यौन शोषण मामले में बच नहीं पाए बाबा राम रहीम, नप गए

baba-ram-rahim-sadhvi-se-rape-mamle-me-doshi-karar-news

कहते हैं अदालत इन्साफ जरूर करती है. दोषी कितना भी बड़ा और ताकतवर हो लेकिन अदालत में अगर उसके खिलाफ सबूत हैं तो उसका बचना नामुमकिन हो जाता है. ऐसा ही मामला बाबा राम रहीम के के साथ हुआ है. आज वे 15 साल पहले साध्वी से रेप और यौन शोषण मामले में दोषी करार दिए गए और अब वे जेल पहुँचने वाले हैं.

आज तगड़ी सुरक्षा में बाबा राम रहीम पंचकूला की सीबीआई अदालत पहुंचे. जज ने उनके सामने फैसला पढ़ा और उन्हें दोषी करार दे दिया. फैसला सुनते वक्त बाबा राम रहीम हाथ जोड़कर खड़े रहे और भावुक हो गए क्योंकि उनकी के गलती से उनका साम्राज्य टूटने वाला है. उन्हें फैसले के बाद अम्बाला जेल ले जाया जा रहा है. 28 अगस्त को इस मामले की फिर से सुनवाई होगी और तय किया जाएगा कि बाबा राम रहीम को कितनी सजा मिले.

इससे पहले आज हरियाण के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने डेरा प्रेमियों को सन्देश दिया. खट्टर न कहा कि आज डेरा प्रमुख राम रहीम की पेशी को लेकर हमें पूरे हरियाणा में सुरक्षा व्यवस्था मजबूत की है. हम अदालत का फैसला लागू करेंगे. निर्णय आने के बाद जो भी परिस्थितियां पैदा होंगी हम उनसे जरूर निपटेंगे. हमने हर संभव तैयारी कर ली है. मैं प्रदेशवासियों और खासकर डेरा प्रेमियों से अपील करता हूँ कि शान्ति और सौहार्द कायम रखें.
फेसबुक, WhatsApp, ट्विटर पर शेयर करें

Haryana

States

Post A Comment:

0 comments: