जबरजस्त शायरी सुनाकर PM MODI ने कर दिया उप-राष्ट्रपति वेंकैया नायडू को खुश, लोग बोले, वाह वाह

pm-narendra-modi-speech-shayari-for-venkaiah-naidu-in-rajya-sabha

आज उप-राष्ट्रपति वेंकैया नायडू ने 13वें उप-राष्ट्रपति पद की शपथ लेने के बाद राज्य सभा की कुर्सी संभाल ली. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने उनका स्वागत और धन्यवाद किया और उनकी तारीफ में राज्य सभा में लम्बा चौड़ा भाषण दिया और अंत में उनके लिए एक शायरी सुनकर उन्हें खुश कर दिया.

मोदी ने सुनायी ये शायरी, लोग बोले वाह वाह

अमल करो ऐसा अमन में, जहाँ से गुजरें तुम्हारी नजरें उधर से तुम्हें सलाम आये.
(उसी को जोड़ता हुआ मैं कहना चाहूँगा)
अमल करो ऐसा सदन में, जहाँ से गुजरें तुम्हारी नजरें, वहां से तुम्हें सलाम आये.
आपको बहुत बहुत शुभकामनायें.

इससे पहले मोदी ने वेंकैया नायडू ने तारीफ करते हुए कहा कि वे पके पकाए खिलाडी हैं क्योंकि वे 40 वर्षों तक राज्य सभा के सदस्य रहे और हर चीज से वाकिफ हैं. ऐसा कम ही होता है जब कोई इतना अनुभवी नेता राज्य सभा का सभापति बनता है.

उन्होंने कहा कि हो सकता है कुछ लोगों को उन्हें कुर्सी पर देखना अजीब लगे क्योंकि वह कल तक आपके बीच बैठते थे लेकिन आज चेयर पर बैठे हैं. मोदी ने कहा कि वेंकैया नायडू एक किसान के बेटे हैं और नीचे से उठकर ऊपर आए हैं. मोदी ने बताया कि प्रधानमंत्री सड़क निर्माण की परियोजना वेंकैया नायडू ने ही बनायी थी और आज उस परियोजना का लाभ पूरे देश को मिल रहा है.
फेसबुक, WhatsApp, ट्विटर पर शेयर करें

India

Post A Comment:

0 comments: