आज होगा राम रहीम की सजा का ऐलान, रोहतक के IGP बोले, कोई नजदीक गया तो मार देंगे गोली

baba-ram-rahim-ki-saja-rohtak-ipg-will-give-shoot-at-sight-order

एक साध्वी के यौन शोषण मामले में दोषी पाए गए बाबा राम रहीम की सजा का आज रोहतक में ऐलान होगा. इसे देखते हुए रोहतक को किले में तब्दील कर दिया गया है. बाबा राम रहीम इस वक्त सुनारिया जेल में बंद हैं. जेल के आस पास काफी मजबूत सुरक्षा बनाई गयी है.

बाबा राम रहीम के समर्थकों को रोहतक के IGP ने कड़ा सन्देश दिया है. उन्होंने कहा कि अगर कोई अंजान व्यक्ति हाई सिक्यूरिटी सुनारिया जेल कॉम्लेक्स के पास गया तो उसे Shoot at Sight यानी तुरंत गोली मार दी जाएगी.
rohtak-igp-shoot-at-sight-order

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि 26 अगस्त को बाबा राम रहीम को दोषी करार दिए जाने के बाद प्रदेश के पंचकूला और सिरसा में हिंसा हुई थी जिसमें भीड़ को कण्ट्रोल करने के लिए बाबा राम रहीम के 36 समर्थकों को गोली मार दी गयी थी. अगर आज रोहतक में भी हिंसा हुई तो यहाँ भी लोग मारे जाएंगे.
फेसबुक, WhatsApp, ट्विटर पर शेयर करें

Post A Comment:

0 comments: