IT RAID: कांग्रेस नेता की आलमारी में ठूंस ठूंस कर भरे थे रुपये, बीजेपी ने पूछा 'कहाँ से आये ये'

Shahnawaz Hussain said the raid was conducted after proper probe conducted by the I-T department and on the basis of the evidences received against him
shahnawaz-hussain-ask-congress-to-tell-source-of-10-crore-it-raid

अपने 44 कांग्रेसी विधायकों को गुजरात से बैंगलोर भगाकर कांग्रेस बुरी तरह फंस गयी है क्योंकि जिस कांग्रेसी नेता डीके शिवकुमार के रिजोर्ट पर कांग्रेसी विधायक ठहरे हुए हैं, कल उनके 40 ठिकानों पर IT ने एक साथ रेड मार दी. उनके दिल्ली आवास से 7.5 करोड़ रुपये जबकि बैंगलोर आवास से 2.5 करोड़ रुपये जब्त किये गए हैं. कुल मिलाकर 10 करोड़ रुपये जब्त किये गए हैं.

कल जब कांग्रेस ने IT का विरोध करते हुए संसद में हंगामा किया तो बीजेपी नेता शाहनवाज हुसैन ने कांग्रेस से पूछा, कांग्रेसी नेता के यहाँ से बहुत सारा पैसा मिला है, पहले कांग्रेस यह बताये कि ये पैसे कहाँ से आये, उन्होंने कहा कि इनकम टैक्स ने जांच के बाद छापा मारा है, उनके खिलाफ पक्के सबूत थे और जब पक्की सूचना मिल गयी तो छापा मार दिया गया और 10 करोड़ रुपये जब्त कर लिए गए.

इस मामले में कांग्रेस का कहना है कि इनकम टैक्स ने डीके शिवकुमार के घर पर इसलिए छापा मारा क्योंकि उनके रिजोर्ट में हमारे विधायक ठहरे हुए हैं, कांग्रेस कुछ भी कहे लेकिन 10 करोड़ रुपये कहाँ से आये, इसका खुलासा तो करना ही पड़ेगा, कुल मिलाकार कांग्रेस बहुत बड़ी मुसीबत में फंस गयी है.
फेसबुक, WhatsApp, ट्विटर पर शेयर करें

India

Post A Comment:

0 comments: