मदरसा शिक्षा परिषद ने दिया सभी मदरसों को आदेश 'सब कोई फहराओ तिरंगा, सब कोई गाओ वन्दे मातरम'

madarsa-shiksha-parishad-order-to-unfurl-tiranga-sing-vande-matram

उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ की सरकार के आने का असर दिखने लगा है क्योंकि उत्तर प्रदेश में पहली बार मदरसा शिक्षा परिषद ने राज्य के सभी मदरसों को आदेश दिया है कि आने वाले 15 अगस्त को सभी मदरसों में तिरंगा भी फहराएं और राष्ट्रीय गीत वन्दे मातरम का गायें.

मदरसा शिक्षा परिषद् के आदेश की बीजेपी ने तारीफ की है. बीजेपी नेता सत्यपाल सिंह ने कहा कि यह शुरुआत बहुत अच्छी है और इससे देश के मुसलमानों को एक सीख मिलेगी. उन्होंने कहा कि वन्दे मातरम नारे ने देश की आजादी में बहुत बड़ी भूमिका निभाई थी इसलिए देश के सभी नागरिकों को आजादी का जश्न मनाते हुए वन्दे मातरम जरूर गाना चाहिए.

उन्होंने यह भी कहा कि यह गीत देश के लोगों को यूनाइट करता है और मन में जोश पैदा करता है. उन्होंने कहा कि मदरसा शिक्षा परिषद् को यह शुरुआत बहुत पहले ही कर देनी चाहिए थी लेकिन कोई बात नहीं क्योंकि देर आये दुरुस्त आए. उन्होने कहा कि यह शुरुआत देश के युवाओं में देशभक्ति का जज्बा पैदा करेगी.
फेसबुक, WhatsApp, ट्विटर पर शेयर करें

States

Uttar Pradesh

Post A Comment:

0 comments: