केजरीवाल सरकार की बड़ी लापरवाही से हो गया कांड, नहर में गिरा कचरे का पहाड़, कई लोगों की बहकर मौत

kejriwal-sarkar-ki-laparwahi-kondli-canal-garbage-dump-many-killed

दिल्ली में केजरीवाल सरकार की लापरवाही से आज एक बड़ा कांड हो गया है. गाजीपुर इलाके में आज कोंडली नहर में कचरे का पहाड़ गिर पड़ा जिसकी वजह से नहर का पानी सड़क पर बहने लगा. देखते ही देखते सड़क नहर बन गयी और कई गाड़ियाँ पानी में बहकर नहर में जा गिरी. अब तक कई लोगों की मौत हो चुकी है, राहत और बचाव कार्य जारी है. NDRF की टीम मौके पर पहुँच गयी है.

जानकारी मिल रही है कि नहर कई गाड़ियाँ डूब गयी हैं. कई गाड़ियों को निकाल लिया गया है, एक महिला और एक पुरुष की लाश भी बरामद कर ली गयी है. कई लोगों के और डूबने की आशंका है.

जानकारी के लिए बता दें कि कचरे के इस पहाड़ की क्षमता 15 साल पहले ही ख़त्म हो चुकी थी लेकिन इसके बावजूद भी इसपर कचरे को फेंकने का काम जारी रहा. यहाँ पर इतनी गैस बन गयी जिसकी वजह से ब्लास्ट हो गया और कचरे का पहाड़ नाहर में गिर गया. देखते ही देखती नहर का पानी रुक गया और सड़क पर बहने लगा. रोड पर चल रही कारें अचानक बहने लगीं और नगर में जा गिरीं. स्थानीय लोगों की चौकसी की वजह से कई लोगों को निकाल लिया गया. पुलिस मौके पर पहुँच गयी है.
फेसबुक, WhatsApp, ट्विटर पर शेयर करें

Delhi

States

Post A Comment:

0 comments: