंत्री अल्फोंस

union-minister-alphons-kannanthanam-told-petrol-kyon-manhga-hai

कुछ दिनों से मोदी विरोधी लोग पेट्रोल के दाम पर हाय तौबा मचा रखे हैं, कहा जा रहा है कि पेट्रोल की लागत सिर्फ 30 रुपये है जबकि मोदी सरकार 70-80 रुपये में बेच रही है. कुछ मीडिया ने भी इस मामले में हाय तौबा मचाई हुई है. आज ऐसे ही लोगों को केंद्रीय मंत्री अल्फोंस कन्ननथनम ने करारा जवाब दिया.

अल्फोंस कन्ननथनम ने कहा कि हमारी सरकार गरीबों की सरकार है, हमें पिछड़े लोगों की भलाई के लिए काम करना है, सभी घरों में 24 घंटे बिजली सुनिश्चित करनी है, गरीबों के लिए घर और टॉयलेट देना है, सस्ता अनाज देना है. इस सबमे बहुत पैसा खर्च होगा. यह पैसा कहाँ से आएगा. हम इस पैसे की व्यवस्था करने के लिए ऐसे लोगों से टैक्स ले रहे हैं जो अफोर्ड कर सकते हैं.

उन्होंने कहा कि पेट्रोल कौन खरीदता है जिसके पास कार होती है या मोटरसाइकिल होती है, इसका मतलब है कि वह भूखा नहीं मर रहा है. अगर कोई दे सकता है तो देना पड़ेगा. क्योंकि उनसे लेकर ही गरीबों को दिया जाएगा.
फेसबुक, WhatsApp, ट्विटर पर शेयर करें

India

Politics

Post A Comment:

0 comments: