मोदी के लिए चीन में तैयार हो रहा भोजन, रसोइया बोला ‘किस्मतवाला हूँ जो मुझे मौका मिला’

food-preparing-for-pm-narendra-modi-in-china-tandoori-indian-rest

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जल्द ही चीन पहुँचने वाले हैं. चीन में उनके लिए भोजन तैयार हो रहा है. उनके लिए चीन के Xiamen का तंदूरी इंडियन रेस्तरां के रसोइया भोजन तैयार कर रहा है. ANI से बातचीत में रसोइये ने बताया कि मैं किस्मतवाला हूँ जो मुझे प्रधानमंत्री के लिए भोजन पकाने का मौका मिला है. उनके लिए शाकाहारी टेस्ट वाला खाना बनाया जा रहा है.
इससे पहले मोदी ने अपने चीन दौरे की जानकारी दी. उन्होंने कहा कि मैं 3-5 सितम्बर को चीन के Xiamen में 9वीं BRICS मीटिंग में शामिल होऊंगा.

उन्होंने कहा कि इसके पहले हमने गोवा में BRICS मीटिंग आयोजित की थी और अब चीन के Xiamen में 9वीं मीटिंग आयोजित हो रही है. हम गोवा में हुई चर्चा को आगे बढाने के लिए इकठ्ठे हो रहे हैं. मुझे आशा हैं कि वहां पर प्रोडक्टिव चर्चा होगी और सकारात्मक परिणाम आएँगे.
फेसबुक, WhatsApp, ट्विटर पर शेयर करें

International

Post A Comment:

0 comments: