बवाना में AAP की जीत पर बोले कपिल मिश्रा ‘मैं केजरीवाल के घोटाले को घर घर नहीं पहुंचा पाया’

aap-ram-chander-win-bawana-by-poll-kapil-mishra-accept-mistake

बवाना उपचुनाव में आम आदमी पार्टी की बम्पर जीत हुई है जबकि बीजेपी दूसरे स्थान पर रही. आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार राम चंदर को 56178 वोट मिले जबकि बीजेपी के वेद प्रकाश को 34501 वोट मिले. कांग्रेस के सुरेन्द्र कुमार को 30758 वोट मिले.

देखा जाए तो आप ने बीजेपी को करीब 21677 वोटों से हराया जो कि एक बड़ी जीत मानी जाएगी. आपको बता दें कि बीजेपी के वेद प्रकाश ही पहले बवाना के विधायक थे लेकिन उस समय वे आम आदमी पार्टी में थे. उन्होंने मार्च महीनें में आप से इस्तीफ़ा देकर बीजेपी का दामन थाम लिया था. वेद प्रकाश के इस्तीफ़ा देने के बाद यह सीट खाली हो गयी थी जिसके लिए 23 अगस्त को चुनाव हुए थे. वेद प्रकाश बीजेपी में शामिल होकर बीजेपी के टिकट पर फिर से चुनाव लड़े लेकिन जनता उनके इस्तीफ़ा देने से नाराज थी इसलिए बीजेपी की तरफ से चुनाव लड़ने के बाद भी उन्हें बड़ी हार मिली.

aap-win-bawana-bypoll-news-in-hindi

आप की जीत पर कपिल मिश्रा ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल को बधाई दी लेकिन यह भी कहा कि आप की जीत मेरी गलती की वजह से हुई है क्योंकि मैं आपके घोटालों को घर घर तक नहीं पहुंचा पाया. लेकिन मेरी भ्रष्टाचार के खिलाफ जंग जारी रहेगी.

kapil-mishra-news-in-hindi
फेसबुक, WhatsApp, ट्विटर पर शेयर करें

Delhi

Post A Comment:

0 comments: