राष्ट्रपति चुनाव 2017: जानिये, किस राज्य के विधायकों का वोट सबसे मंहगा, किसका सबसे सस्ता

president-election-2017-how-to-calculate-mla-and-mps-states-votes
आज भारत के 14वें राष्ट्रपति का चुनाव हो रहा है, सत्ता पक्ष की तरफ से रामनाथ कोविंद जबकि विपक्ष की तरफ से मीरा कुमार मैदान में हैं, इस चुनाव में सभी राज्यों के 4120 विधायक और राज्य सभा और लोकसभा के 776 सांसद भी वोट डालेंगे. मतलब कुल मिलाकर 4896 लोग वोट डाल सकेंगे.

राष्ट्रपति का चुनाव राज्य के विधायक और लोकसभा और राज्य सभा के सांसद मिलकर करते हैं, राज्य सभा और लोकसभा के सदस्यों के वोटों की कीमत एक समान होती है लेकिन राज्य के विधायकों के वोटों की कीमत अलग अलग होती है, मतलब राज्य के विधायकों के वोटों की कीमत वहां की जनसँख्या और सीटों की संख्या पर  निर्भर करती है.

भारत में कुल 31 राज्य हैं और सभी राज्यों के विधायकों के वोटों की कीमत अलग अलग है, इस मामले में उत्तर प्रदेश नंबर एक पर है, मतलब वहां के विधायक राष्ट्रपति चुनाव में वोट के मामले में सबसे अमीर हैं, एक विधायक का वोट 208 वोटों के बराबर है, दूसरे और तीसरे नंबर पर तमिलनाडु और झारखण्ड हैं जबकि चौथे नंबर पर महाराष्ट्र है. वोटों की कीमत के मामले में सबसे नीचे सिक्किम है जहाँ के एक विधायक के वोटों की कीमत सिर्फ 7 है. नीचे फोटो में सभी राज्यों के विधायकों के वोटों की कीमत दिखाई गयी है.
value-of-mla-votes-in-each-state
कैसे पता करते हैं विधायकों के वोटों की कीमत
विधायकों के वोटों की कीमत जानने के लिए सीटों की कुल संख्या को 1000 से गुणा यानी मल्टीप्लाई कर देते हैं और जो संख्या आती है उसे उस राज्य की जनसँख्या से भाग दे देते हैं मतलब डिवाइड का देते हैं.

मान लीजिये 1971 में आंध्र प्रदेश की कुल जनसख्या 2,78,00,586 थी और कुल 175 विधानसभा सीटें हैं. तो विधायकों के वोटों की कीमत इस तरह से जानेंगे - 
2,78,00,586/175*1000 = 159, मतलब एक विधायक के वोटों की कीमत है 159.

नीचे फोटो में वर्ष 1971 की जनसंख्या के हिसाब से सभी सज्यों के विधायकों के वोटों की कीमत बतायी गयी है. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि राष्ट्रपति चुनाव में अभी भी जनसँख्या 1971 सेंसस की ही मानी जाती है जो अपने आप में आश्चर्यजनक है.
prasident-election-2017-total-state-votes
वोटों के मामले में विधायकों से भी अमीर हैं सांसद

वोटों की कीमत के मामले में उत्तर प्रदेश के विधायक भले ही सभी राज्यों से अमीर हों लेकिन सांसदों के वोटों की कीमत उनसे कई गुना अधिक है. हर एक सांसद के वोट की कीमत 708 है. लोकसभा और राज्य सभा को मिलाकर कुल 776 सांसद हैं और सभी सांसदों के वोटों को मिलाकर 5,49,408 वोट हैं (776×708 = 5,49,408).
सभी राज्यों के विधायकों के वोटों की कीमत 5,49,495 है, इस तरह से सांसदों और विधायकों के कुल वोटों की कुल कीमत 10,98,903 (5,49,495 + 5,49,408 = 10,98,903) है.
president-election-2017-total-votes-of-mla-and-mps

फेसबुक, WhatsApp, ट्विटर पर शेयर करें

India

Politics

States

Post A Comment:

0 comments: