हम किसी के दबाव में नहीं आएँगे, आतंकियों को फिर से म्यांमार में नहीं घुसने देंगे: आंग सान सू की

aung-san-suu-kye-said-myanmar-will-not-take-rohingya-muslims-back

म्यांमार की राजनेता आंग सान सू की ने खरा खरा बोल दिया है कि यूनाइटेड नेशन और अंतर्राष्ट्रीय देशों के दबाव के आगे म्यांमार नहीं झुकेगा और रोहिंग्या मुसलमानों को वापस म्यांमार में नहीं घुसने देगा क्योंकि रोहिंग्या मुसलमान म्यांमार में आतंकवाद फैला रहे हैं, इनके आतंकवादियों के साथ सम्बन्ध हैं और म्यांमार ने इन्हें आतंकवादी संगठन घोषित किया है.

उन्होंने कहा कि राखिने स्टेट को ये लोग इस्लामिक स्टेट घोषित करने की मांग कर रहे हैं जबकि वहां पर अन्य समुदाय के लोग भी रहते हैं. उन्होंने कहा कि म्यांमार ने रोहिंग्या मुसलमानों को संरक्षण दिया था लेकिन ये लोग म्यांमार पर ही आतंकवादी हमले करने शरू कर दिए, वहां पर इस्लामिक स्टेट की मांग करने लगे, क्या अन्य धर्मों के लोगों को राखिने में रहने का हक नहीं है.

उन्होंने कहा कि उन्होंने रोहिंग्या मामले पर बांग्लादेश के गृह मंत्री को चर्चा का न्योता दिया है. अगर कुछ लोग म्यांमार वापस आना चाहते हैं तो उनके लिए रिफ्यूजी वेरिफिकेशन की प्रक्रिया शुरू की जाएगी. लेकिन अगर ये लोग चाहते हैं कि हम इन्हें म्यांमार में इस्लामिक स्टेट देंगे तो यह इनकी गलती है.
फेसबुक, WhatsApp, ट्विटर पर शेयर करें

International

Post A Comment:

0 comments: